दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। रविवार को ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर द्वारका की एक वीडिया साझा किया, जिसमें पीने के पानी की किल्लत को लेकर बड़ी संख्या में मिडल क्लास के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि दिल्ली में हालात ये है कि आज कामकाजी मिडल क्लास भी पानी के लिए सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है। पिछले कई हफ्तों से द्वारका की सोसायटियों में पीने के पानी की भीषण समस्या है। फीस वृद्धि, पावर कट, पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। भाजपा की सरकार मिडल क्लास के लिए सिर दर्द बन गई है।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि आज पानी के लिए दिल्ली का मिडल क्लास सड़कों पर है। ऐसा नज़ारा कम ही देखा गया होगा कि दिल्ली के कामकाजी मिडल क्लास पीने के पानी के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करे, नारेबाजी करे। द्वारका में कई हफ्तों से पीने के पानी की भीषण समस्या है। आपको बता दू कि द्वारका की सोसाइटीयों में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ही पानी दिया था। उनसे पहले यहां पर ट्यूबवेल का खारा पानी ही आता था या टैंकर से लोगों को ख़रीदने पड़ते थे। वसंत कुंज, जनकपूरी जैसे पॉश इलाकों में भी पानी का बुरा हाल है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा अक्सर पूछती थी कि अरविंद केजरीवाल ने मिडल क्लास के लिए क्या किया है? आज भाजपा की सरकार आते ही, प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ा दी, बिजली खूब जाती है, जल भराव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब रोज़ पानी और सीवर की समस्या से लोग परेशान हैं। मिडल क्लास के लिए यह भाजपा सरकार एक सिर दर्द बन गई है।