आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के झुग्गीवासियों को सचेत किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा के बहकावे में आकर पैसे के बदले अपनी उंगली पर काली स्यही न लगवाएं। वरना आपको जेल हो सकती है। भाजपा वाले झुग्गियों में घर-घर जाकर कह रहे हैं कि 3 हजार रुपए ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। यह बहुत बड़ी साजिश है। अगर आपने अपने बूथ पर गए बिना उंगली पर स्याही लगवा ली तो ये लोग फर्जी वोट डालने के जुर्म में आपको ही गिरफ्तार करवा देंगे। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब फर्जी वोट के चक्कर में गरीब आदमी 8-10 साल जेल काटकर आया है। उसे बचाने के लिए कोई नहीं आता है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास कई झुग्गी के लोगों के फोन आ रहे हैं। सर्वेंट क्वॉर्टर, धोबी घाट, झुग्गियों और मुझे सभी जगह से फोन आ रहे हैं। इनकी पार्टी वाले घर-घर जाकर कह रहे हैं कि 3 हजार रुपए ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। वे लोग से कह रहे हैं कि आप लोग घर पर वोट डाल देना और बदले में उंगली पर स्याही लगवा लेना। यह सुनकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए। क्योंकि यह आपको फंसाने के लिए एक बहुत बड़ी साजिश है।
अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि मैं आप लोगों का बड़ा भाई हूं। यकीन मानिए, मैं शनिवार को रात में सो नहीं पाया। आप सब झुग्गी वाले भोले भाले लोग हो। अगर आपने गलती से भी पैसे के बदले स्याही लगवा ली या इनके कहने पर फर्जी वोट डाल दिया। तो ये लोग आपके ऊपर केस करके आपको ही अगले दिन गिरफ्तार करवा देंगे। इसलिए आपको सचेत करने के लिए मैंने यह वीडियो जारी किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने गलती से भी इनके बहकावे में आकर अपनी उंगली पर स्याही लगवा ली तो आप गिरफ्तार हो सकते हैं। अगर आपने अपने बूथ पर जाए बिना काली स्याही लगवा ली तो आप फर्जी वोट डालने के जुर्म में गिरफ्तार हो सकते हैं। चुनाव से पहले वाली रात को सब जगह मीडिया घूम रही होगी। अगर आप पकड़े गए और पुलिस को पता चला कि आपने पैसे लेकर स्याही लगवा ली तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाओगे। सालों तक केस चलेगा। कोर्ट कचहरी के चक्कर में लाखों रुपए चले जाएंगे। ऐसा पहले कई बार हो चुका है कि फर्जी वोट के चक्कर में गरीब आदमी 8-10 साल जेल काटकर आया है और उसे बचाने कोई नहीं आता है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग आज आपको पैसे दे रहे हैं, वही लोग कल आपको गिरफ्तार करवाएंगे। यह सब बहुत बड़ा फ्रॉड है। 420 के केस में जेल जाओगे। इस झंझट में मत पड़ना। अगर फ्री के पैसे दे रहे हों तो ले लेना। लेकिन अगर पैसे के बदले उंगली पर निशान लगवा रहे हों तो बिल्कुल मत लगवाना। जिंदगी भर की समस्या हो जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गलती से भाजपा की सरकार आ गई तो आपकी झुग्गी नहीं बचेगी। ये सारी झुग्गी 6 महीने में तोड़ देंगे। अगर आप मेरे हाथ मजबूत करोगे, दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। फिर खबरदार अगर कोई आपकी झुग्गी को हाथ लगाए तो। मैं किसी को आपकी झुग्गी नहीं तोड़ने दूंगा। इन्होंने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी की जमीन अपने एक अरबपति दोस्त को दे दी। मुझे आपको उस दोस्त का नाम बताने की जरूरत नहीं है। अगर गलती से भी दिल्ली में इनकी सरकार आ गई तो ये दिल्ली की सारी झुग्गियां 6 महीने में तोड़ देंगे और आपकी जमीन भी उसी दोस्त को दे देंगे। इसलिए सब कुछ सोच समझकर करना। ऐसा कोई कदम मत उठा देना कि कई सालों तक आपको और आपके परिवार को तकलीफ उठानी पड़े।