आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को वार्ड 139 में पार्टी के उम्मीदवार राजन अरोड़ा के समर्थन में विशाल बाइक रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों में हिस्सा लिया। बाइक रैली की शुरूआत नारायणा गांव के बाल्मीकि मंदिर से हुई, जो होली चौक, माता चौक, माता मंदिर, सोनिया गांधी कैंप के ब्लॉक-बी, लोहा मंडी और पांडव नगर होते हुए न्यू पटेल नगर में समाप्त हुई। दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले एक साल से दिल्लीवाले भाजपा शासित एमसीडी से परेशान हैं, क्योंकि कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों को विश्वास है कि ‘‘आप’’ का उम्मीदवार जितेगा तो उनकी सुनवाई होगी और उन्हें इज्जत मिलेगी।
विशाल बाइक रैली के दौरान दुर्गेश पाठक ने कहा कि रास्ते में जहां-जहां से भी यह रैली गुजर रही है, लोगों का भारी समर्थन और सहयोग मिल रहा है। लोग पिछले एक साल से भाजपा की सरकार से परेशान हैं। विधायक कार्यालयों में लोगों को बेइज्जती सहनी पड़ रही है। लोगों का कोई फोन नहीं उठाता है और कोई सुनवाई नहीं करता।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों के अंदर गुस्सा है और वे फिर से आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि को जिताना चाहते हैं। जनता अरविंद केजरीवाल को बहुत याद कर रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि जीता तो उनका काम होगा, उनकी सुनवाई होगी और उन्हें इज्जत मिलेगी।
उधर, वार्ड 139 से ‘‘आप’’ उम्मीदवार राजन अरोड़ा ने कहा कि पूरे वार्ड और पूरी विधानसभा की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। एमसीडी की सत्ता में आने के बाद पिछले एक साल में भाजपा ने जो हालात बना दिए हैं, वह दिल्ली की जनता के सामने हैं।