िल्लीवालों के लिए बीजेपी सरकार विपदा बन गई है। दिल्ली में जरा सी बारिश में बीजेपी के चारों इंजन डूब गए। बारिश के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक पानी भरा रहा। सीेेएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग समेत दिल्ली में कई इलाकों में हुए भारी जल भराव पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक संजीव झा ने बीजेपी सरकार की नाकामी पर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि एलजी, सीएम और मंत्रियों ने खूब फोटो सेशन कराया और कहीं भी जलभराव न होने देने का दावा किया था, लेकिन हालात यह है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। बीजेपी सरकार मांग है कि वह विधानसभा का सत्र बुलाए और श्वेत पत्र जारी कर नालों की सफाई की सही स्थिति बताए।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली में मानसून की कुछ ही बारिश में बीजेपी की फुलेरा पंचायत वाली दिल्ली सरकार के चारों इंजन डूब गए और बीजेपी दिल्ली में जल भराव रोकने में पूरी तरह फेल हो गई है। संजीव झा ने हल्की सी बारिश में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में हुए जल भराव की वीडियो दिखाते हुए कहा कि बारिश के दो-तीन घंटे बाद भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है।
संजीव झा ने कहा कि इस बार बारिश में दिल्ली के अंदर जलभराव नहीं होने देने का बीजेपी के सभी मंत्रियों और नेताओं ने किया था। दिल्ली के लोगों ने देखा कि मानसून से पहले दिल्ली के एलजी, मुख्यमंत्री और मंत्री ने जगह-जगह जाकर खूब फोटो सेशन कराया। बीजेपी के मंत्रियों ने कहा कि दिल्ली में जलभराव के 400 से अधिक जगहों को चिंहित किया गया है, जहां पर नोडल अफसरों को तैनात किया गया है। यहां तक कहा गया कि जहां पर पहले जल भराव होता था, उन सभी जगहों को चिंहित कर लिया गया है और अब वहां जल भराव नहीं होगा।
संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में तीन एजेंसियों के अधीन नाले बने हैं। पहला, एमसीडी के नाले कॉलोनियों में बने है। दूसरा पीडब्ल्यूडी के नाले हैं और तीसरे नाले सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नाले हैं। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के बड़े-बड़े नाले हैं। एमसीडी के नालों की पानी पीडब्ल्यूडी के नालों में गिरता है और पीडब्ल्यूडी के नालों का पानी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों में गिरता है। जब एमसीडी के नाले की सफाई नहीं होगी तो पहले से भरा पीडब्ल्यूडी का नाला और भर जाएगा। आज यही हालत पूरी दिल्ली में दिख रही है।
संजीव झा ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने कहा कि अप्रैल के अंत तक सारी सफाई हो जाएगी। इसके बाद कहा कि 15 जून तक नालों की सफाई हो जाएगी। इसके बाद 30 जून तक डेट बढ़ा दी। बीजेपी सरकार ने 30 जून तक नालों की सफाई का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। यह डेटा बताता है कि पीडब्ल्यूडी का 2140 किमी लंबा नाला है। डेटा बता रहा है कि अभी तक 840 किलोमीटर नाले की सफाई अभी तक नहीं हो पाई है। इससे साफ है कि बीजेपी सरकार ने अभी तक 40 फीसद पीडब्ल्यूडी के नालों की सफाई नहीं की है। कहा गया है कि एमसीडी में करीब 800 किलोमीटर नालियां हैं। इसमें 150-200 किमी नालियों की अभी भी सफाई नहीं हुई है। यानि 25-30 फीसद एमसीडी के नालों की सफाई नहीं हुई है। इसी तरह, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के दिल्ली में 23 बड़े-बड़े नाले हैं। अभी भी 8-10 नालों की सफाई आधी-अधूरी है। इसके अलावा हर विधानसभा में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के छोटे-छोटे नाले भी हैं। ये नाले बड़े नालों में गिरते हैं। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग विधानसभाओं में स्थित आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं की है।
संजीव झा ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि इस बार बारिश में पूरी दिल्ली में कहीं पर भी पानी नहीं भरेगा। जलभराव रोकने के लिए बीजेपी की सरकार ने बजट में भी बड़े-बड़े प्रावधान किए थे। सरकार ने नालों की री-मॉडलिंग के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए,, स्वच्छता और जल प्रबंधन के लिए 9 हजार करोड़ रुपए, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को सिर्फ बाढ़ नियंत्रण के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किया था। सुपर सकर मशीन के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किया गया था। बीजेपी सरकार द्वारा इतने बड़े धन आवंटन के बाद भी अगर नालों की सफाई नहीं हुई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
संजीव झा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जिस सरकार को चुना है, वह आज दिल्ली की जनता के लिए विपदा साबित हो रही है। आज दिल्ली में विपदा की सरकार चल रही है। दिल्ली की सीएम से मांग है अगर दिल्ली के सभी नालों की सफाई हो चुकी है तो तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उसमें श्वेत पत्र जारी करें और सभी नालों की वस्तुस्थिति दिल्ली की जनता को बताएं। आज दिल्ली में कुछ मिनटों की बारिश हो जा रही है तो दिल्ली की जनता घर से बाहर नहीं निकली है, क्योंकि उसे लगता है कि जलभराव की वजह से वह घर समय से पहुंच पाएगा या नहीं। बीजेपी की विपदा सरकार ने दिल्ली में ऐसे हालात पैदा कर दिया है कि दिल्ली की जनता अपने घर से निकले तो उसे नाव की व्यवस्था करके निकलना चाहिए।