दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लगने के कारण दो लोगों की दुखद मौत के लिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के लचर प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आग लगने के बाद एक युवक लिफ्ट में फंस गया था और उसने अपने भाई को वॉट्सएप मैसेज कर बताया था कि वह लिफ्ट में फंसा है, लेकिन घंटों तक दिल्ली प्रशासन उस तक नहीं पहुंचा और उसकी दुखद मौत हो गई। बीजेपी की सरकार में आग लगने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम रेखा गुप्ता को बताना चाहिए कि दिल्ली सरकार ने किन-किन लोगों को मुआवाज दिया है।
उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि करोल बाग के एक मेगा मार्ट में लगी भीषण आग की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शनिवार को कहा कि करोलबाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लगी और अब तक एक आदमी की मृत्यु की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक कई बार देखा गया है कि सूचना देने के बाद भी कई घंटों तक फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर नहीं पहुंच रही है। मृत्तक युवक ने शाम 6ः51 पर अपने भाई को वॉट्सऐप भेजा कि वह लिफ्ट में फंसा हुआ था। भाई दूर उत्तर प्रदेश में था। मगर घंटों तक दिल्ली प्रशासन उस तक नहीं पहुंचा और वह लिफ्ट में मर गया।
उन्होंने कहा कि द्वारका मामले में भी एक बाप अपने बच्चों के साथ नौवीं मंजिल से इसलिए कूदा, क्योंकि फ़ायर ब्रिगेड बहुत देरी से पहुंची। भाजपा की सरकार बनने के बाद में दिल्ली में जगह-जगह भीषण आग लगने के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो गई। भाजपा को सरकार चलानी नहीं आती है। मुख्यमंत्री बताएं कि इसका क्या कारण है। किन-किन लोगों को आपने मुआवज़ा दिया?
बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में आग लगने की प्रमुख घटनाएं
1. आनंद विहार, सेवा बस्ती (मार्च 2025) में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई।
2. रोहिणी, सेक्टर 17 (अप्रैल 2025) में झुग्गियों में आग लगने से दो बच्चों की मौत हुई।
3. द्वारका (जून 2025) में एक फ्लैट में आग लगने की घटना में एक पिता और उनके दो बच्चों की मृत्यु हुई।
4. रिठाला (जून 2025) में एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई।
5. करोलबाग, विशाल मेगा मार्ट (जुलाई 2025) में आग की घटना में 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप की लिफ्ट में फंसने के कारण मृत्यु हो गई।