आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी सामानों का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करने की शुरुआत खुद से करने की सलाह दी है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी से विदेशी जहाज और विदेश सामनों का तत्काल बहिष्कार करने की मांग की है ताकि देश के लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री खुद विदेशी सामानों के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं और वहीं देश के लोगों को स्वदेशी अपनाने का ज्ञान दे रहे हैं। देश के लोग प्रधानमंत्री का सिर्फ भाषण नहीं सुनना चाहते हैं, बल्कि कुछ एक्शन की भी उम्मीद कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि प्रधान मंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे। आप ख़ुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए। जिस विदेशी जहाज़ से रोज़ घूमते हैं, उसे छोड़ दीजिए। सारा दिन जितने विदेशी समान इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छोड़ दीजिए। आप भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद कर दीजिए? ट्रम्प रोज़ भारत और भारतीयों का अपमान कर रहा है। आप भी तो कुछ कीजिए? लोग अपने प्रधान मंत्री से एक्शन की उम्मीद रखते हैं, प्रवचन की नहीं।
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लोगों को स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने की अपील पर उन्हें आईना दिखाया है। उन्होंने पीएम के बयान पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर कहा कि भाइयों बहनों मैं स्विट्ज़रलैंड की घड़ी, इटली का चश्मा, जर्मनी की पेन, अमेरिका का फ़ोन, जर्मनी की कार, विदेशी हेलीकॉप्टर विदेशी जहाज़ सब इस्तेमाल करता हूं। मैं विदेशी बन चुका हूं, कभी भी झोला लेकर भाग जाऊंगा। आप लोग स्वदेशी बनिए।