संसद से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित राज्यसभा सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में आग लगने की घटना ने भाजपा सरकार के आग बुझाने के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। बिल्डिंग में आग बुझाने की लगी सारी मशीनें खराब होने और मात्र 5 मिनट की दूरी पर स्थित तीन फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियों को करीब 40 मिनट तक मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने बिल्डिंग में आग लगने की तस्वीरें एक्स पर साझा कर कहा कि छह महीने में ही भाजपा ने दिल्ली में सब बर्बाद कर दिया।
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि सिर्फ 6 महीने में ही भाजपा के विकास की पोल खुल गई। जो भाजपा बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, आज उनसे तो दिल्ली भी नहीं संभल रही। अगर राज्यसभा सांसद निवास की ये हालत है, तो सोचिए आम जनता की सुरक्षा किस भरोसे होगी?
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से भी आग लगने को लेकर जानकारी हासिल की। कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक फर्नीचर समेत काफी सामन जल चुका था। कर्मचारियों ने बताया कि वे लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह बाहर निकले। बिल्डिंग में आग बुझाने के लगे सारे उपकरण खराब पड़े हैं।
सांसद संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि आप मरते भी रहिए, लेकिन भाजपा सरकार आपको सुनने की तकलीफ़ नहीं उठायेगी। भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि संसद से 100 मीटर की दूरी पर सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में आग लगी, स्टाफ क्वार्टर जलकर ख़ाक हो गए। आग बुझाने वाली सारी मशीनें खराब पड़ी थी, 5 मिनट की दूरी पर स्थित 3 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़िया 40 मिनट तक नहीं पहुंची। भाजपा राज में निकम्मापन चरम पर है।