िल्ली को क्राइम कैपिटल के तगमे से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधयकों का एक प्रतिनिध मंडल ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायकों ने बढ़ती लूट, छिनैती, हत्या, रंगदारी के मामलों को उठाया और पुलिस कमिश्नर ने इस पर जल्द काबू पाने का भरोसा दिया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अपराध बढ़ने का एक बड़ा कारण खुलेआम बिक रहा सूखा नशा है। पुलिस कमिश्नर ने इसे लेकर कई नए उठाने का आश्वासन दिया है। इसी तरह, हमने ‘‘आप’’ विधायक अनिल झा और पार्षद गगन पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया, जिसमें अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। ‘‘आप’’ ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस का पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है, ताकि दिल्ली में अपराध कम हो सके।
‘‘आप’’ विधायकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत वर्षों बाद केंद्र सरकार को यह बात समझ में आई है कि दिल्ली कैडर के आईपीएस अफसर को पुलिस कमिश्नर बनाया जाना चाहिए। जिस अफसर ने दिल्ली में अपने कार्यकाल के 30-35 साल बिताए हैं, वह दिल्ली की कानून-व्यवस्था के बारे में आसानी से समझ सकते हैं। आज दिल्ली के अंदर जगह-जगह सूखा नशा बिक रहा है। इसकी वजह से दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है। इस बढ़ते अपराध को लेकर हमने पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। पुलिस कमिश्नर ने हमें आश्वासन दिया है कि अपराध पर लगाम कसने के लिए कई नए कदम उठाएंगे। इसे लेकर योजना बनाई जा रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘‘आप’’ विधायक अनिल झा के ऊपर उनके जन्मदिन वाले दिन ही हमला किया गया। कुछ लोगों ने अनिल झा के जन्मदिन के कार्यक्रम में घुस कर यह हमला किया। साथ ही अनिल झा के परिवार के ऊपर भी हमला किया गया। इस संबंध में अनिल झा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। हमने पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि बिना किसी राजनीतिक दबाव में आए पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एमसीडी जोन के चेयरमैन ऑफिस में बुराड़ी से ‘‘आप’’ पार्षद गगन के उपर एक ऐसे आदमी ने हमला किया, जिसका दिल्ली पुलिस ने तड़ीपार का आदेश पास कर रखा था। पुलिस ने उसको दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा रखी है। उस पर कई सारे मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद वह व्यक्ति दिल्ली में है। एमसीडी जोन के चेयरमैन के ऑफिस में दाखिल हुआ और ‘‘आप’’ पार्षद के साथ मारपीट कर भाग गया। भागते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। लेकिन अभी तक इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हमने पुलिस कमिश्नर से अपील की कि अगर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करेगी, तो हम कोर्ट जाएंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में पुलिस कमिश्नर के साथ हमारी बातचीत हुई। तिलक नगर के ‘‘आप’’ विधायक जरनैल सिंह ने कुछ स्थानीय मुद्दे भी उठाए। विधायक कुलदीप कुमार ने कोंडली के अंदर बिक रहे नशा और हत्याओं लेकर बात की। इसी तरह संजीव झा ने बुराड़ी से संबंधि तमामले उठाए। ऐसे ही विधायक अनिल झा ने भी अपराध के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में आम आदमी पार्टी का सहयोग मांगा। हमने उन्हें दिल्ली के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। हमारी कोशिश है कि दिल्ली के अंदर अपराध को कम कर सकें।