आम आदमी पार्टी की छात्र विंग, एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने गुरुवार को मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ और छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 फीसद की छूट देने की मांग को लेकर मार्च निकाला। दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में निकाले गए मार्च के दौरान एसैप ने भाजपा को अपना चुनावी वादा याद दिलाते हुए उसे पूरा करने की मांग की। इस दौरान इस दौरान मौजूद ‘‘आप’’ के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजीव झा ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता भी डीयू की छात्रा रही हैं। हमें उम्मीद है कि वह छात्रों की समस्याएं समझेंगी और उनकी मांगों को जरूरत पूरा करेंगी।
संजीव झा ने कहा कि एसैप ने डीयू के नॉर्थ कैंपस में एक मार्च निकाला, जो एसओएल से लेकर लॉ फैकल्टी तक चला। बढ़ते मेट्रो के किराए को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र बहुत परेशान हैं। इस मुद्दे पर एसैप के साथियों ने हर कॉलेज में जाकर बात की और सबका यही कहना था कि छात्रों के लिए मेट्रो का किराया 50 फीसद कम कर दिया जाए। इसलिए एसैप इसको लेकर सरकार से लगातार बात कर रही है और आज मार्च भी निकाला गया। चूंकि दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद डीयू की छात्रा रही हैं और डीयू में पढ़ने वाले छात्र, जो ज्यादातर बाहर से आते हैं, उनको बढ़े हुए मेट्रो किराए के कारण बहुत परेशानियां होती हैं। यह बात मुख्यमंत्री भी बेहतर जानती हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि कम से कम जिस विश्वविद्यालय से वह पढ़ी हैं, वहां के छात्रों की मांग को वह जरूर पूरा करेंगी।
इस दौरान “आप” के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने बताया कि आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेट्रो के किराए में छात्रों को 50 फीसद छूट देने की मांग को लेकर और सरकार द्वारा मेट्रो का किराया बढ़ाने के विरोध में मार्च निकाला है। इस दौरान छात्रों का जनसैलाब सड़कों पर उतर आया है। अलग-अलग कॉलेजों व कैंपस में एसैप लगातार इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान भी चला रहा है। सभी छात्रों से मेरा निवेदन है कि वे छात्रों हितों के मुद्दे पर एसैप का साथ दें। छात्र राजनीति को छात्र कल्याण और छात्र के काम की राजनीति में बदलने के लिए सबको एसैप का समर्थन करना चाहिए।