मालवीय नगर विधानसभा स्थित विजय मंडल पार्क में शुक्रवार सुबह सैर कर रहे एक व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार में अब सुबह-सुबह सैर करना भी सुरक्षित नहीं है। कुछ साल पहले इसी विजय मंडल पार्क में एक महिला की दिन दहाड़े हत्या हो गई थी और हमने डीडीए से पार्क की सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर भाजपा को दिल्ली में अपराध रोकने के लिए और कितनी ताकत चाहिए?
“आप” के वरिष्ठ नेता व मालवीय नगर से पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को एक्स पर कहा कि दिल्ली में अब सुबह की सैर भी सुरक्षित नहीं रही? बेगमपुर स्थित सर्वोदय एंक्लेव के जिस विजय मंडल पार्क में कुछ साल पहले दिनदहाड़े हत्या हुई थी, उसी पार्क में शुक्रवार को सुबह करीब 9:30 बजे एक स्थानीय व्यक्ति लाखपत कटारिया (उर्फ लक्की) पर पहले बल्ले से हमला किया गया और फिर 4-5 गोलियां मारी गईं। उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जहां उनकी दुखद मौत हो गई है।
सोमनाथ भारती ने कहा कि इस पार्क में रोज़ाना मालवीय नगर, शिवालिक, सर्वोदय एनक्लेव, बेगमपुर के हजारों लोग आते हैं। मैंने पिछली हत्या के बाद डीडीए से पार्क के प्रवेश द्वारों को सुरक्षित करने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। डीडीए और दिल्ली पुलिस पिछले 11 सालों से भाजपा के अधीन हैं और अब दिल्ली सरकार और एमसीडी भी भाजपा के पास हैं। अगर इसके बावजूद दिल्ली को अपराध से सुरक्षित नहीं किया जा सकता, तो भाजपा को और कितनी ताकत दी जाए? दिल्ली में अपराध की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।