आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण की इस आपदा में अवसर तलाश चुकी भाजपा को एक्सपोज करके रख दिया है। सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने एमसीडी सह-प्रभारी प्रीति डोगरा के साथ प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा ने प्रदूषण कम करने के बहाने पार्किंग शुल्क दोगुना करके आपदा में अवसर ढूंढा है। कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में भाजपा की एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति घंटा कर दिया है, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार को दिल्लीवासियों की सांसों की नहीं, सिर्फ ठेकेदारों को मालामाल करने की चिंता है। आम आदमी पार्टी बढ़ाए गए पार्किंग शुल्क की काफी निंदा करती है और इसे वापस लेने की मांग करती है।
सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर प्रवीण कुमार ने कहा कि इस समय दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। भाजपा लगातार प्रदूषण के आंकड़ों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन चार इंजन वाली भाजपा सरकार को दिल्लीवासियों की सांसों की कोई चिंता नहीं है। उल्टा, जैसे मोदी जी ने आपदा में अवसर की बात कही थी, भाजपा पूरी तरह उस बात का अनुसरण करती दिखाई दे रही है।
प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रदूषण की इसी आपदा में भाजपा को अवसर दिखा और भाजपा की एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिए। पहले यह शुल्क 20 रुपये प्रति घंटा था, अब कनॉट प्लेस जैसी साइटों पर 40 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है। हाल ही मैंने अपनी गाड़ी खड़ी की तो पता चला कि शुल्क दोगुने हो चुके हैं। आसपास देखा तो टैक्सी ड्राइवर, वाहन चालक और 15-20 मिनट के काम से आए लोग पार्किंग के बजाय सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक जाम बढ़ रहा है और चूंकि गाड़ियां चालू रहती हैं तो प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
प्रवीण कुमार ने कहा कि शुल्क बढ़ने से जनता की जेब पर भारी मार पड़ रही है, लेकिन प्रदूषण नहीं रुक रहा है। उल्टा भाजपा की संस्थाओं और ठेकेदारों की जेब जरूर भर रही है। दिल्ली में प्रदूषण के बहाने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का पूरा माफिया चल रहा है। भाजपा ने प्रदूषण के नाम पर करोड़ों की लूट का खाका तैयार कर लिया है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी बढ़ाए गए पार्किंग शुल्क की कठोर निंदा करती है और ये शुल्क तत्काल वापस लिए जाएं।
प्रवीण कुमार ने कहा कि एनडीएमसी ने तो शुल्क बढ़ा दिए, अब भाजपा शासित एमसीडी की 400 पार्किंग साइटों पर भी शुल्क दोगुना करने की तैयारी है। इसके जरिये भाजपा गरीब ड्राइवरों व आम जनता से करोड़ों की सीधी लूट करने वाली है। आम आदमी पार्टी इसे सहन नहीं करेगी। इस काले फरमान को तत्काल वापस लिया जाए। आने वाले दिनों में हम ठेकेदारों, प्रदूषण, मैनेजमेंट और पार्किंग घोटाले का पूरा खुलासा करेंगे और भाजपा का काला चेहरा बेनकाब करेंगे।
इसके बाद एमसीडी सह-प्रभारी प्रीति डोगरा ने कहा कि दिल्ली की हवा अब धुंध नहीं रह गई है। यहां धुंध की शक्ल में मौत के बादल छाए हुए हैं। अब दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है। आज मीडिया में खबर है कि ‘वॉरियर मॉम्स’ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है कि दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उनको बहुत परेशानी होती है और वे खांसते रहते हैं। जब अस्पताल जाते हैं, तो डॉक्टर समझ नहीं पाते हैं। इसलिए ‘वॉरियर मॉम्स’ ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि अस्पतालों में डॉक्टरों को सलाह जारी की जाए कि वे बीमारी का निदान करते समय बच्चों के वायु प्रदूषण के संपर्क पर विचार करें। छोटे बच्चे बिना खेले रह नहीं सकते। मांएं मास्क लगवाती हैं, फिर भी बच्चे दिन भर खांसते रहते हैं। उनके फेफड़े प्रभावित हो रहे हैं और इस कारण वे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।
प्रीति डोगरा ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में सभी गाड़ियों का पार्किंग चार्ज दोगुना कर दिया है। यह मार सीधे जनता की जेब पर पड़ेगी। भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए उल्टे-सीधे फैसले ले रही है। ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं और गरीब जनता सड़क पर आती जा रही है। जगह-जगह कूड़ा पड़ा है और वे उठता नहीं है। गीले कूड़े से जहरीली गैस निकलती है। इससे प्रदूषण और अधिक बढ़ जाता है। भाजपा की चार इंजन सरकार सफाई, प्रदूषण, शिक्षा सहित लगभग हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। भाजपा से गुजारिश है कि दिल्ली की जनता को मत मारो, उनकी जेब मत काटो। ऐसा समाधान निकालो कि प्रदूषण खत्म हो जाए और हवा भी साफ हो जाए।