आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक ऋतुराज झा और दिलीप पांडे ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। इन्होंने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस द्वारा पद का लालच देकर आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऋतुराज झा ने बताया कि मैंने उनसे हाथ जोड़कर एक ही बात कही कि हर आदमी दल बदलू, लालची और बिकाउ नहीं होता है। मैं कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगा। वहीं, दिलीप पांडे ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पार्टी में आने के लिए प्रलोभन दिया, लेकिन मैंने साफ इन्कार कर दिया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के लोग मुझे लगातार संपर्क कर रहे थे और कई तरह के प्रलोभन दे रहे थे कि आपको ये बना देंगे। मैंने उनसे हाथ जोड़कर एक ही बात कही कि हर आदमी दल बदलू, लालची और बिकाउ नहीं होता है।
ऋतुराज झा ने बताया कि मैंने भाजपा के लोगों से कहा कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने मेरे जैसे सामान्य परिवार से आने वाले एक मास्टर के बेटे को दो बार एमएलए का टिकट दिया। मैं दस साल से किराड़ी विधानसभा से विधायक हूं। आने वाले समय में मुझे और भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी। हम पार्टी और देश के लिए काम करेंगे।
ऋतुराज झा ने कहा कि हमारे कुछ साथी जो भाजपा के इशारे पर हरकतें कर रहे हैं, उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। उन्हें भी अरविंद केजरीवाल ने ही विधायक बनाया था। उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था, क्योंकि देश और दुनिया आम आदमी पार्टी की तरफ एक उम्मीद से देखती है। लेकिन मैं अपनी गारंटी ले सकता हूं कि मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही था और मरते दम तक रहूंगा। मैं कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगा।
वहीं, ‘‘आप” के वरिष्ठ नेता व विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी में था, हूं और आगे भी रहूंगा। आम आदमी पार्टी में रहकर मैं अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में देश और दिल्ली की सेवा करना मेरे सबसे बड़े दायित्वों में से एक है। मुझे भाजपा और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के प्रलोभन आए लेकिन जब हमारा प्रण इस पार्टी को बनाकर देश और दिल्ली के लोगों को और मजबूत करना है, उनकी जिंदगी बेहतर करनी है तो इस पार्टी को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यह पार्टी हमारे लिए समाज और दिल्ली की सेवा करने का जरिया है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं और हमेशा रहेंगे।
दिलीप पांडे ने एक्स पर कहा कि आम आदमी पार्टी की कुल राजनीति का एक छोटा सा हिस्सा है चुनाव लड़ना और लड़वाना. एक टिकट, एक चुनाव से कहीं बढ़ कर है शम्मा-ए-वतन बने रहना। लड़ेंगे, जीतेंगे। इंक़लाब, ज़िंदाबाद।