आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने उत्तर प्रदेश में शराब की एक बोतल पर एक फ्री मिलने पर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री देना बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है, तो फिर भाजपा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पर कब रेड करेगी? योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री बांटी जा रही है। शराब की दुकानों पर मारामारी हो रही है। भाजपा के नेता जबाव दें कि क्या शराब की एक के साथ एक बोतल फ्री देकर योगी सरकार उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के लोगों को शराबी बनाना चाहती है? क्या योगी जी ने यह निर्णय भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से लिया हैं? अगर नहीं, तो भाजपा के नेता इसका विरोध करने कब सड़क पर उतरेंगे?
‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के नोएडा, मेरठ, मुजफ्फर नगर समेत अलग-अलग शहरों में शराब की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। शराब खरीदने को लेकर लोगों में मारा-मारी मची हुई है, भगदड़ मच रही है। क्योंकि शराब की एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री मिल रही है। योगी जी की सरकार एक शराब की बोतल पर दूसरी बोतल फ्री दे रही है। हमने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखा कि शराब लेने के लिए लोग एक-दूसरे के उपर चढ़ रहे हैं। लोग फ्री शराब की बोतल लेने के लिए भाग-भाग कर दुकानों में घुस रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि भाजपा से पूछना चाहती हूं कि क्या भाजपा उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के लोगों को शराबी बनाना चाहती है? भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से भी पूछना चाहती हूं कि क्या योगी जी बाय वन गेट वन फ्री (शराब की एक बोतल पर दूसरी बोतल मुफ्त) देना केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के साथ कर रहे हैं? उन्होंने पूछा कि अगर योगी जी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से बाय वन गेट वन फ्री नहीं दे रही है तो क्या भाजपा इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध करेगी? उन्होंने यह भी सवाल किया कि भाजपा ने तो कहा था कि एक बोतल पर एक बोतल फ्री देने का मतलब भ्रष्टाचार है। उसका मतलब है कि कोई बहुत बड़ी धांधली हुई है। ऐसे में भाजपा को बताना चाहिए कि कब योगी जी के ऑफिस में सीबीआई और ईडी की रेड पड़ेगी?