आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से गुरुवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा। इस दौरान उनके बीच देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर लंबी चर्चा हुई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पक्ष या विपक्ष के उम्मीदवार नहीं हैं, बल्कि पूरे देश के उम्मीदवार हैं। हम उन्हें जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। उन्होंने सभी दलों के सांसदों से अपील की कि देशहित में जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को जिताएं, ताकि देश को एक निष्पक्ष उपराष्ट्रपति मिल सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी पार्टियां भी दलगत राजनीतिक से हटकर देश और तेलगु गौरव के लिए वोट करेंगी।गुरुवार को अपने आवास पर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया बातचीत के दौरान कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। आम आदमी पार्टी ने भी उनके नामांकन का समर्थन किया है। नामांकन के समय “आप” की तरफ से सांसद संजय सिंह वहां मौजूद थे। नामांकन के जस्टिस रेड्डी मुझसे मिले और हमने देश के मौजूदा हालात पर विस्तृत चर्चा की। जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, सैयद नसीर हुसैन और टीएमसी से कल्याण बनर्जी समेत कई अन्य नेता भी थे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर लंबी चर्चा की। इस चुनाव में गणित और रणनीति क्या होनी चाहिए, इस पर विचार-विमर्श हुआ। हम सभी मिलकर जस्टिस रेड्डी को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। यह चुनाव गुप्त मतदान (सीक्रेट बैलट) के जरिए होता है, जिसमें कोई दलगत अनुशासन (व्हिप) लागू नहीं होता। संसद में सामान्य प्रस्तावों या मतदान में व्हिप लागू होता है, लेकिन इस चुनाव में नहीं चलता है। अरविंद केजरीवाल ने सभी दलों से अपील करते हुए कि जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें। उनका करियर एक जज के रूप में शानदार रहा है। उन्होंने देश और न्याय के हित में निडरता से कई बड़े फैसले दिए हैं। उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद पर बी. सुदर्शन रेड्डी जैसा व्यक्ति आएगा तो पद का मान-सम्मान और बढ़ेगा। जस्टिस रेड्डी पक्ष या विपक्ष के उम्मीदवार नहीं हैं, वे पूरे देश के उम्मीदवार हैं। इसलिए सभी दलों के सांसद देशहित में जस्टिस रेड्डी को वोट देकर जिताएं, ताकि देश को एक निष्पक्ष और सम्मानित उपराष्ट्रपति मिल सके। मैं जस्टिस रेड्डी शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि 9 सितंबर को मैं उन्हें जीत की बधाई भी दूंगा।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों और तेलगू प्राइड का बहुत बड़ा मुद्दा है। मुझे उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी राजनीति पार्टियां भी दलगत राजनीतिक से उपर उठाकर देश और तेलगु प्राइड के वोट करेंगे।इस दौरान जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधि संजय सिंह को बैठक में भेजा था, जिन्होंने मेरे उम्मीदवारी का समर्थन किया। मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। मैं किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हूं। उपराष्ट्रपति का कार्यालय कोई राजनीतिक नहीं है। यह एक उच्च संवैधानिक पद है, जिसे निष्पक्ष, स्वायत्त और स्वतंत्र होना चाहिए। ये गुण एक जज में होते हैं और इसीलिए मैंने विपक्षी नेताओं और विशेष रूप से अरविंद केजरीवाल जैसे अनुभवी नेता के समर्थन से इस अनुरोध को स्वीकार किया। मैं यहां अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने आया हूं। यह समर्थन हमें देश में चल रहे हालात और भविष्य की चुनौतियों पर नए सिरे से सोचने को प्रेरित करता है। मैं एक साधारण नागरिक के रूप में, बिना किसी राजनीतिक दल से जुड़े, इन चुनौतियों का सामना करने को तैयार हूं। उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सवाल पर कहा कि मैं आंध्र प्रदेश के नेताओं की ओर से नहीं बोल सकता, लेकिन मैं उनसे भी मिलकर समर्थन की अपील करूंगा।