जीएसटी की दरें कम करने का फायदा अभी लोगों तक पहुंचा भी नहीं है लेकिन भाजपा और उसकी सरकार दिल्लीवालों पर जीएसटी उत्सव मनाने का दबाव बना रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि उनके पास दिल्ली सरकार के अधिकारी आ रहे हैं और जीएसटी उत्सव नहीं मनाने पर धमका रहे हैं। बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप कुमार से ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी सुधार से लोगों की वास्तव में बचत हो रही होती तो वो खुद ही उत्सव मनाते। सरकार के मंत्रियों और अफसरों को गली-गली में घूमना नहीं पड़ता।
कोंडली से “आप” विधायक कुलदीप कुमार ने जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को कहा कि अधिकारी दुकानदारों के पास जाकर कह रहे हैं कि जीएसटी का उत्सव मनाओ। एक तरफ दुकानदार का नुकसान हो रहा है। ये नहीं कि पहले वो उससे निपट ले, उस पर उत्सव मनाने का दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारी व्यापारियों को धमका रहे हैं और उनसे जबरदस्ती उत्सव मनवा रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री, भाजपा मंत्री व अधिकारी जबरदस्ती उत्सव मनवाने के लिए गली-गली घूम रहे हैं।
कुलदीप कुमार ने कहा कि जब हम अच्छा काम करते हैं, तो जनता खुद उत्सव मनाती है। इसलिए अगर यह इतना ही अच्छा उत्सव होता, तो जनता भी उत्सव मनाती। लेकिन आज भाजपा वाले लोगों से जबरदस्ती उत्सव मनवा रहे है। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने यह कैसा संशोधन किया? दिल्ली के लोगों को क्या राहत दी? 1,000 रुपये तक के कपड़ों पर 12 फीसद जीएसटी थी, अब इन्होंने इसे खत्म कर दिया और 2,500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर 18 फीसद जीएसटी लगा दी है। फिर यह जीएसटी घटी या बढ़ी? भाजपा घुमा-फिराकर जनता को बेवकूफ बनाने के सिवाय और कुछ नहीं कर रही है।