आम आदमी पार्टी के छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने मंगलवार को छात्रों को मेट्रो किराए में छूट देने की मांग को लेकर मेट्रो कंसेशन मार्च निकाला। मोतीलाल नेहरू कॉलेज से आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज तक निकले गए मार्च का नेतृत्व “आप” के पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने किया। इस दौरान मौजूद विधायक संजीव झा ने कहा कि मेट्रो किराए में छूट देने की एसैप लगातार मांग कर रहा। एसैप ने मार्च के उपरांत यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और मेट्रो किराए में हुई वृद्धि से छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। वहीं, एसैप का कहना है कि भाजपा ने चुनाव से पहले छात्रों को मेट्रो पास देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा झूठा निकला।
विधायक संजीव झा ने कहा कि आज मोतीलाल नेहरू कॉलेज से लेकर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज कॉलेज (एआरएसडी कॉलेज) तक “आप” की छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने मेट्रो कंसेशन मार्च निकाला। एसैप मेट्रो किराए में रियायत देने की मांग को लेकर लगातार प्रशासन से बात कर रहा है। इस मार्च में छात्रों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को मेट्रो के बढ़े हुए किराए से काफी परेशानी हो रही है और सफर करना मुश्किल हो गया है। एसैप लगातार मेट्रो किराए के मुद्दे पर बात कर रही है।
इस दौरान एसैप ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि छात्रों को स्टूडेंट पास दिया जाएगा, लेकिन यह वादा झूठा साबित हुआ। मेट्रो किराए में हालिया बढ़ोतरी ने इसे और स्पष्ट कर दिया। एसैप ने मांग की कि कम से कम छात्रों को मेट्रो किराए में 50 फीसद छूट दी जाए, क्योंकि छात्र देश का भविष्य हैं और 15 साल बाद यही छात्र देश को चलाएंगे। ऐसे में दिल्ली सरकार को छात्रों के भविष्य निर्माण में निवेश करना चाहिए।
एसैप ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी विश्व स्तर पर जानी जाती है और देशभर से छात्र यहां पढ़ने आते हैं। सरकार को इसकी गंभीरता समझनी चाहिए। किराए में अचानक बढ़ोतरी से छात्रों पर बोझ बढ़ा है। “आप” इस मुद्दे को लंबे समय से उठा रही है, लेकिन भाजपा ने मेट्रो किराए बढ़ाकर छात्रों के साथ धोखा किया है। युवाओं के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं होगा। चाहे किराए में मामूली बढ़ोतरी हो या असाधारण, भाजपा का वादा झूठा था। “आप” और एसैप छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मेट्रो पास की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेगी।
इस मार्च का नेतृत्व द्वारका के पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने किया। इस मार्च में “आप” नेता जोगिंदर सोलंकी, दिल्ली एसैप के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें एसैप दिल्ली प्रभारी देवेंद्र, सह प्रभारी राहुल राय, अध्यक्ष कुलदीप बिधूड़ी समेत अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।