Scrollup

CM Arvind Kejriwal casts his vote for MCD elections; appeals to Delhiites to come out and vote in large numbers

Opportunity to exercise your electoral power to ensure a clean & garbage free Delhi: Arvind Kejriwal

Today is a holiday, you must also go and vote with your whole family; ask your neighbours and acquaintances to vote too: Arvind Kejriwal

Vote for a kattar imaandar party and not for the party of corrupt lenter mafias: Arvind Kejriwal

Bring honest, well-meaning, educated people to power not hooligans and goons: Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal casts his vote early in the morning along with all his family members

NEW DELHI:

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal cast his vote for MCD elections on Sunday. He appealed to all the people of Delhi to come out and vote in large numbers. The Chief Minister set out to vote early in the morning itself and was among the first set of voters at his booth. The CM was accompanied by his whole family including his wife, his parents and his children for the polling. On the occasion, Shri Arvind Kejriwal said, “Opportunity to exercise your electoral power to ensure a clean & garbage free Delhi. Vote for a kattar imaandar party and not for the party of corrupt lenter mafias. Bring honest, well-meaning, educated people to power, not hooligans and goons.”

Shri Arvind Kejriwal said, “We all love Delhi a lot. Today is the polling day of MCD elections. I appeal to all the people of Delhi to step out of their homes in as many numbers as possible and exercise their electoral power. There are piles of garbage lying all across Delhi. You have an opportunity today to ensure that Delhi gets cleaned by giving a chance to a party which does progressive work. Do not vote for those people who only impede development work. Vote for a kattar imanadar party and not for a party which indulges in corruption and not lenter mafias. Bring honest and well-meaning people to power and not the ones who abuse people, do hooliganism and violence. We have to work together for the next five years to make Delhi clean and beautiful.”

Shri Arvind Kejriwal also tweeted, “Today me and my whole family went together and voted to form an honest government in the Municipal Corporation of Delhi. Today is a holiday, you must also go and vote with your whole family. Ask your neighbours and acquaintances to vote too. Together we will make Delhi clean and beautiful.”

PRESS RELEASE IN HINDI

सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, दिल्लीवालों से की एमसीडी में ईमानदार व काम करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील

– नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान किया, हम सब मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

– चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है, दिल्ली की सफाई करने का आपके पास यही मौका है, आप काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट ना दें – अरविंद केजरीवाल

– दिल्ली को कूड़ा करने और लेंटर के पैसे मांगने वालों को वोट ना दें, उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़-सुथरा करेंगे- अरविंद केजरीवाल

– ईमानदार पार्टी, शरीफ़ व अच्छे लोगों को वोट दें, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली-गलौज करने वालों को वोट ना दें- अरविंद केजरीवाल

– सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित परिवहन विभाग की बिल्डिंग में बने मतदान केंद्र पर जाकर किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

नई दिल्ली, 04 दिसंबर, 2022

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर एमसीडी चुनाव के लिए मतदान किया। सिविल लाइन स्थित परिवहन विभाग की बिल्डिंग में बने मतदान केंद्र पर मतदान के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से एमसीडी में ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान किया। हम सब मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है। दिल्ली की सफाई करने का आपके पास यही मौका है। आप काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने, लेंटर के पैसे मांगने, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई और गाली-गलौज करने वालों को वोट ना दें, उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़-सुथरा करेंगे। इसके लिए ईमानदार पार्टी, शरीफ़ व अच्छे लोगों को वोट दें।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट विभाग के हेड क्वार्टर बिल्डिंग में एमसीडी चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनके माता-पिता, धर्मपत्नी और दोनों बच्चे भी साथ थे। सभी लोग सुबह करीब 9:30 पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और दिल्ली की जनता से भी बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि हम सभी लोग दिल्ली को बहुत प्यार करते हैं। आज दिल्ली नगर निगम का चुनाव है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकल कर अपने वोट का इस्तेमाल करें। हम देख रहे हैं कि दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा – गंदगी ही गंदगी है। दिल्ली की सफाई करने का आप सभी के पास यही मौका है। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है। ऐसे लोगों को वोट ना दें, जो दिल्ली के कामों को रोकते हैं। मेरी सभी से अपील है कि सभी लोग एक कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भ्रष्टाचार करने वालों और लेंटर के पैसे मांगने वालों को वोट ना दें। शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें, गाली-गलौज, गुंडागर्दी, मारपीट और लफंगई करने वाले लोगों को वोट ना दें। हम सभी लोगों को मिलकर अगले पांच साल में दिल्ली की सफाई करनी है और दिल्ली को चमकाना है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ एमसीडी चुनम में मतदान करने के उपरांत ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की और दिल्लीवालों से कहा, “नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार साथ जाकर मतदान किया। आज छुट्टी का दिन है, आप भी अपने पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान ज़रूर करें। अपने पड़ोसियों और जानकारों को भी वोट डालने के लिए कहें। हम सब मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।”

इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीट कर कहा, “साफ़-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है। नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने ज़रूर जाएं।

एक अन्य ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली-गलौज करने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़-सुथरा करेंगे। काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें।”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia