Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

आज अगर हम चुप रहे तो ऐसा हाल हो जाएगा कि दिल्ली जीने लायक नहीं बचेगी – केजरीवाल

  • November 27, 2024

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को द्वारका विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और कहा कि दिल्ली में फिर अरंिवंद केजरीवाल की सरकार लाएंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज द्वारका विधानसभा की गलियों में पदयात्रा के दौरान लोगों से मिला। हर मुस्कान और हर आशीर्वाद में एक ही संदेश था, आम आदमी पार्टी पर विश्वास और एक बेहतर कल की उम्मीद। जनता का यह जज्बा और प्यार अद्भुत है। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ने दिल्ली का इतना बुरा हाल कर दिया है कि आज बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती हैं। आज हम कसम खाकर जा रहे हैं कि दिल्ली को सुरक्षित बनाकर रहेंगे, चाहे हमारे पास पावर हो या ना हो। आज अगर हम चुप रहे तो ऐसा हाल हो जाएगा कि दिल्ली जीने लायक नहीं बचेगी।

द्वारका विधानसभा में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नांगलोई में एक दुकान वाले के यहां फायरिंग हो गई। उसने सुबह आठ बजे दुकान खोली। सवा नौ बजे बाइक पर दो आदमी आए और उसकी दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग करके भाग गए। इस घटना को एक महीने से डेढ़ महीना हो गया। उन दो लोगों को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन उन दो लोगों को किसने भेजा? असली दोषी और मास्टरमाइंड तो वही है। उसको आज तक नहीं पकड़ा। मैं आज उनसे मिलने के लिए उनकी दुकान पर गया था। मुझे जानकर दुख और आश्चर्य हुआ, वहां पर इतने सारे भाजपा वाले इकट्ठा हो गए। मुझे उसकी दुकान तक नहीं जाने दिया। भाजपा वालों ने रास्ते में मेरी गाड़ी रोक दी। उस दुकान वाले को खुद चलकर मेरी गाड़ी तक आना पड़ा। वो वहां मुझसे मिलकर गया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को रोकने से क्या होगा, अपराध रोको। दिल्ली की कानून-व्यवस्था और दिल्ली पुलिस हमारे अंडर नहीं आती है, अमित शाह के अंडर में आती है, गृह मंत्री के अंडर में आती है। इन लोगों ने आज दिल्ली का क्या हाल बना दिया। दिल्ली की सड़कों के ऊपर सरेआम गोलियां चल रही हैं। अखबार उठाकर देख लो, टीवी खोलकर देख लो, पता चलेगा कि चारों तरफ सरेआम गोलियां चल रही हैं। 1990 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड हुआ करता था। अंडरवर्ल्ड के डॉन होते थे और मुंबई के अंदर गैंगवार होता था। ऐसा लगता था कि घर से बाहर नहीं निकल सकते। वही हाल इन्होंने दिल्ली का कर दिया। महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लगता है। सुबह लड़की कॉलेज के लिए बाहर जाती है, शाम को मां-बाप का दिल धक-धक करता है कि पता नहीं उनकी लड़की सुरक्षित लौटेगी या नहीं। सात बजे के बाद लड़की और महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकतीं। महिलाएं अपने आप को इतना असुरक्षित महसूस करती हैं। अमित शाह ने पूरी दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आपने दस साल पहले मुझे जिम्मेदारी दी थी। आपने कहा था कि बिजली ठीक कर दो, मैंने बिजली ठीक कर दी। अब बिजली नहीं जाती है, 24 घंटे रहती है। बिजली के बिल जीरो आते हैं। आपने मुझे कहा था स्कूल ठीक कर दो, मैंने दिल्ली सरकार के स्कूल शानदार बना दिए। आपने मुझे कहा था मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बना दो, मैंने मोहल्ला क्लीनिक भी बना दिया, अस्पताल भी बना दिए। आपने अमित शाह को दिल्ली को सुरक्षित बनाने की एक ही जिम्मेदारी दी थी, इन्होंने पूरी दिल्ली के अंदर गैंगवार शुरू करा दिए। हम चुप नहीं रहने वाले हैं। अगर आज आप खड़े होकर नहीं बोलोगे तो दिल्ली के अंदर ऐसा हाल हो जाएगा कि दिल्ली जीने लायक नहीं बचेगी। दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कसम खाकर जा रहा हूं कि दिल्ली को सुरक्षित बनाकर रहेंगे, चाहे हमारे पास पावर हो या ना हो। कह रहे हैं कि हमारे पास पावर नहीं है। मेरी पावर इन किताबों से नहीं आती। मेरी पावर जनता से आती है। जब तक जनता मेरे साथ है, मेरे पास पावर ही पावर है। अब दिल्ली के 2 करोड़ लोग सुरक्षित बनाएंगे। इन लोगों ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया। दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर अब दिल्ली को सुरक्षित बनाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने काम आपने दिए, सारे काम किए। कई काम करने बाकी हैं, अब करेंगे। अगली सरकार आएगी, पांच साल में और काम करेंगे। जितनी टूटी सड़कें पड़ी हैं, वो भी ठीक कराएंगे। जो सीवर-पानी की समस्या है, वो भी ठीक कराएंगे। लेकिन सबसे पहले तो घर के लोगों की सुरक्षा है। एक वक्त की रोटी कम खा लेंगे लेकिन मां-बहन की इज्जत लुट जाए तो कहां जाएंगे। इतने व्यापारी मुझसे मिलते हैं, उनके पास फिरौती की कॉल आ रही हैं। किसी को कहते हैं दो करोड़ रुपए दो। नांगलोई जाट में एक और घर जाना था, इन भाजपा वालों ने वहां भी नहीं जाने दिया। उनके घर में फिरौती की कॉल आई है कि दो करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को उठा लेंगे। कहां जाए आदमी? कहते हैं कि पुलिस वालों के पास जाओगे तो तुम्हेें छोड़ेंगे नहीं। आदमी पुलिस वालों के पास भी जाने लायक नहीं बचा। इन लोगों ने क्या हाल कर दिया। इसको ठीक करेंगे। आंदोलन करना पड़ेगा, तो करेंगे।

‘‘फिर लाएंगे केजरीवाल’’ के पोस्टर के साथ पहुंचे लोग

अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान समर्थक उनके कटआउट और पोस्टर लेकर पहुंचे थे। पोस्टर में ‘‘फिर लाएंगे केजरीवाल’’ लिखा हुआ था। साथ ही, कई समर्थक आम आदमी पार्टी के समर्थन में पार्टी की टोपी पहनकर पदयात्रा में पहुंचे थे। वहीं, कई समर्थकों ने आम आदमी पार्टी का झंडा लिया हुआ था। पदयात्रा के दौरान लोगों ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए।

लोगों ने केजरीवाल का किया जोरदार स्वागत

अरविंद केजरीवाल बुधवार को द्वारका विधानसभा में पदयात्रा के लिए पहुंचे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। अपने प्रिय नेता से मिलने के लिए सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल स्थानीय विधायक विनय मिश्रा व अन्य नेताओं के साथ पैदल चलते हुए सभी से मिल रहे थे और उनसे बात-चीत कर रहे थे। वहीं, कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल से हाथ मिलाया, कई लोगों व बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली।

बच्चों ने अपने हाथ पर लिया ऑटोग्राफ

अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचने वालों में काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे। कई बच्चों ने अपने फेवरेट अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही, कुछ बच्चों ने अपने हाथ पर अरविंद केजरीवाल से उनका ऑटोग्राफ भी लिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल भी बच्चों से बहुत ही प्यार से मिलते नजर आए। केजरीवाल से मिलकर बच्चों में एक अलग ही खुशी देखने को मिली।

बुजुर्गों ने केजरीवाल को दिया खूब आशीर्वाद

पदयात्रा के दौरान कई बुजुर्गों ने अरविंद केजरीवाल को सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। वहीं कई महिलाओं ने केजरीवाल को बस की मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद कहा।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बदरपुर में दीवार गिरने से 3 पुरुषों, 2 महिलाओं और बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 

रक्षाबंधन पर 7 लोगों की मौत हो गई, लेकिन आपको ज़मीन पर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री नज़र नहीं आएगा। 

सारे मंत्री, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़कर मौज-मस्ती कर रहे हैं।

@mlasaurabhgk.official
दिल्ली में BJP सरकार ने पास किया खतरनाक कानून‼️

👉 BJP सरकार ने जो कानून बनाया है, उससे निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की खुली छूट मिल गई है। अब यह स्कूल Monster की तरह व्यवहार करेंगे

👉 BJP सरकार आने पर निजी स्कूलों ने लड्डू बांटे और खुशियां मनाईं व बेतहाशा स्कूल फीस बढ़ाई। अभिभावकों ने जब इसका विरोध किया तब उनपर लाठियां चलाई गईं 

👉 अब सरकार ने जो कानून बनाया है, उससे निजी स्कूल नाजायज़ फीस बढ़ा सकेंगे और अभिभावक इसका विरोध भी नहीं कर सकेंगे
पिछली सरकारों ने योजनाबद्ध तरीक़े से  नशा पंजाब के घर-घर तक पहुंचाया था।

AAP सरकार पंजाब को नशे के दलदल से निकाल रही है‼️
उत्तरकाशी आपदा के पीड़ितों के ज़ख्मों पर BJP सांसद ने छिड़का नमक😡
रक्षाबंधन के अवसर पर CM रेखा गुप्ता जी का दिल्लीवालों को तोहफा।
Anti Drone System launched in Punjab by the AAP Go Anti Drone System launched in Punjab by the AAP Govt : a strict measure towards combatting narcotics in Punjab 👏👏
BJP के Proper Management ने पूरी दिल्ली को किया जलमग्न🌊
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने Parents के सुझाव के अनुसार कई Amendments दिए थे-

🔹सभी स्कूल का Audit हो, Audit Report अभिभावकों को भेजी जाये 
🔹अभिभावकों के पास कोर्ट जाने का अधिकार हो 
🔹15% Parents का Clause हटना चाहिए कि अगर 15% Parents शिकायत करेंगे तो ही उस शिकायत को सुना जाएगा 

लेकिन सभी बीजेपी विधायकों ने दिल्ली के Parents के अधिकार छीनने के लिए वोट दिया है।

@atishi.aap
‘Ease of Doing Business’ में Number 1 बन रहा है पंजाब‼️
BJP hijacked the Indian Democracy systematically: BJP hijacked the Indian Democracy systematically: understand how ‼️
हमने Industry को बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए हैं।

👉हमने 45 दिन में सभी Approval के लिए Portal बनाया है 
👉हमने 24 Sectors में Industrialists की कमेटियां बनाई है 

जिस सेक्टर में जो लोग काम कर रहे हैं वो ही Policy बना कर देंगे, उस पर Cabinet मुहर लगा देगी।

@arvindkejriwal
बीजेपी और मोदी, चुनाव आयोग के साथ मिलकर देशभर में गड़बड़ी करेंगे और हम कुछ नहीं कहेंगे... 

बिहार में एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है, और एक Booth पर 40 मृतकों के वोट बन रहे हैं। ट्रंप का वोट बन गया है।
Donald Trump को करारा जवाब ना देना पड़े, इसलिए किसानों के नाम पर झूठे आँसू बहा चाहे हैं धोखेबाज़ मोदी
मोदी जी दिखाते रहे प्यार, Trump करते रहे दुत्कार…
क्या अब मृत लोग भी व क्या अब मृत लोग भी विधानसभा चुनाव में Vote डालने आयेंगे⁉️
हमारे लिए जनता मालिक है, जनता ने हमें सरकार में बैठाया और आज हम जनता के हाथ में सत्ता सौंपने जा रहे हैं। 

अब आप लोग निर्णय लीजिए और हम आपके सेवक बनकर आपके आदेशों का पालन करेंगे।

@arvindkejriwal
पिछली सरकारों के वसूली सिस्टम को AAP सरकार ने किया खत्म💯

👉 हमारी सरकार से पहले वसूली का सिस्टम था। लोगों लगता था कि अगर उन्होंने तरक्की कर ली तो लोग वसूली करने आ जायेंगे

👉 इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि यहां से Industry चली गई और युवा नशे की गिरफ़्त में आ गए

👉 हमने वसूली के System को पूरी तरह से ख़त्म किया और पंजाब में निवेश और Industry लाने के लिए तमाम काम किए

@arvindkejriwal
रिठाला से BJP विधायक कुलवंत राणा ने सदन की कार्यवाही के दौरान इस तरह की हरकत करके लोकतंत्र के मंदिर का अपमान और जनता का किया है।
CM साहिबा क्या आपको इसी बात से दिक्कत है कि AAP ने बीजेपी की तरह भ्रष्टाचार करने की बजाय जनता का पैसा जनता पर खर्च किया⁉️
मोदी सरकार ने 70 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए व्यापम में घोटाला करने वाली कंपनी को SSC Exam करवाने की दे दी जिम्मेदारी‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us