दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा को दिल्लीवालों का जबरदस्त प्यार और समर्थन मिल रहा है। सातवें दिन जब उनकी पदयात्रा मयूर विहार फेस-1 पहुंची तो लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। यहां लोगों ने फूल-मालाओं और टीका लगाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूरी पदयात्रा दौरान समर्थक ‘मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल भी आएंगे, काम किया है काम करेंगे’ के नारे लगाते रहे। वहीं, बहनों ने अपने भाई मनीष सिसोदिया की नजर उतारी और भगवान से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। यहां लोगों से सीधा संवाद करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने अंदर काम किया है और काम करते रहेंगे। बीते 8-9 साल में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में खूब काम करके दिखाया है। आज दिल्ली की जनता में भारी उत्साह इसलिए भी हैं क्योंकि दिल्ली के काम रोकने की भाजपा की साज़िशें विफल हो रही हैं। मैं बाहर आ चुका हूं, जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी आ जाएंगे और इनसे लड़-लड़कर दिल्ली के सारे काम करवाएंगे। इस दौरान कोंडली से ‘‘आप’’ विधायक कुलदीप कुमार और लक्ष्मी नगर से विधायक अंकित कुमार डेढ़ा, कई पार्षद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मयूर विहार फेस-1 में पदयात्रा के दौरान दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्लीवाले अरविंद केजरीवाल को बहुत प्यार करते हैं। लोग अरविंद केजरीवाल के लिए दुआएं कर रहे हैं। दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि भाजपा ने एक साजिश के तहत उन्हें जेल में डाला है। केजरीवाल को इसलिए जेल नहीं जाना पड़ा है कि उन्होंने कुछ गलत किया है, बल्कि इसलिए जाना पड़ा है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में काम किया है। भाजपा दिल्ली के लोगों के काम रुकवाना चाहती है। इसलिए केजरीवाल को झूठे केस में फंसाकर जेल में डलवा दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीते 8-9 साल तक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जमकर काम किया। लेकिन पिछले एक साल से भाजपा ने हमारे कई काम रोक दिए हैं। भाजपा पहले भी ऐसा करती थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल लड़-लड़कर सारे काम करवाते थे। अभी हमारे मंत्री भी इनसे लडकर काम करवा़ रहे हैं और मैं भी इनसे लड़ रहा हूं। दिल्ली के अंदर जानबूझकर काम रुकवाकर सीवर का संकट पैदा किया जा रहा है, ताकि दिल्ली के लोग परेशान हो जाएं। लेकिन जैसे ही अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे, वे इन मुद्दों के लिए लड़ेंगे और सारे काम करवाएंगे। हमने पहले भी खूब काम किया है और आगे भी काम करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि पदयात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोग इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि भाजपा की साज़िशें विफल हो रही हैं। भाजपा दिल्लीवासियों के काम में बाधा डालने के लिए रोड़े अटका रही है, उनमें से एक मुझे और अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना था, लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं। मैं बाहर आ चुका हूं और जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी रिहा हो जाएंगे। और लोगों का कोई काम नहीं रुकने देंगें। लड़-लड़कर पूरा करवाएंगें। सिसोदिया ने कहा कि मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि मैं 17 महीने बाद अपने परिवार से मिलने आया हूं। लोग जानते हैं कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है। भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर हमें जेल में डलवाया था। लोग इसको लेकर काफी गुस्से में हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज मेरी विधानसभा है। यहां के लोगों का प्यार देखते ही बनता है। सब लोग शिद्दत से इंतजार कर रहे थे कि मैं उनके बीच आऊं। पटपड़गंड मेरा परिवार है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि लोग बहुत अपनेपन से अपनी गलियों और मोहल्लों से निकलकर मुझे से मिल रहे हैं और मेरा हाल चाल पूछ रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। सब लोग अरविंद केजरीवाल के बारे में भी पूछ रहे हैं।वो भी जल्द बाहर आएंगे।
महिलाओं ने सिसोदिया की आरती कर कहा, ‘वेलकम बैक’
दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में पदयात्रा कर रहे मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ से सड़कें खचाखच भरी हुई थीं। समर्थकों ने पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और शॉल भेंट की। इतने समय बाद मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर लोगों ने उन्हें ‘वेलकम बैक’ कहा। इस दौरान कई महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने गले लगाकर अपना प्यार-आशीर्वाद दिया। इससे भावुक मनीष सिसोदिया ने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि लोगों का यह प्यार ही उनकी ताकत है।
लोगों ने कहा, हमारी मन्नत पूरी हुई
17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जब लोगों के बीच पहुंचे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग उन्हें देखकर भावुक हो उठे। भीड़ निकल एक युवक मनीष सिसोदिया के पास पहुंचा और उत्साह से कहा कि हम बेहद खुश हैं कि आप बाहर आ गए। हम लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। आपके जाने से बहुत से काम रुक गए थे। इस पर सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए कहा, जो होना था, वो हो गया, अब हम सब मिलकर आगे का काम करेंगे।
बच्चों ने ‘आई लव यू मनीष सर’ के पोस्टर से किया स्वागत
मनीष सिसोदिया की पदयात्रा के दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कई बच्चों ने गुलाब के फूल और फूल मालाओं से शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया का दिल से स्वागत किया। बच्चों ने अपने हाथों से बनाए हुए ‘आई लव यू मनीष सर’ और ‘शिक्षा की पहल में बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद’ के पोस्टर भी लाए थे। बच्चों के इस प्यार को देखकर सिसोदिया बेहद भावुक हुए और सभी का प्यार से आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद किया।
केजरीवाल सरकार के कामों से खुश दिल्लीवालों ने किया धन्यवाद
पदयात्रा के दौरान सिसोदिया ने हर व्यक्ति से हालचाल पूछा और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। इस बीच कई लोग आगे आए और केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने हमारे लिए बहुत काम किया है। इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। कई लोगों ने उनके संग फोटो खिंचवाई। कई बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। सिसोदिया आगे बढ़ते हुए महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों, युवाओं, दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों और रिक्शा वालों इत्यादि सभी से मिलकर उनसे बात कर रहे थे।