Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

भाजपा ने अस्पतालों-सार्वजनिक स्थानों को ठंडा रखने की बात कही थी, लेकिन जीटीबी में एसी- कुलर नहीं चल रहे- सौरभ भारद्वाज

  • June 14, 2025

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने चार इंजन वाली भाजपा सरकार के हवा हवाई हीट एक्शन प्लान पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हीट एक्शन प्लान पूरी तरह फेल हो चुका है। भाजपा शासित एमसीडी के सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान गर्मी से मौत हो गई। सरकार ने कहा था कि दोपहर में मजदूरों को छुट्टी दी जाएगी, लेकिन लगातार काम लिया जा रहा है। वहीं, अस्पतालों-सार्वजनिक स्थानों को ठंडा रखने की बात कही गई थी, लेकिन जीटीबी अस्पताल में एसी-कुलर नहीं चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पानी की भयंकर किल्लत है। घंटों पावर कट लगने के चलते लोग गर्मी में पूरी रात जागने को मजबूर हैं। सरकार ने वाटर एटीएम लगाने, ओआरएस-शिकंजी पिलाने का वादा किया था, लेकिन कहीं कोई इंतजाम नहीं है।

सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि अप्रैल में भाजपा ने बड़े जोर-शोर से हीट एक्शन प्लान का ढोल पीटा था। उन्होंने दावा किया था कि इस बार गर्मियों में दिल्लीवासियों को बहुत राहत दी जाएगी। इसके तहत 3000 जगहों पर ठंडे पानी के वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, सार्वजनिक स्थानों और अस्पतालों में ठंडक के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। इतना ही नहीं, मजदूरों को भरी दोपहरी में काम से छुट्टी देने की भी बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज अखबारों की सुर्खियां भाजपा की इन वादों की पूरी पोल खोल देती हैं। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पानी की भयंकर कमी है। कई क्षेत्रों में 14-14 घंटे तक पावर कट हो रहे हैं, जिसके चलते लोग पूरी रात गर्मी में जागने को मजबूर हैं। भाजपा अधीन नगर निगम (एमसीडी) की स्थिति तो और भी शर्मनाक है। शुक्रवार दोपहर शाहदरा जोन में एक 45 साल के सफाई कर्मचारी की भीषण गर्मी में काम करने के दौरान मौत हो गई। उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि इतनी भयानक गर्मी में भी उनसे लगातार काम कराया जा रहा है और दोपहर में कोई राहत नहीं दी जा रही।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार का जीटीबी अस्पताल, जो पूर्वी दिल्ली में एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है, वहां हीट एक्शन प्लान तो दूर की बात है, बुनियादी सुविधाएं भी गायब हैं। अस्पताल में कई दिनों से एयर कंडीशनर बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं, वार्डों में कूलर तक की व्यवस्था नहीं है। मरीजों के लिए बेड पर लेटना भी दूभर हो रहा है। मरीजों को पीने का पानी तक बाजार से खरीदकर लाना पड़ रहा है। भाजपा के चार इंजन वाले हीट एक्शन प्लान का यह हाल है, जहां हर तरफ सिर्फ त्राहि-त्राहि मची है। भाजपा सरकार के सारे प्लान सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। सरकार ने वाटर एटीएम लगाने, ओआरएस, शिकंजी पिलाने का वादा किया था? दिल्लीवासी खुद इन वादों की हकीकत ढूंढें और तय करें कि यह सरकार आखिर कर क्या रही है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने गर्मी से हुई एमसीडी कर्मचारी की मौत की खबर को एक्स पर साझा कर कहा कि ड्यूटी पर सफ़ाई कर्मचारी की मौत। भाजपा की सरकार झूठ के नए कीर्तिमान बना रही है। उसका एक ही काम है, सिर्फ़ बड़ी बड़ी डींग हाँकना। इनके हीट एक्शन प्लान का क्या हुआ ? जहाँ मजदूरों को दोपहर में छुट्टी देनी थी । जब भाजपा शासित एमसीडी में कर्मचारी गर्मी से मर रहे हैं , बाक़ी मज़दूरों का क्या होगा, आप सोच सकते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि भाजपा की सरकार ने हीट प्लान में कहा था कि अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों को ठंडा रखा जाएगा और सच्चाई ये है की जीटीबी अस्पताल में एसी और कूलर तक नहीं चल रहे। गर्मी इतनी है कि मरीज़ वार्ड में रह नहीं पा रहे हैं। लिफ्ट भी नहीं चल रही । पीने का पानी भी मरीज़ ख़रीद कर पी रहे हैं।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

फ़र्क़ साफ़ है — गु फ़र्क़ साफ़ है —

गुजरात की गली-गली में Drugs और नक़ली शराब बिक रही है लेकिन BJP सरकार किसी को नहीं पकड़ रही है।

वहीं AAP सरकार पंजाब में नशा बेचने वालों के घर बुलडोजर से ढहा रही है।
गुजरात में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी💯
Can you decode what is he saying??? 😂 Can you decode what is he saying??? 😂
वंदे मातरम् का मतलब है - “मातृ भूमि की वंदना”, हम मातृ भूमि की वंदना करते हैं।

बीजेपी मातृ भूमि मी वंदना कैसे कर सकती है जब एक रुपये में आम नहीं मिलता और बीजेपी सरकार ने ₹1 में अदानी को 1050 Acre ज़मीन और 10 लाख आम और लीची के पेड़ दे दिए।

मातृ भूमि की वंदना देश के एयरपोर्ट, रेल, सेल, पोर्ट, गैस और कोयला देश की ज़मीन बेच कर नहीं हो सकती है।
Sab changa si!! Sab changa si!!
आज गुजरात के लोगों ने बीजेपी की तानाशाही का जीता जागता उदाहरण देख लिया।

आज मुझे राजकोट की जेल में बंद किसानों से मिलने जाना था, मुझे मिलने नहीं दिया गया। क्या मैं कोई आतंकवादी हूँ, जो किसानों से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई?

@arvindkejriwal
BJP शासित मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। 

अब आप अंदाज लगाइए, जिस राज्य में मंत्रियों के घरों से ही नशा तस्करी हो रही हो, वहाँ क्या हाल होगा…
Modi Ji ke karyakaal me sabki fielding set hai 😏
बीजेपी की पप्पू CM का कोई मुकाबला नहीं है‼️
अब जल्द ही गुजरात को BJP से आजादी मिलने वाली है💯

#KejriwalwithGujaratFarmers
गुजरात में अत्याचा गुजरात में अत्याचारी BJP सरकार के ख़िलाफ़ लड़ाई में किसानों के साथ खड़ी है AAP🙏

#KejriwalwithGujaratFarmers
गुजरात के खेड़ूतों गुजरात के खेड़ूतों के साथ खड़ी है AAP 🙏

#KejriwalwithGujaratFarmers
📍 राजकोट, गुजरात 

आप लोग पूरे गुजरात और ग़रीब खेड़ूतों की लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं आपको और आपकी हिम्मत को सलाम करता हूँ। 

अंग्रेज़ों को यह गुमान था कि भारत कभी आजाद नहीं होगा लेकिन गुजरात के महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने देश को आजादी दिलाई। 

BJP को भी यह गुमान हो गया है कि पुलिस, जेल और डंडे के बल पर वह लोगों को डरा लेंगे। किसानों को जेल भेजकर अपनी तानाशाही सरकार चला लेंगे। 

#KejriwalwithGujaratFarmers
चोरी और सीनाज़ोरी इसी को कहते हैं। छठ के दौरान वासुदेव घाट पर नक़ली यमुना जी बनाई गईं, जहां जमकर Reel बनाई गईं। अब CM साहिबा कह रही हैं कि वह Filtered पानी नहीं था। 

CM रेखा गुप्ता जी, आपकी नौटंकी की पोल खुल चुकी है। जनता को मूर्ख बनाना बंद कर दीजिए।
AQI kam karna tha… madam ne IQ kam kar liya. 🥲
Ye thik karengi Delhi ka pollution issue?????? Ye thik karengi Delhi ka pollution issue??????
बीजेपी सरकार ने अपना पूरा मंत्रिमंडल बदला था, ये ख़ुद मानते हैं कि इनसे गुजरात संभल नहीं रहा है।

चारों तरफ़ नक़ली शराब बिक रही है और नशा बढ़ गया है, जिससे लोग मर रहे हैं लेकिन यह किसान के बच्चों को जेल में डालते हैं।

हम बीजेपी सरकार की ग़लत नीतियों को उठाते हैं तो कांग्रेस को तकलीफ़ होती है और वो AAP नेता पर हमला करते हैं।
बीजेपी और कांग्रेस बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ गठबंधन कर लिया है।

लेकिन इस बार गुजरात की जनता AAP के साथ खड़ी है, और दोनों पार्टियों की मिलीभगत और कुशासन की राजनीति अब खत्म होने वाली है।
AAP का Governance Model‼️ AAP का Governance Model‼️
बीजेपी बाबा साहेब और उनकी Legacy को भुलाना चाहती है‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube