आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को वजीरपुर का दौरा कर बेघर हुए झुग्गीवासियों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़ी बेरहमी से इन झुग्गियों पर बुल्डोजर चलाकर सैकड़ों लोगों को सड़क पर ला दिया है। जिस तरह भजापा दिल्ली से बिहारियों को भगा रही है, उसी तरह भाजपा को बिहार से बिहारी भगाएंगे। मैं संसद सत्र में बेघर हुए इन पूर्वांचली भाइयों के हक की आवाज को उठाउंगा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा पूर्वांचली लोगों से वोट की भीख मांग रही है और दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वांचली लोगों को बेघर कर रही है। हम बिहार में जाकर भाजपा को एक्सपोज करेंगे और इनकी सच्चाई बिहार की जनता के सामने रखेंगे।
“आप” सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गरीबों की झुग्गियां उजाड़ कर उनको बेघर कर रही हैं और अपने रहने के लिए माया महल तैयार करवा रही हैं। उन्होंने अपने रहने के लिए दो बंगले अलॉट करवाएं हैं, जिसमें सारे एशो-आराम की सुविधाएं होंगी। माया महल में मुख्यमंत्री के रहने की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन झुग्गियों में सालों से रह रहे सैकड़ों लोगों की सुविधाओं की अनदेखी कर दी गई।
संजय सिंह ने कहा क चुनाव के दौरान भाजपा के कई बड़े-बड़े नेताओं ने इन झुग्गियों में आकर रात्रि प्रवास किया था। उस दौरान इन गरीब लोगों से इन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे। जहां झुग्गी वहां मकान देने का कार्ड तक दिया था। इसके बाद भी इनकी झुग्गियां उजाड़ दी गईं। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री रोज कहती हैं कि कहीं कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जा रही है। उनको वजीरपुर आकर इन झुग्गियों को देखना चाहिए कि यह गरीब लोग किस बेबसी में रहने के लिए मजबूर हैं। इन लोगों की आजीविका यहीं आसपास थी, इनके बच्चे भी यहीं आसपास के स्कूलों में पढ़ते थे, अब ये क्या करेंगे?
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहे हैं। जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब अरविंद केजरीवाल ने एक भी झुग्गी नहीं तोड़ने दी। विपक्ष में रहते हुए भी आम आदमी पार्टी झुग्गियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। झुग्गीवासियों को जहां कानूनी मदद की जरूरत होगी, हम जरूर मुहैया कराएंगे। झुग्गीवासियों के हक की लड़ाई सड़क और न्यायालय से लेकर सदन तक लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा भी में उठाएगी। संसद में भी हम इस मुद्दे को उठाएंगे। ‘‘आप’’ गरीबों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी।
संजय सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को चेताया था कि भाजपा से सतर्क रहना। अगर गलती से भी भाजपा की सरकार बन गई तो झुग्गियां तोड़ देगी। आज अरविंद केजरीवाल की बातें सच साबित हो रही हैं। चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा “जहां झुग्गी, वहां मकान” देने का वादा झूठा था। भाजपा का यही चाल-चरित्र है। जबकि भाजपा सरकार को इन झुग्गीवासियों का पुनर्वास करना चाहिए था। कानून के मुताबिक, जब भी कोई झुग्गी तोड़ी जाएगी, पहले सर्वे किया जाएगा, फिर मकान दिए जाएंगे और उसके बाद ही झुग्गियों को तोड़ा जाएगा। लेकिन इस सरकार ने न केवल मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि झुग्गियों को इस तरह तोड़कर कानून का भी उल्लंघन किया है।
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत सांसदों और विधायकों ने इन झुग्गियों में रात्रि प्रवास किया था। उस वक्त भी आम आदमी पार्टी ने इन झुग्गीवालों को आगाह किया था कि भाजपा के नेता रात्रि प्रवास करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि झुग्गियां देखने आ रहे हैं। अगर भाजपा चुनाव जीत गई, तो ये लोग झुग्गियों को तुड़वा देंगे। उन्होंने कहा कि झुग्गीवासियों ने भाजपा के वादों पर भरोसा किया और सोचा कि शायद वे सच बोल रहे हैं कि “जहां झुग्गी, वहां मकान” बनाकर देंगे। इसलिए उन्होंने भाजपा को वोट देकर उसकी सरकार बनवा दी। अब उन्हीं लोगों को भाजपा की सरकार बेघर कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोग अपने लिए पहले मकान मांग रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार पहले मकान बनाकर दे, इसके बाद उनकी झुग्गियां तोड़े, लेकिन बिना मकान दिए ही भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली के कई इलाकों में झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। वजीरपुर, ओखला, बारापुला के मद्रासी कैंप, एंर्ड्यूजगंज की झुग्गियों पर भी भाजपा सरकार ने बुल्डोजर की कार्रवाई की। बवाना रोहिणी सेक्टर-22 में 300 झुग्गियों को पहले जला दिया गया और फिर झुग्गियों को पूरी तरह साफ कर दिया गया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रोज झूठ बोलती हैं कि उनकी सरकार एक भी झुग्गी नहीं टूटने देगी, लेकिन हकीकत में रोज सैकड़ों झुग्गियां खुलेआम तोड़ी जा रही हैं। मुख्यमंत्री रोज झूठ बोल रही हैं और गरीबों को ठगा जा रहा है? यह कैसा मजाक है। झुग्गीवासियों की छोटी-छोटी आजीविका है। उनकी दुकानों को भी तोड़ दिया गया। सरकार ने न तो इन लोगों को रोजगार दिया और न ही उनकी आजीविका का कोई वैकल्पिक इंतजाम किया। दिल्ली में गरीबों का रोजगार और सिर से छत दोनों छीने जा रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलर वाला बाग में बने फ्लैट्स का दौरा कर वादा किया था कि पहले सभी झुग्गीवासियों को जहां झुग्गी वहां मकान दिए जाएंगे। इसके बाद झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। लेकिन अब खुल्लम-खुल्ला झूठ बोला जा रहा है और सबसे गरीब लोगों को धोखा दिया जा रहा है।