भाजपा की दिल्ली सरकार से दिल्ली नगर निगम को 820 रुपए दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी का संघर्ष सफल हो गया। “आप” द्वारा दिल्ली सरकार से फंड न मिलने की वजह से एमसीडी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलने का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया, जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने एमसीडी के खाते में 820 करोड़ रुपए भेज दिया है। हालांकि दस दिन पहले भाजपा ने दावा किया था कि उसकी दिल्ली सरकार ने पैसे जारी कर दिए हैं, लेकिन उस पैसे को 3 किलोमीटर की दूरी तय कर सिविक सेंटर तक पहुंचने में 11 दिन लग गए। जिसके बाद कर्मचारियों को उनकी रुकी सैलरी मिलने लगी है। यह जानकारी एमसीडी में “आप” के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दी।
अंकुश नारंग ने सैलरी मिलने पर एमसीडी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार को जगाने का काम विपक्ष का होता है और विपक्ष में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में सकारात्मक भूमिका अदा करते हुए सीएम रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह समेत पूरी भाजपा को नींद से जागने का काम किया। दिल्ली सरकार से मिले 820 करोड़ रुपए एमसीडी कर्मचारी के अधिकार के हैं। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों की रुकी सैलरी को दिलाने का काम किया है। हमारा यह संघर्ष कामयाब हुआ। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी आगे भी एमसीडी कर्मचारी और दिल्ली की जनता के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।
अंकुश नारंग ने कहा कि पिछले कई दिनों से एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी में देरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हर अखबार में यह खबर छपवा दी थी कि उन्होंने 820 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। लेकिन यह राशि दिल्ली सचिवालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर सिविक सेंटर तक नहीं पहुंच पा रही थी। इस कारण ग्रुप ए, बी और सी के एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी में देरी हो रही थी। “आप” ने इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता को अवगत कराया।
अंकुश नारंग ने कहा कि जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के इतने संघर्ष के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए 820 करोड़ रुपए एमसीडी के खाते में आ गए हैं। अब ग्रुप ए, बी और सी की सैलरी रिलीज हो जाएगी। सभी एमसीडी कर्मचारियों, विपक्षी नेताओं और साथी पार्षदों को इस जीत के लिए मुबारकबाद है। आम आदमी पार्टी इसी तरह सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी और सत्ता पक्ष को नींद से जगाने का काम करेगी। विपक्ष की सकारात्मक भूमिका यही होती है कि वह सरकार को जनहित के मुद्दों पर जवाबदेह बनाए।
अंकुश नारंग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी, एमसीडी में इसी तरह काम करती रहेगी। आम आदमी पार्टी सत्ता पक्ष की नींद हराम करती रहेगी और जनता के मुद्दों को उठाकर उन्हें नींद से जगाएगी। सूत्रों के अनुसार, 820 करोड़ रुपये की पहली किस्त एमसीडी को मिल गई है और जैसे ही सैलरी रिलीज होगी, कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
अंकुश नारंग ने कहा कि यह जीत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का परिणाम है। “आप” ने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए इस मुद्दे को उठाया और 820 करोड़ रुपये की पहली किस्त एमसीडी को दिलवाई। सभी कर्मचारियों, जनता और विपक्ष के नेताओं को इस सफलता के लिए बधाई। “आप” भविष्य में भी जनहित के लिए संघर्ष करती रहेगी। यह एकजुटता और सकारात्मक विपक्ष की ताकत का परिणाम है।