आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकारों के अंदर लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने उत्तराखंड में एसएससी का पेपर लीक होने के खिलाफ आक्रोशित युवाओं को सैकड़ों पर उतरने को मजबूर कर रही बीजेपी पर तीखे हमले किए और अफसोस जताते हुए कहा कि बीजेपी ने देश के युवाओं का क्या हाल कर दिया? उत्तराखंड में पहले भी युवाओं ने एसएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ आंदोलन किया था और अब फिर सड़कों पर हैं। उधर, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को एक अपराध बताया है।
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में पेपर लीक के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वीडियो एक्स पर साझा कर कहा कि बीजेपी ने देश के युवाओं का क्या हाल कर दिया? उत्तराखंड की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ हज़ारों युवा सड़कों पर हैं। कुछ दिन पहले लाखों युवाओं ने एसएससी की परीक्षाओं में धांधली के ख़िलाफ़ लम्बा आंदोलन किया । भाजपा की केंद्र सरकार हो, भाजपा की उत्तराखंड सरकार हो , या भाजपा की गुजरात सरकार हो , हर जगह पेपर लीक की वही कहानी है। सामान्य और गरीब परिवार के करोड़ों युवा वर्षों तक परीक्षा की तैयारी करते हैं, गरीब मां-बाप अपना पेट काटकर इनको कोचिंग करवाते है और आख़िर में परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं। देश का युवा क्या करें ?
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि एक तरफ़ बच्चे लाइब्रेरी में 15-15 घंटे खून-पसीना बहा रहे हैं, दूसरी तरफ़ उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी जैसी भर्तियों के पेपर 15-15 लाख में बेचे जा रहे हैं। बेरोज़गारी आज सबसे बड़ी राष्ट्रीय त्रासदी बन चुकी है। उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत जहाँ-जहाँ भाजपा सरकार है, वहाँ पेपर लीक माफ़िया युवाओं का भविष्य लूट रहा है। प्रधानमंत्री जी…जब देश का भविष्य सड़कों पर हक़ की आवाज़ उठा रहा है, तब आपका चुप रहना एक अपराध है।