आम आदमी पार्टी ने एक-एक कर बंद किए जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर रविवार को भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। करोलबाग से विधायक विशेष रवि और दिल्ली के पूर्व मेयर महेश खींची के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान “आप” कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बंद मोहल्ला क्लीनिकों को तुरंत खोलने की मांग की। इस दौरान विशेष रवि ने कहा कि भाजपा सरकार निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर रही है। अब तक 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर चुकी है। लोग प्राइवेट अस्पतालों में मोटी फीस देकर इलाज कराने को मजबूर हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती थी, जिसे भाजपा सरकार बंद करती जा रही है।
विशेष रवि ने रविवार को प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा ने दिल्ली में आने के बाद करीब 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए हैं और करोल बाग व पहाड़गंज में छह क्लीनिकों पर ताला लगाकर सील कर दिया गया है। जब से दिल्ली में भाजपा आई है, ये सुविधाएं लगातार कम होती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक घर के पास फ्री इलाज की अनोखी व्यवस्था थी। 170 से ज्यादा दवाइयां, 50 टेस्ट जैसे हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, एक्स-रे, सीटी स्कैन तक निशुल्क होते थे। करोल बाग के छह क्लीनिकों में रोजाना औसतन 150 मरीज इलाज कराते थे। यानी सिर्फ करोल बाग में करीब 1,000 लोग रोजाना निशुल्क दवाई और इलाज पाते थे। अब ये सुविधा बंद कर दी गई है।
विशेष रवि ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों के बंद होने के बाद अब लोगों को प्राइवेट डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा। कम से कम 100 रुपये फीस और दवाई व टेस्ट का शुल्क अलग से देना होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार में लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती थीं, उसे भाजपा सरकार ने बंद कर दीं। नई सरकार से उम्मीद होती है कि नई योजनाएं लाएगी, लेकिन यह अनोखी सरकार नई सुविधाएं लाना तो दूर, पुरानी सुविधाओं पर भी ताला लगाने में लगी हुई है।
विशेष रवि ने कहा कि आम आदमी पार्टी और करोल बाग की जनता आज एकजुट होकर विरोध दर्ज करा रही है। अगर भाजपा सरकार सोच रही है कि सत्ता मिल गई तो अत्याचार और अन्याय करेगी, तो दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता के साथ खड़ा है और वह हर अन्याय का विरोध करेगा। भाजपा सरकार को गलत काम रोकना होगा, नहीं तो जनता उसे सत्ता से बाहर कर देगी।
इस दौरान एमसीडी के पूर्व मेयर महेश कुमार खिंची ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा करोल बाग विधानसभा में छह मोहल्ला क्लीनिक और पूरी दिल्ली में करीब 250 क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं। यह दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। आम आदमी पार्टी और पूरी जनता इस तुगलकी फरमान का कड़ा विरोध करती है।
महेश खिंची ने कहा कि करोल बाग के एक क्लीनिक से रोजाना 150 से 200 परिवार फ्री टेस्ट और दवाइयों का लाभ लेते थे। यानी छह क्लीनिकों से रोजाना 1,000 लोग फायदा उठा रहे थे। अब ये 1,000 परिवार प्रभावित होंगे। एक दवाई के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा, जहां 500 से 1,000 रुपये फीस और टेस्ट का अलग खर्च देना होगा। महंगाई की मार में जनता कहां से इलाज कराएगी? भाजपा सरकार आने के नौ महीने में जनता परेशान है। इन्होंने वादा किया था कि हर महिला को 2,500 रुपये महीना, सिलेंडर 500 में, होली-दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। लेकिन भाजपा के सारे वादे झूठे निकले।
महेश खिंची ने कहा कि भाजपा ने 27 साल इंतजार किया, धोखाधड़ी से सत्ता में आई और अब दिल्ली को लूट रही है। घर-मकान तोड़े जा रहे हैं और अरविंद केजरीवाल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि मोहल्ला क्लीनिक बंद न हों। अगर बंद हुए तो “आप” का हर कार्यकर्ता और हर दिल्लीवासी सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। विधानसभा में भी “आप” विधायक कड़ा विरोध करेंगे।