आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह और पूर्व मंत्री व गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने चांदी महल वार्ड-76 से उम्मीदवार मुद्दसिर उस्मान कुरैशी के समर्थन में विशाल जनसभा की। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अब दिल्ली की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आएगी और एमसीडी उपचुनाव में जमकर झाड़ू चलाएगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज देकर दिल्ली की जनता की दिन-रात सेवा की है। लेकिन भाजपा ने दिल्ली की जनता से झूठे वादे और घपलेबाजी करके अपनी सरकार बना ली और सत्ता में आते ही सब बर्बाद कर दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व गुजरात के प्रभारी गोपाल राय, पूर्व मंत्री इमरान हुसैन समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुद्दसिर उस्मान कुरैशी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। हमें उम्मीद है कि चांदनी महल की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। 30 नवंबर को चांदनी महल में सिर्फ झाड़ू का बटन दबनी चाहिए, यह यहां के लोगों को सुनिश्चित करना है। सरकार बनाने के बाद भाजपा ने दिल्ली का बहुत बुरा हाल कर दिया है। आठ महीने में ही भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और मुफ्त इलाज देकर दिल्लीवासियों की दिन-रात सेवा की, लेकिन भाजपा ने साजिश रचकर, धांधली करके और लोकतंत्र की हत्या करके दिल्ली की सत्ता हथिया ली। अब भाजपा ने दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।
संजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने आपका यह भाई और बेटा मजबूती से लड़ रहा है, तो हाथ जोड़कर विनती है कि “आप” के उम्मीदवार को यहां से भारी मतों से जिताकर भेजें। मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की यह लड़ाई को कमजोर नहीं होने देगी और इस बार झाड़ू का बटन दबाकर ‘‘आप’’ उम्मीदवार को जिताएगी। इस बार दिल्ली की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आएगी।
गोपाल राय ने कहा कि 30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्डों में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान होना है। अब मतदान के दिन बहुत करीब है। अभी तक जो लोग अपने काम-धंधे में व्यस्त थे, उन सभी लोगों के लिए अब साथ बैठ कर आपस में विचार विमर्श करने का समय आ गया है कि 30 नवंबर को चांदनी महल वार्ड में कौन जीतेगा। दिल्ली में नगर निगम का उपचुनाव चल रहा है। चांदनी महल के अन्दर चार उम्मीदवार घूम रहे हैं। एक उम्मीदवार आम आदमी पार्टी का है, दूसरा उम्मीदवार कांग्रेस का है, तीसरा भाजपा का है और पता चला है कि चौथा उम्मीदवार कोई नकली शेर भी घूम रहा है।
गोपाल राय ने कहा कि आज पूरी दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक या सांसद नहीं है। पूरे पंद्रह साल से दिल्ली के अंदर कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं जीता। उन्होंने कहा कि इस बार भी कांग्रेस चांदनी महल वार्ड से चुनाव नहीं जीज पाएगी और ना तो चांदनी महल से कमल का फूल ही खिल सकता है। भाजपा को भी यह बात पता है कि वह चांदनी महल वार्ड से नहीं जीत सकती और कांग्रेस भी जीत की स्थिति में नहीं है। इसलिए भाजपा ने साजिश कर आम आदमी पार्टी को हराने के लिए एक नकली शेर को निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर दिया और जनता से उसे वोट करने के लिए कहा जा रहा है। भाजपा कभी चांदनी महल नहीं जीती और इस बार भी उसकी जमानत जब्त होने वाली है।
गोपाल राय ने कहा कि पहले पूरे देश में कांग्रेस और भाजपा की ही सत्ता रहती थी, लेकिन दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी पैदा हुई। जनता की दुआओं और वोटों से आम आदमी पार्टी ने सत्ता हासिल की और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम का रिकॉर्ड बनाया। पहले लोग सरकारी स्कूलों से नाम कटवाकर अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में डलवाते थे, आज प्राइवेट से नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में दाखिला करा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को शानदार स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली-पानी और सम्मान दिया। जब पूरे देश में मोदी लहर थी, तब भी दिल्ली में भाजपा को 70 में से सिर्फ 8 सीटों पर समेट दिया गया और तीन पर जमानत जब्त करा दी गई। कल भी भाजपा से मुकाबला अरविंद केजरीवाल ने किया, आज भी कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि सिर्फ आठ महीने हुए हैं और पूरी दिल्ली में जनता एक ही बात कह रही है कि अगर आज चुनाव हो तो भाजपा की पिछली आठ सीटें भी नहीं बचेंगी। जनता में इतना गुस्सा है। भाजपा अब षड्यंत्र कर रही है। बिहार में जिस तरह एसआईआर कराकर वोट कटवाए गए, वैसा ही दिल्ली में करने की तैयारी है। भाजपा के हर षड्यंत्र का मुकाबला करने के लिए चांदनी महल से झाड़ू को भारी मतों से जिताना होगा। आम आदमी पार्टी और झाड़ू का मतलब काम है, इसी से भाजपा डरती है। भाजपा ने डर कर पहले अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, फिर मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल भेजा। भाजपा सोचती थी कि महाराष्ट्र की तरह आम आदमी पार्टी टूट जाएगी, लेकिन ये आम आदमी पार्टी के जांबाज सिपाही हैं। भाजपा के पास ईडी, सीबीआई और एजेंसियां हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास जनता की दुआएं हैं।
गोपाल राय ने पूर्व विधायक शोएब इकबाल से कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें विधायक बनाया, उनके बेटे को पार्षद बनाया, दिल्ली का पहला डिप्टी मेयर बनाया, फिर विधायक बनाया। चार बार मौका दिया, तब इंसाफ था। लेकिन जैसे ही एक आम आदमी के बेटे मुद्दसिर उस्मान कुरैशी को टिकट मिला, वे नाइंसाफी के रास्ते पर चल पड़े। मुद्दसिर उस्मान कुरैशी का एकमात्र गुनाह यह है कि वह एक आम आदमी का बेटा है। वह न गुंडा है, न वसूली करता है, न बदतमीजी करता है। सबसे शरीफ उम्मीदवार है। फिर भी वे भाजपा के रिमोट कंट्रोल वाले नकली शेर के पीछे घूम रहे हैं। मैं शोएब इकबाल साहब की अंतरात्मा से अपील करता हूं कि रात में ठंडे दिमाग से सोचिए। जिस पार्टी ने उनको और उनके परिवार को चार-चार बार मौका दिया, उस पार्टी के उम्मीदवार मुदस्सर हुसैन उस्मान को जिताइए, वरना ऊपर वाला माफ नहीं करेगा।
अंत में गोपाल राय ने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि एक आम आदमी का बेटा जीते तो यह लड़ाई सिर्फ मुदस्सर उस्मान या इमरान हुसैन की नहीं, पूरे आम आदमी की लड़ाई है। चार दिन बचे हैं, एक-एक व्यक्ति दो-दो घंटे निकालकर अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिले और इस बार भाजपा के नकली उम्मीदवार की जमानत जब्त कराकर झाड़ू को रिकॉर्ड वोटों से जिताएं। उन्होंने जनता से हाथ ऊपर करवाकर संकल्प दिलाया और नारे लगवाए। लड़ेंगे, जीतेंगे। इंकलाब जिंदाबाद। झाड़ू को जिताया था, झाड़ू को जिताएंगे।