भाजपा की चार इंजन की सरकार द्वारा दिल्ली में वायु प्रदूषण के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा करने का सिलसिला लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी ने आईएसबीटी मॉनिटरिंग स्टेशन के बाद अब जहांगीरपुरी स्थित एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन पर प्रदूषण के आंकड़ों में भाजपा सरकार द्वारा की जा रही हेराफेरी का खुलासा किया है। “आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने जहांगीरपुरी मॉनिटरिंग स्टेशन पर पानी का छिड़काव कर रहे कर्मचारी की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि आज भी सरकार द्वारा प्रदूषण के आंकड़े कम दिखाने का फर्जीवाड़ा लगातार जारी है। एक बार फिर भाजपा सरकार का झूठ सामने है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मॉनिटरिंग स्टेशन पर पानी का छिड़काव इसलिए किया जा रहा है, ताकि आसपास प्रदूषण न रहे और मॉनिटरिंग स्टेशन एक्यूआई की रीडिंग कम दिखाए।भाजपा सरकार दिल्ली के प्रदूषण के वास्तविक आंकड़े छिपाकर दिल्लीवालों की जान के साथ खिड़वाड़ कर रही है। पूरी दिल्ली में कहीं भी सड़कों पर पानी का छिड़काव होता नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार ने सारी मशीनें एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन पर लगा रखा है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर सौरभ भारद्वाज द्वारा जहांगीपुरी एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन की साझा की गई वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक कर्मचारी मॉनिटरिंग स्टेशन के पास लगातार पानी का छिड़काव कर रहा है। यह वीडियो आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा ली गई है। जिसमें वह बता रहा है कि जहांगीरपुरी में आईटीआई परिसर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का मॉनिटरिंग स्टेशन है। भाजपा सरकार के आदेश पर स्टेशन के आसपास लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि एक्यूआई कम रिकॉर्ड हो। सरकार द्वारा सड़कों पर या पेड़ों पर पानी का छिड़काव नहीं कर रहे हैं, बल्कि सिर्फ स्टेशन के चारों ओर चक्कर लगाते हुए पानी का छिड़काव रहे हैं। इसका मकसद सिर्फ इतना है कि एक्यूआई के आंकड़े कम दर्ज हो।
पहले एक्यूआई मीटरिंग का मीटर आईआईटी परिसर के गेट के ठीक ऊपर लगा था, जिसे बंद कर दिया गया है। दिल्ली में कही पर भी सड़कों या पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, क्योंकि सारी मशीनें एक्यूआई स्टेशन के चारों तरफ चक्कर लगा रही हैं ताकि एक्यूआई कम दिखाया जा सके। भाजपा सरकार काम पर विश्वास नहीं करती, बल्कि नकली और फर्जी काम करने में यकीन रखती है। यह दिल्ली की भाजपा सरकार है, जो फर्जी यमुना बनाती है, हवाई जहाज से बारिश कराने की बात करती है, लेकिन कहीं बारिश नहीं होती।
क्लाउड सीडिंग के फर्जीवाड़े पर एनिमेटेड वीडियो जारी कर कसा तंज
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को क्लाउड सीडिंग के फर्जीवाड़े को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर कहा, “फ्रॉड जो है, उसमें फ्रॉड, वो यहाँ कहीं नहीं किसी में, वो है झूठी, बस है झूठी, शोर है यही गली गली में। इंतहाँ हो गई इंतज़ार की, आई न कुछ ख़बर दिल्ली सरकार की। ये हमें है यक़ीन, क्लाउड, सीडिंग फेल रही, फिर वजह क्या हुई, झूठे प्रचार की। सौरभ भारद्वाज ने एक और ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार का क्लाउड सीडिंग प्रयासों के लिए धन्यवाद। उनके ‘ ‘सीडेड क्लाउड’ अभी-अभी मुंबई की ओर उड़े हैं, और जल्द ही दिल्ली वापस आ जाएंगे।