आम आदमी पार्टी ने स्कूल फीस कानून के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। मंगलवार को ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के शेख सराय-1 स्थित एक नामी स्कूल के बाहर पैरेंट्स में पर्चे बांट कर इस मुहिम की शुरूआत की। इसके अलावा, विधायक जरनैल सिंह ने तिलक नगर और कई पार्षदों ने अलग- अलग विधानसभाओं में पर्चे बांटे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘‘आप’’ छात्र विंग एसैप सभी स्कूलों के बाहर पैरेंट्स में पर्चे बांटेगा और भाजपा-प्राइवेट स्कूल मालिकों की मिलीभगत को उजागर करेगा। यह ऐसा कानून है, जिसमें पैरेंटस मूक दर्शक बनकर रह जाएंगे और प्राइवेट स्कूल हर साल मनमानी फीस बढ़ा सकेंगे। अप्रैल में जिन प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ाई थी, उसे वापस करने का भी इस कानून में कोई प्रावधान नहीं है।
शेख सराय में प्राइवेट स्कूल के बाहर पैरेंट्स में पर्चे बांटने के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर शिक्षा का कानून बनाया गया है। यह पूरी तरह से प्राइवेट स्कूल मालिकों के लिए बनाया गया है। यह कानून मध्यम वर्ग और बच्चों के माता- पिता के खिलाफ है। इस कानून के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार से एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत एक पर्चा तैयार किया गया है। यह पर्चा एक तरफ अंग्रेजी और दूसरी तरफ सिर्फ हिंदी में है। इस पर्चे को आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी विधानसभाओं में प्राइवेट स्कूलों के बाहर पैरेंट्स में बांट रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने ग्रेटर कैलाश विधानसभा में एक स्कूल को चुना है। बुधवार को दूसरा स्कूल लेंगे और इसी तरह सभी बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों के बाहर माता-पिता को जागरूक करने के लिए यह पर्चा बांटेंगे। यह मुहिम तब तक चलेगी, जब तक माता-पिता को यह समझ न आए कि भाजपा की सरकार ने स्कूल मालिकों के साथ मिलकर ऐसा कानून बनाया है, जिसके चलते माता-पिता मूक दर्शक बनकर रह जाएंगे। जबकि प्राइवेट स्कूल हर साल मनमानी फीस बढ़ा सकेंगे। हाल ही में 1 अप्रैल को जो फीस बढ़ाई गई, उसे वापस करने का कोई प्रावधान इस कानून में नहीं है।
वहीं, ‘‘आप’’ मुख्यालय पर सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी पैरेंट्स एसोसिएशन से बातचीत किए और रायशुमारी किए चोरी छिपे से स्कूल फीस कानून बनाया है। इस कानून को भाजपा सरकार ने दिल्ली की जनता पर थोप दिया है। विपक्षी दल लगातार कानून के बारे में पूछती रही, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं बताया। पैरेंट्स एसोसिएशन को भी कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। भाजपा सरकार ने मनमाने तरीके से कानून लाकर विधानसभा में पास कर दिया। इस कानून के अंदर बहुत सारी खामियां हैं। उन खामियों को आम आदमी पार्टी लगातार उठा रही है। पैरेंट्स एसोसिएशन भी लगातार सीएम रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगती रही है, लेकिन समय नहीं दिया गया। शिक्षा मंत्री आशीष सूद से भी नहीं मिलने दिया गया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को पूरी तरह से एक्सपोज करने के लिए आम आदमी पार्टी की छात्र विंग एसैप ने जिम्मेदारी ली है। 19 अगस्त से हर रोज दिल्ली की हर विधानसभा में किसी न किसी प्राइवेट स्कूल के बाहर एसैप एक जागरूकता अभियान शुरू करेगा और पैरेंट्स में कानून की खामियों को उजागर करने के लिए एक पर्चा भी बांटेंगे। मंगलवार को इस अभियान की शुरूआत की गई। मंगलवार को मैं सुबह शेख सराय में एपीजे स्कूल के सामने पैरेंट्स में पर्चा बांट रहा था। ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक जरनैल सिंह तिलक नगर में एक स्कूल के बाहर पर्चा बांटे। इसके अलावा, ‘‘आप’’ के कई सारे पार्षदों ने भी अलग-अलग विधानसभाओं में प्राइवेट स्कूलों के बाहर पैरेंट्स में पर्चे बांटे। आम आदमी पार्टी का यह अभियान जारी रहेगा।