आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दलित मुख्य न्यायाधीश पर हमले के विरोध में गुरुवार को दिल्ली के करोल बाग विधानसभा में ‘‘जय भीम यात्रा’’ निकाली। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में नीला वस्त्र धारण किए कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि बाबा साहब का यह अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के ट्रोल सोशल मीडिया पर लगाकार मुख्य न्यायाधीश को निशाना बनाकर दलित समाज को गालियां दे रहे हैं और अपमानित कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दूसरी तरफ, पंजाब में “आप” की सरकार ऐसे जहरीले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब सरकार ने दलितों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की है। इस दौरान करोलबाग से ‘‘आप’’ विधायक विशेष रवि समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर एक वकील द्वारा जूता फेंकना तो एक अपमानजनक कृत्य है ही, लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि पिछले दो दिनों से भाजपा के सोशल मीडिया ट्रोल दलित समाज को गंदी गालियां दे रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश को निशाना बनाकर गालियां दी जा रही हैं, यहां तक कि बाबा साहब अंबेडकर को भी अपमानित किया जा रहा है। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार इन जहरीले ट्रोल्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। न किसी को गिरफ्तार किया गया, न किसी के सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया गया। इससे साफ है कि केंद्र सरकार इन जहरीले सांपों के साथ खड़ी है और उन्हें संरक्षण दे रही है। वहीं, पंजाब में “आप” सरकार ने दलितों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले ऐसे जहरीले तत्वों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं, जो देश को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज इसी घटना के विरोध में हमने एक छोटी सी यात्रा निकाली, जिसमें जय भीम के नारे लगाए गए और बाबा साहब की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने केंद्र सरकार से दोबारा मांग की कि इन ट्रोल्स पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो “आप” की पंजाब सरकार उन पर मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कहा कि एक दलित व्यक्ति को इतनी ऊंची कुर्सी पर देखना भाजपा को हमेशा तकलीफ देता रहा है। दूसरा, सीजेआई की मां एक प्रमुख समाजसेवी हैं, को महाराष्ट्र में आरएसएस की शताब्दी वर्षगांठ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे अंबेडकरवादी हैं, इसलिए आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं आएंगी। इससे भाजपा-आरएसएस को और ज्यादा दर्द हुआ और अब पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।
भारद्वाज ने कहा कि अगर ठीक से देखा जाए, तो वकील राकेश किशोर भी खुद को दलित बताने का दावा कर रहा है। लेकिन अगर वह दलित है, तो भी उसका जूता फेंकना गलत है। दलित होने के बावजूद वह जिस मानसिकता से आया, वह गलत है। दो दिनों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही यह मानसिकता पूरी तरह से भेदभावपूर्ण है। हालांकि, राकेश किशोर के दलित होने का कोई प्रमाण या सर्टिफिकेट सामने नहीं आया है। फिर भी, मुख्य न्यायाधीश को उनके दलित होने के कारण ही सोशल मीडिया पर अपमानित किया जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी करोल बाग विधानसभा में इकट्ठा हुई, क्योंकि यह देश एक है। हम भाजपा की उन कोशिशों के खिलाफ हैं, जो समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि अपने सोशल मीडिया ट्रोल्स पर सख्त कार्रवाई करें।
इस दौरान करोल बाग से “आप” विधायक विशेष रवि ने कहा कि भाजपा दलित समाज के खिलाफ एक खतरनाक मानसिकता फैला रही है। यह संगठन अलग-अलग समाजों और वर्गों को टेस्ट करता रहता है। ये कभी उनके खिलाफ कोई कदम उठाकर देखता है कि कितना विरोध आता है। अगर विरोध कम होता है, तो अपनी साजिश को आगे बढ़ाता है और अगर मजबूत विरोध होता है, तो पीछे हट जाता है। आम आदमी पार्टी की जय भीम यात्रा इसी मानसिकता के खिलाफ एक मजबूत विरोध दर्ज करने के लिए थी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा ने दलित समाज या इससे जुड़े लोगों पर कोई अत्याचार या परेशानी की कोशिश की, तो दिल्ली का पूरा दलित समाज ईंट का जवाब पत्थर से देगा।