आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जताई है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं जहरीली हवा को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि साफ हवा और साफ़ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। केंद्र सरकार इसका समाधान नहीं दे सकती है तो कम से कम एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लग रहे जीएसटी को ही हटाकर जनता को राहत देनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है। लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफ़ायर लेने जाते हैं और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18 फीसद जीएसटी वसूल रही है। यह सरासर अन्याय है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि एयर और वॉटर प्यूरीफ़ायर पर लगाया गया जीएसटी तुरंत हटाया जाए। समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए।
वहीं, ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को एक्स पर कहा कि दिल्ली के वन क्षेत्रों में नए एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, ताकि औसत एक्यूआई डेटा कम दिखाया जा सके। एक्यूआई डेटा में फर्जीवाड़ा अब अगले स्तर पर पहुंच गया है। भाजपा सरकार को सिर्फ आंकड़ों की चिंता है, प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ्य की बिल्कुल परवाह नहीं है। यह वैश्विक स्तर पर शर्म की बात है। उधर, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि धुआं नहीं हटा सकते तो जीएसटी ही हटा दो। साहेब, कुछ तो राहत दें।