बीजेपी सरकार के बुलडोजर के खिलाफ 29 जून को जंतर मंतर पर होने वाले आम आदमी पार्टी के विशाल आंदोलन में दिल्ली के झुग्गीवासी अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। आगामी रविवार को पूरी दिल्ली से लाखों झुग्गीवासी इस आंदोलन में शामिल होकर ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ देने का झूठा वादा करने वाली बीजेपी की वादाखिलाफी के विरोध में हुंकार भरेंगे। दिल्ली भर के झुग्गीवालों को एकजुट करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे झुग्गी संवाद को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बीजेपी द्वारा जहां झुग्गी वहां मकान देने का वादा तोड़े जाने से हर झुग्गीवासी आक्रोशित है।
रविवार को “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने झुग्गी संवाद के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को सारी सुविधाएं देकर सम्मान की जिंदगी दी थी और अब बीजेपी उन्हें बर्बाद कर रही है। भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान झुग्गीवासियों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ देने का वादा किया था, लेकिन अब अपना वादा भूल चुकी है और जहां झुग्गी-वहां मैदान बनाकर गरीबों को बेघर कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली विधानसभा के ईस्ट किदवई नगर में झुग्गी संवाद कार्यक्रम के दौरान झुग्गीवासियों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर के जरिए झुग्गी बचाने के इस आंदोलन में सभी को एकजुट होने की अपील की। सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेताओं ने झुग्गी वालों से बात कर उनकी परेशानियों को भी जाना। झुग्गीवालों का कहना है कि वह बीजेपी सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई से बेहद खौफ में हैं। उन्हें हमेशा अपनी झुग्गी टूटने का डर सताए रहता है। इस तनाव में वह लोग अच्छे से न खा पा रहे हैं और न सो पा रहे हैं। काम धंधे में भी मन नहीं लग रहा है।
झुग्गीवालों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने चुनाव के दौरान ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ देने का वादा किया था। बीजेपी नेता उनकी झुग्गियों में आकर रात में रुकते थे और कहते थे कि बीजेपी की सरकार बनावा दो, यहीं पर फ्लैट बनवा कर देंगे। हम झुग्गीवाले बीजेपी नेताओं के झांसे में आ गए और उनकी सरकार बनवा दी। अब यही बीजेपी हमारी झुग्गियां तोड़कर हमें बेघर कर रही है लेकिन बीजेपी का कोई नेता उनका हाल पूछने नहीं आ रहा है। हमने अरविंद केजरीवाल की सरकार न बनवाकर बड़ी गलती कर दी। आज केजरीवाल की सरकार होती तो हम सकून की नींद सोते, क्योंकि वह हमारी झुग्गियां नहीं टूटने देते।
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की इस तानाशाही के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा। अगर हम यह सोच कर बैठ जाएंगे कि हमारी झुग्गी तो अभी नहीं टूट रही है फिर हम क्यों बीजेपी के बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाए तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। आज किसी झुग्गी का नंबर है, तो कल किसी और झुग्गी का नंबर होगा। एक-एक कर एक दिन सभी झुग्गियों का नंबर आएगा। बीजेपी ने ठान लिया है कि वह दिल्ली से गरीबों को बाहर निकाल कर रहेगी। बीजेपी गरीब विरोधी है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कह रही हैं कि झुग्गियों का विकास करने के लिए मुंबई की धारावी की झुग्गियों का अध्ययन किया जा रहा है। सभी झुग्गीवालों को मालूम होना चाहिए कि धारावी की झुग्गियों की जमीन को बीजेपी ने अपने एक दोस्त को दे दिया है। अब दिल्ली की झुग्गियों की जमीन भी वह अपने दोस्तों को देना चाह रही है। इसीलिए जहां झुग्गी वहां मकान की तरह झुग्गी बस्तियों के विकास का लॉलीपॉप देना शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान बार-बार धारावी की झुग्गियों का जिक्र कर बताया था कि बीजेपी ने वहां की जमीन अपने दोस्त को दे दी है। अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो यहां की झुग्गियों की जमीन भी दे देगी और अब उनकी बात सच साबित होने लगी है।