दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही एक बार सीलिंग के आतंक का दौर वापस आ गया है। गुरुवार को चांदनी चौक में कई दुकानों को भाजपा की एमसीडी द्वारा सील किए जाने पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने व्यापारियों और दुकानदारों को सावधान रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आ गई है और अब फिर से सीलिंग का दौर शुरू हो गया है। इन्होंने ऐतिहासिक चांदनी चौक मार्केट में कई दुकानों को सील कर व्यापारियों और दुकानदारों समेत वहां काम करने वाले दर्जनों लोगों की रोजी रोटी छीन ली है। भाजपा ने कुछ साल पहले भी इसी तरह सीलिंग करके हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया था।
गुरुवार को भाजपा शासित एमसीडी द्वारा चांदनी चौक में सील की गई दुकानों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा आई और सीलिंग लाई। व्यापारी और दुकानदार तैयार हो जाएं, क्योंकि अब ऊपर से नीचे तक भाजपा आ गई है। अब फिर से दुकानों की सीलिंग का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को भाजपा शासित एमसीडी द्वारा चांदनी चौक में करीब 20 दुकानें सील कर दी गई है।
सौरभ भारद्वाज ने प्रश्न किया कि क्या भाजपा की एमसीडी और दिल्ली सरकार को नहीं पता कि यह कमर्शियल एरिया है? क्या इंडिया कोर्ट को गुमराह करके सीलिंग करवा रही है? कुछ साल पहले जब भाजपा एमसीडी में थी, तब भी हज़ारों लोगों की रोज़ी रोटी छीन ली गई थी। डिफेंस कॉलोनी से लेकर राजेंद्र नगर तक मार्केट में दुकानें सील की गई। आज फिर वो दौर वापिस आ गया है।