Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

इन लोगों ने हमारे तमाम नेताओं को गिरफ़्तार किया था और आज इन्होंने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की रेड डलवा दी- केजरीवाल

  • October 7, 2024

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर सोमवार को हुई ईडी की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह से लेकर शाम तक निर्दाेष लोगों को जेल में डालने और बदले की कार्रवाई करने का काम कर रहे हैं। लेकिन देश अब जान चुका है कि प्रधानमंत्री केवल अपने एक मित्र के लिए काम कर रहे हैं, लोग उनसे परेशान हैं। इन लोगों ने हमारे तमाम नेताओं को गिरफ़्तार किया और आज राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की रेड डलवा दी। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं हो रही है, बल्कि आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़त्म करने के लिए किया जा रहा है। हमने कोई ग़लत काम नहीं किया है। हमारे साथ भगवान हैं तो हमें कोई डर नहीं है।

सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जाहिर है, यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है। इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को इन्होंने राज्यसभा सदस्य संदीप अरोड़ा के ऊपर रेड कर दी। यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे प्रधानमंत्री जी बुरी तरह से एक पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। जितनी ताकत उनके पास है, उन्होंने उन सारी एजेंसियों और संसाधनों को एक पार्टी और उनके नेताओं को खत्म करने में लगा दिया है। लेकिन हमारे साथ भगवान हैं। हमारे साथ शक्ति है। हमने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए हमें किसी बात का डर नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी सुबह से शाम तक केवल ईडी और सीबीआई करेंगे, विरोधियों से बदला लेंगे, बदले की कार्रवाई करेंगे, निर्दाेष लोगों को जेल में डालने का काम करेंगे, तो पूरा देश जानता है कि वह केवल एक आदमी के लिए काम कर रहे हैं। उनका एक दोस्त है, वह केवल उसके लिए काम कर रहे हैं। धीरे-धीरे जनता को समझ में आने लगा है कि वह भाषण कुछ और देते हैं और करते कुछ और हैं। अब उनका पर्दा हटता जा रहा है और लोगों के सामने उनकी सच्चाई आ रही है कि किस तरह लोग बेरोजगारी, महंगाई और उनके भ्रष्टाचार से परेशान हैं।

उधर, वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक गंभीर बीमारी का शिकार हो चुके हैं। उनकी बीमारी का नाम है “नफरती बीमारी”, जो कि एक लाइलाज बीमारी है। प्रधानमंत्री मोदी को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से इतनी नफरत है कि दिन-रात उनका एक ही मकसद है कि किसी तरह इस पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करो। उनके नेताओं को पकड़-पकड़कर जेल में डालो। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को बहुत बड़ी गलतफहमी है। यह आम आदमी पार्टी है, हम उनकी बंदर घुड़कियों से डरने वाले नहीं हैं।

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा, लेकिन उनके घर से एक रुपया भी नहीं मिला। दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 महीने जेल में रखा। उन्हें इंसुलिन नहीं दी। उन्हें मारने तक की साजिश की। प्रधानमंत्री देश को बताएं कि उनके घर से क्या मिला? इन्होंने सत्येंद्र जैन को दो साल से अधिक समय से जेल में रखा हुआ है। जेल में उस व्यक्ति का 36 किलो वजन कम हो गया। मोदी जी बताएं, उनके घर से क्या मिला? इन्होंने मुझे 6 महीने जेल में रखा। प्रधानमंत्री जी के पास देश के रोजगार, इलाज, शिक्षा, देश की तरक्की और किसान के लिए फुर्सत नहीं है। उन्हें दिन-रात केवल रेड मरवाना है, वो भी एक ऐसी एजेंसी से जिसे बार-बार सुप्रीम कोर्ट से लताड़ मिल रही है।

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं और देश के सभी भ्रष्टाचारी और बेईमान जिन पर प्रधानमंत्री खुद आरोप लगाते हैं, उन्हें दूसरे दिन जाकर खुद गले लगा लेते हैं। मनगढ़ंत आरोप लगाने की कोई सीमा नहीं है। मोदी और भाजपाई इस देश का एक नौटंकी दल बन गया है। ये फर्जी बातें और अफवाह फैलाने की कंपनी है। इसके अलावा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी देश को क्यों नहीं बताते कि उन्हें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के यहां से क्या मिला? उन्होंने रेड मारी, हमें पकड़ा और जेल में डाला, वह देश को बताएं कि उन्हें क्या मिला? संदीप अरोड़ा राज्यसभा के सांसद हैं। वह बहुत सारे चैरिटी के अच्छे काम करते हैं। लेकिन केवल इसलिए कि वह आम आदमी पार्टी के सांसद हैं, उनके घर रेड डलवा दी गई।

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने अपने एक्स हैंडल पर अपने यहां ईडी की रेड पड़ने की जानकारी साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मुझे इस तलाशी की वजह नहीं पता है। लेकिन मैं एजेंसियों का पूरा सहयोग करूंगा और उनके हर सवाल का जवाब दूंगा।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बीजेपी ने सिर्फ AAP नेता सत्येंद्र जैन जी को ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति का शिकार बनाया।

अब बीजेपी की AAP नेताओं को बदनाम करने की एक-एक करके सभी साज़िशें नाकाम हो रही हैं, Court में सत्येंद्र जैन जी कट्टर ईमानदार साबित हुए
मोदी भारत के हितों को नज़रअंदाज़ कर अमेरिका को ख़ुश करने में लगे रहे,

लेकिन अमेरिका ने भारत को धोखा देकर पाकिस्तान के साथ अपने संबंध मज़बूत कर लिए।
पंजाब की जनता ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ की सफलता पर लगाई मुहर—

👉“भगवंत मान ने पंजाब से 70-75% नशा ख़त्म कर दिया है। रंगला पंजाब बनाने के लिए AAP सरकार का साथ जरूर दो”
Nothing says ‘Viksit Bharat’ like liver damage Nothing says ‘Viksit Bharat’ like liver damage right!!
चुनाव आयोग BJP के साथ चुनाव आयोग BJP के साथ मिलकर चुनावी घोटाला कर रहा है, वोटों की चोरी कर रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ही किया था। उस समय भी चुनाव आयोग ने हमारी बात नहीं सुनी थी। 

अब SIR के नाम पर चुनावी घोटाला किया जा रहा है। मृतक लोगों के Vote बन रहे हैं और ज़िंदा लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। 

आज खुलासा हुआ है कि एक ही व्यक्ति चार राज्यों में Vote दे रहा है। चुनाव आयोग और BJP की वोट चोरी की साज़िश खुल गई है। अब चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरकर जनविद्रोह करना होगा। 

@sanjaysinghaap
दिल्ली ही जनता को धक्का मारते हुए CM साहिबा आपको शर्म नहीं आई⁉️

👉 CM रेखा गुप्ता का यह धक्का जनता के स्वाभिमान और सम्मान को है 

👉 जनता अब इस धक्के का बदला लेगी और वक़्त आने पर इसका जवाब देगी
पिछले 11 साल में जब किसानों को बेहतर सुविधाएं देनी थी, उन्हें अच्छी नीति और MSP देनी थी। उनकी आय दोगुनी करनी थी, तब उनपर डंडे बरसाए, उन्हें दिल्ली आने से रोका और उनके साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया। 

आज जब अमेरिका ने 50% टैरिफ का हंटर चलाया है तब प्रधानमंत्री जी को किसानों की याद आ रही है। आज प्रधानमंत्री जी किसानों के हितैषी होने का ड्रामा कर रहे हैं।

अगर मोदी सरकार ने 11 साल जुमलों के बजाय कृषि और किसानों को सशक्त करने का प्रयास किया होता तो आज भारत को अमेरिका के टैरिफ़ का झटका कम महसूस होता।
दिल्ली के लोगों के मुद्दे उठाने पर AAP विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया जाता है‼️
प्रधानमंत्री के दो प्रधानमंत्री के दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को धमकी दे रहे हैं कि अभी और भी प्रतिबंध लगेंगे। 

मोदी जी, आपके दोस्त ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। अब वह भारत को सीधे धमकी दे रहे हैं, आप किस डर से चुपचाप बैठे हैं?
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हर झूठ को, दिल्ली की जनता ने ख़ुद Camera पर किया है Exposed‼️
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया भारत का अपमान‼️

डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 50% Tariff लगाकर फिर से मोदी सरकार को चुनौती दी है और धमकी देते हुए कोई भी Action ना लेने को कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी, अपने My dear friend डोनाल्ड ट्रंप की बात मानकर भारत की संप्रभुता से समझौता मत कीजिये, उसे मुँहतोड़ जवाब दीजिए।
मोदी जी लंबी-लंबी फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं
उत्तर प्रदेश में Schoo उत्तर प्रदेश में Schools और Hospitals बचाने की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी🔥
केजरीवाल सरकार ने स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाकर दी थी राहत,

लेकिन बीजेपी सरकार में फीस बढ़ोतरी से Middle Class पर टूट पड़ी आफ़त‼️
👉 चुनाव आयोग बिहार 👉 चुनाव आयोग बिहार में SIR किस आधार पर करवा रहा है?

👉 SIR के लिए चुनाव आयोग ने जो Document मांगे हैं, क्या वह Practically संभव हैं?

SIR के लिए आयोग ने जितना समय तय किया है, उस समय में यह करना संभव ही नहीं है।

इस देश का आधार ही प्रजातंत्र और निष्पक्ष चुनाव है लेकिन धीरे-धीरे उसे ही ख़त्म किया जा रहा है। इससे प्रजातंत्र खतरे में दिखाई दे रही है‼️
निजी स्कूलों और उनके मालिकों को फायदा पहुँचाने के लिए Fee Regulation Bill लाई BJP सरकार‼️
मोदी जी अपने दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातों का जवाब तो नहीं दे पाए लेकिन उन्हें बिहार का नागरिक जरूर बनवा दिया। 

इससे पहले Dog, मोबाइल और सोनालीका ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र बनवाया गया था और अब Donald Trump का ही निवास प्रमाण पत्र बन गया। 

माननीय चुनाव आयोग, क्या मोदी जी के खास दोस्त भी बिहार चुनाव में Vote कर सकेंगे? क्योंकि निवास प्रमाण पत्र तो आपके SIR में मान्य कागज है…
ख़ुद BJP विधायक ने मान लिया — ये फ़ीस बिल स्कूलों को फ़ीस बढ़ाने का लाइसेंस देने के लिए लाया गया है।

यानी साफ़ है, BJP का School Fee Bill बच्चों और अभिभावकों के नहीं, Private Schools के फ़ायदे के लिए है।
भारत को किसी भी तरह भारत को किसी भी तरह के दबाव में नहीं आना चाहिए, क्योंकि इससे वैश्विक स्तर पर देश की छवि धूमिल होती है और प्रधानमंत्री की छवि दब्बू की बनती है।

अगर प्रधानमंत्री मोदी में भारत के लिए ज़रा भी सम्मान है, तो उन्हें ट्रंप के किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए।

@sanjaysinghaap
BJP का झूठ Court में हुआ ध BJP का झूठ Court में हुआ धराशायी —

इनकी CBI ने ही दिया सत्येंद्र जैन को कोर्ट में ईमानदारी का पक्का Certificate
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us