दिल्ली में बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई बीजेपी दिल्लीवालों के टैक्स के पैसे से खुद का विकास कर रही है। सीएम से लेकर मंत्रियों तक को महंगे फोन खरीदने का आदेश देने के बाद अब बीजेपी सरकार दिल्लीवालों के पैसे से अपने सभी विधायकों को 4-4 डेटा इंट्री ऑपरेटर रखने के लिए 1 लाख रुपए महीना देगी। सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने महिलाओं को 2500 रुपए देने के लिए कमेटी-कमेटी खेल रही बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के डेटा इंट्री ऑपरेटरों को एलजी के अधीन अफसरों ने आपत्तियां लगाकर नौकरी से निकाल दिया, लेकिन अब उन्हें विधायकों को चार-चार डेटा इंट्री ऑपरेटर रखने से कोई आपत्ति नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि कभी बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने अपनी सरकार बनते ही विधायकों को चार चार डेटा एंट्री ऑपरेटर रखने के लिए एक लाख रुपए महीना देने का आदेश कैबिनेट में पास कर दिया है। दो दिन पहले सीएम और मंत्रियों के लिए 1.5 से 1.25 लाख रुपए का फ़ोन और अनलिमिटेड बिल का आदेश भी दिया गया था। वहीं बता दें कि महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने पर भाजपा सरकार कमेटी-कमेटी खेल रही है। पता नहीं कब बीजेपी सरकार महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देना शुरू करेगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक षड्यन्त्र के तहत दिल्ली में सरकारी अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बनाने वाले गरीब डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की तनख़्वाह रोकी गई और फिर नौकरी से निकाल दिया गया। कैबिनेट से पास करके भेजा तो एलजी साहब ने नए ऑब्जेक्शन लगा दिए, फाइल वापस भेज दी और बोले कि डेटा एंट्री ऑपरेटर ज़्यादा हैं, इन्हें कम करो। डेटा ऑपरेटर को निकालने की वजह से लगभग 2 साल तक ये समस्या जानबूझकर बनाई गई, मरीज़ 2-2 घंटे अस्पताल की लाइनों में परेशान रहे। एक तो बीमारी ऊपर से घंटों लाइन में इंतज़ार करो। ऐसा कौन करता है ? मगर अब विधायकों को झट से चार-चार डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 1 लाख रुपये महीना दिया जाएगा । इसकी फाइल पर एलजी साहब को भी कोई ऑब्जेक्शन नहीं है। दिल्ली में क्या कमाल हो रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की लाखों महिलाओं को 2500 रुपए महीने मिलने का अभी भी इंतजार है। चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च 2025 से पहले उनके खातों में 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे। बीजेपी की सरकार भी बन गई, लेकिन अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है कि महिलाओं को 2500 रुपए कब मिलेंगे? बीजेपी सरकार महज एक कमेटी बनकर मीटिंग-मीटिंग खेल रही है और अभी तक पैसे का कोई अता-पता नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब बीजेपी के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को खुद के लिए 1.5 लाख रुपए का फोन लेना हो और अनलिमिटेड बिल का ऑर्डर निकालना हो, तो वह तुरंत पास हो जाता है। इसके लिए बीजेपी सरकार को कमेटी बनाने की जरूरत नहीं महसूस होती है। इसी तरह, अब बीजेपी सरकार ने अपने विधायकों को चार-चार डेटा इंट्री ऑपरेटर रखने के लिए एक-एक लाख रुपए देने की कैबिनेट में मंजूरी दी है। दिल्लीवालों के टैक्स का पैसा उनके विकास पर खर्च होना चाहिए लेकिन बीजेपी अपने ही विकास में जुट गई है। खुद मलाई खाने के चक्कर में बीजेपी की सरकार महिलाओं को 2500 रुपए देने समेत सारे वादे भूल गई है।