Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Our History

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

दशकों बाद खेतों में पहुँचा नहरी पानी तो भावुक हो गए बुजुर्ग किसान —

👉”हमारे जूते घिस गए लेकिन अकाली और बीजेपी सरकारों ने कुछ नहीं किया लेकिन हम धन्यवाद करते हैं इस मान सरकार का जिसने खेतों तक पानी पहुंचाया”🙏🏻
Every promise, every claim, for PM Modi, everythin Every promise, every claim, for PM Modi, everything is for show only 💯
📍 मोडासा, गुजरात

AAP दिलाएगी BJP के अत्याचारों से आजादी🔥

1987 में कांग्रेस ने किसानों पर गोलियां चलवाईं और 10 किसान मारे गए। उसके बाद से आजतक कांग्रेस की सरकार नहीं आई है। 

अब बीजेपी की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हमारे भाई अशोक चौधरी जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जनता BJP को सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी। 

आम आदमी पार्टी एक विकल्प है और हम गुजरात के लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अब हमें BJP और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार से गुजरात को आजाद करवाना है।
📍 मोडासा, गुजरात

सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा‼️

उत्तरी गुजरात का खेड़ूत भाई पशुपालक का भी काम करता है।अगर आपको अपना हक मिल जाये तथा भ्रष्टाचार खत्म हो जाये तो आपकी गरीबी दूर हो जाये। 

आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां की फेंट नापने वाली मशीन गड़बड़ हैं, इसकी मदद से यह आपको लूट रहे हैं। 

@arvindkejriwal
📍 नगर निगम बालिका व 📍 नगर निगम बालिका विद्यालय, टिकरी कलां

दिल्ली में BJP सरकार और CM रेखा गुप्ता जी ने टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में बनवाया World Class Swimming Pool
♦️ इस नियम के तहत को ♦️ इस नियम के तहत कोई भी पत्रकार या मीडिया संस्थान किसी भी व्यक्ति का नाम, पता या फोटो बिना उसकी अनुमति के नहीं छाप सकेंगे 

♦️ अगर पत्रकार या मीडिया ऐसा करती है तो उसके ऊपर ₹500 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है
BJP शासित राज्यों में भ्रष्टाचार अब एक आम बात है…‼️
जलभराव को लेकर BJP के जलभराव को लेकर BJP के सभी फ़र्जी दावे फेल होने पर स्थानीय जनता अब BJP के विधायक को भी इस जलभराव में नाव चलाने के लिए आमंत्रित कर रही है।
ट्रंप यह बयान कई बार दे चुके हैं लेकिन PM मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं। वह बताते क्यों नहीं आखिर वो ट्रंप के किस दबाव में हैं?

 पूरा देश पीएम मोदी से सवाल कर रहा है और अब जब सदन में उनसे सवाल किए जायेंगे तब वह विदेश दौरे पर जा रहे हैं 

मोदी जी ऐसी क्या मजबूरी है कि आप ट्रंप के इस बयान का जवाब नहीं दे रहे हैं⁉️
गांवों के विकास से खुशहाल होगा ‘आप’ का पंजाब💯
बिहार चुनाव में चुनाव आयोग खुलेआम कर रहा है धोखाधड़ी‼️

👉महिलाओं को पावती पत्र देकर सिर्फ तस्वीर खिंचवाई, फिर पावती पत्र वापस ले लिए गए 
👉दलित समाज को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है

चुनाव आयोग धोखाधड़ी का खेल किसके इशारे पर खेल रहा है?
AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में राष्ट्रीय कुली मोर्चा की मांगों और समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कुलियों की हालत पर उन्होंने कई बार सरकार और रेल मंत्री का ध्यान खींचा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सरकार की ये बेरुख़ी शर्मनाक है। 💯
जिन भी राज्यों में भाजपा सरकार, वहां हो रहा जमकर भ्रष्टाचार…‼️
Modi Ji got UNO REVERSED!! Modi Ji got UNO REVERSED!!
देश के सभी नागरिकों की हर साल स्वास्थ्य जांच के लिए AAP सांसद @raghavchadha88 ने संसद में उठाई मांग👇

“कोविड-19 के बाद दिल की बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। अगर समय रहते हुए इसकी जांच की जाये तो कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।

कई देशों में सरकार नागरिकों की हर साल स्वास्थ्य जांच का खर्च उठाती हैं और इसे अनिवार्य करती हैं, तो इसे भारत में क्यों नहीं किया जा सकता है?”
बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह जी ने आज सदन में मोदी सरकार द्वारा हवाई अड्डों को लेकर फेंके जा रहे जुमलों की पोल खोल दी। 

उन्होंने पटना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछा कि जब वहां से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान जाती ही नहीं है तो उसका नाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्यों रखा गया है?
इस समय देश का सबसे ब इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर दिए जा रहे बयान हैं, जो भारत का अपमान कर रहे हैं।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर जो चुनावी घोटाला हो रहा है, उसे तुरंत रोका जाना चाहिए। 

UP में हजारों स्कूलों को बंद करने, दिल्ली में बुलडोजर चलाकर घर उजाड़ने और अहमदाबाद में हुए विमान हादसा समेत हमने कई मुद्दे उठाये हैं। सरकार को इस पर सदन में जवाब देना चाहिए। 

@sanjaysinghaap
AAP सरकार की स्वास्थ्य क्रांति से पंजाब हो रहा है स्वस्थ—

🏥पंजाब में 3 साल में ही भगवंत मान सरकार ने मुफ्त प्राथमिक इलाज के लिए 881 Mohalla Clinics का किया निर्माण।
अब पंजाब के Parents के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना मजबूरी नहीं, बल्कि उनकी मर्जी है‼️
आज सुप्रीम कोर्ट ने ED से उसके राजनीतिक हथियार बनने पर सवाल उठाया है। एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ED पर अत्यंत तीखी टिप्पणी की है। 

इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ED पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ED पिंजरे में बंद तोता है और इसका राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है।

@atishi.aap
Load More Follow on Instagram

In April 2011, a civil society movement was born in the backdrop of big-ticket corruption scandals that came to light during the Congress-led UPA regime. A group of activists from varied backgrounds had come together to demand the enactment of the Jan Lokpal Bill – a legislation that had been stuck in Parliamentary committees for decades. With public anger against corruption building up with every expose that came from the news media, the demand for a strong law that could deal with a corrupt political establishment found widespread support among ordinary Indians. Under the banner of India Against Corruption, Indians rose in protest against the government of the day, demanding the Jan Lokpal be passed immediately.

Spanning over two years, across hundreds of cities, towns, and villages, lakhs of people mobilised themselves for this cause. Protest marches, gheraos of politicians, social media campaigns – a revolution had begun. Led by social activist Anna Hazare, thousands of people in several locations sat on fasts on three separate occasions to build support for the Jan Lokpal Bill, and pressure the government into acting on people’s demand. At the end of the third and final fast, despite all the efforts of the IAC, the Parliament had still not come around to passing the Jan Lokpal.

The failure of the government to agree to the people’s demands was the result of the deeply entrenched corruption that had decayed India’s political establishment. A Jan Lokpal was directly detrimental to the interests of the political parties and their leaders. That’s when one section of IAC activists, led by Arvind Kejriwal, decided that the only way to rid this country of corruption was to join politics, enter government, and clean up the system from within. Thus on the 2nd October 2012, the journey of the anti-corruption protest towards the political revolution called the Aam Aadmi Party began.

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us