आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार से पिछले सप्ताह महरौली में बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में नाले में बह गए ऑटो चालक के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। “आप” के वरिष्ठ नेता व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में ऑटो चालकों को 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस देने का वादा किया था। आठ महीने बाद भी भाजपा ने दिल्लीवालों से किया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। छह दिन पहले ऑटो चालक नाले में बह गया था और अभी तक भाजपा सरकार उसका शव तक ढूंढ नहीं पाई है। पूरी सरकार केवल नौटंकी में व्यस्त है। मृतक के परिवार से मुख्यमंत्री या मंत्री अभी तक मिलने नहीं गए हैं।
सोमवार को “आप” मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा की दिल्ली में सरकार बने करीब 8 महीने हो गए। लेकिन अभी तक भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान जनता से किए किए गए पने एक भी वादे को पुरा नहीं किया है। भाजपा झूठे वादे करके सत्ता में आई है। दिल्ली में भाजपा के चारों इंजन फेल हो चुके हैं। यह सरकार केवल फोटोशूट और रील्स बनाने तक सीमित है। इनके पर दिल्ली के विकास का कोई एजेंडा नहीं है।
कुलदीप कुमार ने 30 सितंबर को महरौली में हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ देर की बारिश के बाद नाले में पानी के तेज बहाव में एक ऑटो चालक बह गया। दिल्ली में इतनी कम बारिश से किसी व्यक्ति का नाले में बह जाना पहली बार हुआ है। दुख की बात यह है कि छह दिन बाद भी भाजपा सरकार उस ऑटो चालक का शव नहीं ढूंढ पाई। आज तक परिवार को न शव मिला, न कोई सहायता ही दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री-विधायक या कोई जनप्रतिनिधि भी अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया। पूरी भाजपा सरकार सिर्फ नौटंकी में व्यस्त है उन्होंने कहा कि वह गरीब ऑटो चालक था, जो दैनिक कमाई से परिवार पालता था। भाजपा ने झूठे वादों से उसे धोखा दिया, क्योंकि नालों की डिसिल्टिंग न होने और कुप्रबंधन से यह हादसा हुआ है। केंद्र, दिल्ली, एमसीडी और एलजी सब भाजपा के पास हैं, फिर भी छह दिन में शव तक नहीं ढूंढ पाए। ऐसी सरकार पर धिक्कार है।
कुलदीप कुमार ने भाजपा के “विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025” को दिखाते हुए कहा कि इसमें ऑटो चालकों के लिए सात सौगातें बताई गईं हैं, जिनमें 17 सितंबर, 2025 से प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये का कवर भी शामिल है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन बीत चुका है, लेकिन योजना लागू नहीं हुई। फिर इस परिवार को 10 लाख का कवर कब मिलेगा? अन्य वादे जैसे ऑटो चालकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वजीफा, निजी आवास न होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना, कॉलोनी-मार्केट में स्टैंड और ई-रिक्शा चालकों को बिजली रिचार्ज सहायता में से किसी एक का भी क्रियान्वयन नहीं हुआ। वहीं, अरविंद केजरीवाल की सरकार में दुर्घटना पर पूरा प्रशासन परिवार के साथ खड़ा होता था। गाजीपुर में एक नाले में डूबने से मौत पर आम आदमी पार्टी ने 20 लाख का मुआवजा दिलाया। भाजपा कम से कम अपने वादे तो निभाए।
कुलदीप कुमार ने सरकार से मांग की कि तत्काल मृतक परिवार को 10 लाख का बीमा कवर और उचित मुआवजा दिया जाए। एमसीडी के नाले की सफाई न होने और अधिकारियों की लापरवाही से मौत हुई, उन पर कार्रवाई हो। परिवार को शव ढूंढकर तुरंत दिया जाए। भाजपा मंत्री और मुख्यमंत्री थोड़ी संवेदना दिखाएं, क्योंकि एक व्यक्ति मर गया है, उसके बच्चों और परिवार का बुरा हाल होगा। उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि वह प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाकर झूठे संकल्प पत्र बनाना और झूठ परोसकर जुमले वादे करना बंद करें। दिल्ली के ऑटो वाले सरकार बनाना और उखाड़ना दोनों जानते हैं।