आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को ताबड़तोड़ चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है। पूरी दिल्ली में मिलकर एक ही नारा दिया है कि न न बंटेंगे-न कटंेगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सारे आ गए, अब सिर्फ ट्रंप को आना बाकी है। भाजपा कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही हम भी करेंगे। जब ओरिजनल अरविंद केजरीवाल मौजूद है तो दिल्ली के लोग डुप्लिकेट क्यों चुनेंगे? इस दौरान शकूर बस्ती से प्रत्याशी सत्येंद्र जैन, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और राजेंद्र नगर से प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संजय सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा में कहा कि शकूर बस्ती की जनता बहुत सौभाग्यशाली है कि आपको सत्येंद्र जैन जैसा विधायक मिला है। आज दिल्ली में जनता को लाभ पहुंचाने वाली मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाई और फरिश्ते स्कीम जैसी योजनाओं का खाका अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सत्येंद्र जैन ने तैयार किया और उसे लागू किया। आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको इस क्षेत्र के लिए ऐसा कर्मठ नेता मिला है जो दिन-रात दिल्ली के लोगों के भले के लिए सोचता है। 23 महीने तक सत्येंद्र जैन तानाशाह सत्ता से लड़ते रहे, लेकिन ये झुके नहीं। इनका 36 किलो वजन कम हो गया। इन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं। इनका गुनाह केवल इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बिजली और पानी फ्री कराया, फ्लाईओवर बनाया, मेट्रो का नेटवर्क बढ़ाया। आज उनके कर्ज को सूद-ब्याज समेत उतारने का समय है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि अगर गलती से भी भाजपा आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस की यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा बंद हो जाएगी। ये लोग सब बंद कर देंगे। आपकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे। दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जब सरकार केजरीवाल की बनने जा रही है तो अपना वोट बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं है। इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं कि 5 फरवरी को सभी झाड़ू का बटन दबाना।
संजय सिंह ने कहा कि जो केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए दिन-रात काम करते हैं, उन्हें इन लोगों ने 6 महीने तक जेल में रखा। जो केजरीवाल दिल्ली में दवाओं का मुफ्त इंतजाम करते हैं, इन लोगों ने जेल में उनका इंसुलिन रोक दिया था। आज केजरीवाल को रोकने के लिए दिल्ली में मोदीजी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर आ गए। अब केवल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का आना बाकी है। भाजपा के सारे सांसद, केंद्रीय मंत्री, भाजपा के सारे गुंडे आ गए, पुलिस आ गई। आज दिल्ली में पुलिस के साथ मिलकर भाजपा वाले खुल्लम-खुल्ला गुंडागर्दी कर रहे हैं। इन सारे गुंडों को दिल्लीवाले 5 फरवरी को जवाब देंगे। इनकी जमानत जब्त करानी है। इस बार पूरी दिल्ली में झाड़ू चलने जा रही है।
संजय सिंह ने कहा कि झाड़ू घर की लक्ष्मी होती है। घर, दुकान और मोहल्ले की सफाई के लिए झाड़ू चाहिए। दिल्ली और देश की सफाई के लिए झाड़ू चाहिए। भाजपाइयों के दिमाग पर सवार भूत उतारने के लिए भी झाड़ू चाहिए। भाजपाइयों ने अपने मन में अहंकार पाल लिया है कि वो राम को लेकर आए हैं। गाना बना दिया। भगवान राम ने भाजपा से नाराज होकर उन्हें श्राप दिया। फिर ये अयोध्या, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, रामपुर, सीतापुर हारे। इस बार हमें दिल्ली में इनकी जमानत जब्त करानी है। दिल्ली में 60 से ज्यादा सीटें अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आ रही हैं। भाजपा का सफाया होने जा रहा है। आप भी अपने क्षेत्र में झाड़ू चला देना।
वहीं, ग्रेटर कैलाश विधानसभा में जनसभा के दौरान “आप” सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां दिलों की दीवारें टूट गई हैं और सब मिलकर सौरभ भारद्वाज को जिता रहे हैं। सब लोग झाडू चलाने जा रहे हैं। सौरभ भारद्वाज 11 साल से यहां के विधायक हैं। और 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। सबसे बड़ी बात सौरभ भारद्वाज बहादूर आदमी है। जब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए ईडी वाले पहुंचे तो सबसे पहले सौरभ भारद्वाज वहां पहुंचे। एक कैबिनेट मंत्री होते हुए इनको सड़कों पर घसीटा गया, लाठियां खाईं। अपने क्षेत्र के जनता की दिन-रात सेवा की। भाजपा वालों ने शीश महल की रट लगा रखी थी। हम दोनों वहां पहुंचे और बोले कि दिखाओं कहां सोने का टॉयलेट, मिनी बार और स्वीमिंग पूल है। सारे लोग भाग गए और बहाना बनाने लगे कि ताला लगा है। हमने फिर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का घर दिखा दो, जहां 300 करोड़ रुपए झूमर लगा है। कालीनें बिछी हैं। वहां भी पुलिस वालों ने हमें रोक लिया। इसका मतलब इनके पास दिल्ली की जनता के लिए कोई मुद्दे नहीं है। इसलिए नकली मुद्दा बनाना चाहते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि हमारे लिए दिल्ली के बच्चों की शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक, इलाज, मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को 2100 रुपए की सम्मान राशि देना हमारे लिए मुद्दा है। हम लोग जनता से कहते हैं कि अगर हमने काम किया तो हमें वोट देना, बीजेपी ने काम किया है तो उसे वोट देना। ग्रेटर कैलाश की सीट के लिए भाजपा ने बहुत पहलवान जुटाए। पहले कहने लगे कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ स्मृति इरानी लड़ेंगी। लेकिन वो कहने लगीं, सबसे लड़ लूंगी सौरभ भारद्वाज से नहीं लड़ पाउंगी और मैदान छोड़कर भाग जाउंगी। फिर बोलने लगे कि मिनाक्षी लेखी लड़ेंगी, लेकिन वो भी छोड़कर भाग गईं। बाद में इन्होंने यहां से शिखा राय को लड़ा दिया। अच्छी बात यह है कि ग्रेटर कैलाश में दलों की दीवारें टूट गई हैं। यहां कांग्रेस और भाजपा का वोट भी सौरभ भारद्वाज को जा रहा है।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्लीवासी काम का मुल्यांकन करके वोट दें। दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों की जगह है। योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे और कह रहे थे कि दिल्ली के स्कूल जर्जर बने हुए हैं। उनके भाषण कौन लिख रहा है? अगर वो दिल्ली के स्कूलों को जर्जर कहेंगे तो उनकी ये बात कौन मानेगा? वो नारा दे रहे हैं बटेंगे तो कटेंगे। लेकिन दिल्लीवाले बिल्कुल तैयार हैं यहां हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, अगड़ा, पिछड़ा, दलित, सवर्ण सबने मिलकर एक नारा बना दिया है ‘न बटिए-न कटिए, मिलकर भाजपा को रपटिए’। सब लोगों को मिलकर आम आदमी पार्टी को जिताना है। जब अपना वोट देने के लिए जाना तो अपना बच्चों का चेहरा देखकर जाना। उनके भविष्य को याद करके जाना। केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, महिलाओं के लिए बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी। अब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने की गारंटी है।
संजय सिंह ने कहा कि हमारी माताओं-बहनों ने मुश्किल समय के लिए पैसे बचाकर रखे थे। मोदी जी ने नोटबंदी कर दी और कहा कि यही काला धन है लाइन में लगकर इसे जमा कर दो। उन्होंने इन उन पैसों को भी जमा करा लिया। 2014 में मोदी जी ने कहा था कि इतना काला धन लाएंगे कि हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। लेकिन किसी के खाते में 15 पैसे भी नहीं आए। मोदी जी ने नौजवानों को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। अब कह रहे हैं कि अग्निवीर बन जाओ। चार साल की नौकरी करो उसके बाद रिटायर हो जाओ।
संजय सिंह ने आगे कहा कि मोदी जी ने महंगाई कम करने का वादा किया था। वादा किया था कि पेट्रोल 50 रुपए और डीजल 40 रुपए का हो जाएगा। सिलेंडर 250 रुपए का हो जाएगा। लेकिन पेट्रोल 100 रुपए और डीजल 100 के पार गया। 1200 रुपए का सिलेंडर बिका। 250 रुपए की दाल बिकी। 300 रुपए लीटर सरसों का तेल बिका। 200 रुपए किलो रुपए की प्याज बिका। जब लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास गए तो उन्होंने कहा कि मैं प्याज खाती ही नहीं हूं। देश की सत्ता में ऐसे संवेदनहीन लोग बैठे हुए हैं। और एक तरफ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार है जिनके मन में हमेशा एक बात की चिंता रहती है कि किस तरह दिल्ली के लोगों का काम किया जाए। कैसे दिल्ली को आगे बढ़ाया जाए और देश के नक्शे पर दिल्ली सबसे आगे रहे।
संजय सिंह ने कहा कि अभी भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। उसमें लिखा है कि जो केजरीवाल कर रहा है हम भी वही करेंगे। जब लोगों के पास ओरिजनल केजरीवाल मौजूद है तो लोग डुप्लिकेट माल क्यों लेंगे? भाजपा ने दिल्ली में केजरीवाल की हर योजना का विरोध किया है। जब बिजली और पानी मुफ्त की, मोहल्ला क्लीनिक बनाया, सीसीटीवी कैमरा लगाया, माताओं बहनों की यात्रा मुफ्त की तो विरोध किया। और अब महिलीओं के लिए 2100 रुपए की सम्मान राशि घोषित की तो उसका भी विरोध किया। इसिलए अगर गलती से भी भाजपा आ गई तो सारी चीजों को बंद कर देगी। भाजपा वाले केवल झुग्गी तुड़वाने का काम कर सकते हैं। भाजपा सिर्फ गरीबों को उजाड़ने और देश में महंगाई को बढ़ाने का काम कर सकती है। यदि कुछ न मिले तो आपस में सबको लड़ाने का काम कर सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री झूठ तो ऐसे बोलते है कि मुझे लगता है उनमें कोई हुनर हो न हो लेकिन वो गंजे को भी कंघी बेच सकते हैं।
संजय सिहं ने कहा कि 5 फरवरी को वोट देने जाना तो अपनी जीरो बिजली और पानी का बिल देख कर जाना। याद करके जाना महिलाओं के लिए 2100 रुपए की महिला सम्मान राशि योजना आने वाली है। बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना आने वाली है जिसके तहत 60 साल से ऊपर सभी बुजुर्गों को इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
संजय सिंह ने आगे कहा हमने घोषणा की है कि पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस पर भाजपा वाले परेशान हो गए और कहने लगे कि ये लोग चुनावी हिंदू हो गए हैं। क्या भाजपा ने हिंदू धर्म का ठेका ले रखा है? अगर भाजपा वालों के पेट में इतना दर्द हो रहा है तो अपने कुल 22 राज्यों में से किन्हीं 5 राज्यों में भी इस योजना को लागू करके दिखा दे। भाजपा को केवल आलोचना करने से मतलब है। आप झाडू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाइए।