Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

गरीब विरोधी भाजपा के बुल्डोजर के खिलाफ 29 जून को झुग्गीवालों की आवाज बुलंद करेगी आप- सौरभ भारद्वाज

  • June 12, 2025

गरीब विरोधी भाजपा की दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों की झुग्गियों पर की जा रही बुल्डोजर की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रही है। आगामी 29 जून को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के झुग्गीवासियों के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी और उनकी आवाज बुलंद करेगी। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी झुग्गीवासियों को हर हाल में इस आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जंतर मंतर पर पहुंचने की अपील की है। इसमें ‘‘आप’’ के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अपने वादे के मुताबिक भाजपा सरकार पहले इन गरीबों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ दे, उसके बाद इनके घरों पर बुल्डोजर चलाए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, एक-एक कर बड़ी-बड़ी झुग्गियों को बुल्डोजर से साफ किया जा रहा है। बवाना के रोहिणी सेक्टर 22 में एक झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर था। एक माह पहले सुबह करीब 11 बजे उस झुग्गी में आग लग जाती है। उस आग में दो मासूम बच्चे जिंदा जल कर मर गए। जनता को उम्मीद थी कि दिल्ली सरकार से कोई मंत्री, मुख्यमंत्री आएगा और उन्हें आश्वासन देगा, लेकिन कोई नहीं आया। शाम को हम लोग उस झुग्गी में पहुंचे तो झुग्गीवालों ने बताया कि उनके पास भाजपा का स्थानीय विधायक, मंत्री कोई नहीं आया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस समय झुग्गी में आग लगी थी, उसी वक्त बवाना में ही थोड़ी दूरी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक और मंत्री प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे थे। लेकिन कोई झुग्गीवालों का हाल पूछने नहीं गया। मां-बाप रो-रोकर बता रहे थे कि पिता कूड़ा बिनने चला गया और मां कोठी में काम करने चली गई। चार साल का बच्चा घर में अकेला था। आग लगने पर वह बच्चा कूलर में छिप गया और जैसे बैठा था, वैसे ही जलकर मर गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने दो दिन बाद वहां बुल्डोजर बुलवाया और सारी झुग्गियों को साफ करके वहां रह रहे सभी झुग्गीवालों को भगा दिया। इसलिए यह शक होता है कि पता नहीं झुग्गी में आग किसने लगवाई थी, किसने षड़यंत्र किया था। पहले झुग्गी में आग लगती है और उसके बाद सरकार ने बुल्डोजर से सबकुछ साफ करके वहां से भी को भगा दिया। इसी तरह मद्रासी कैंप को उजाड़ दिया गया। 40-50 साल पहले तमिलनाडु से लोग आकर बसे थे। बहुत सारे लोगों की पैदाइश मद्रासी कैंप की है। उनके दादा-दादी पहले आए थे। सरकार ने मद्रासी कैंप की लगभग 800 झुग्गियों को उजाड़ दिया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ के हर जगह कार्ड बांट दिए। मद्रासी कैंप में रहने वाले सभी लोगों के पास कार्ड है। कार्ड पर उनका नाम और झुग्गी नंबर लिखा हुआ है। कार्ड पर लिखा है कि मोदी जी की गारंटी, जहां झुग्गी-वहां मकान। इसलिए अब वक्त हम सब को एक होने का है। हम सबको एक होना है और आवाज उठानी है। दिल्ली की झुग्गियांे में रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में हैं। अगर ये लाखों लोग अपनी पर आ जाएंगे और मिल कर आवाज उठाएंगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली के अंदर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। सभी झुग्गीवालों को एक करेंगे और 29 जून रविवार को सुबह 10 बजे सभी लोग एक होकर जंतर मंतर पर जाकर अपनी आवाज उठाएंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद गरीब झुग्गीवासियों के उपर लगातार बुल्डोजर चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। भाजपा का साफ वादा था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे। झुग्गीवालों को बिना मकान दिए, सरकार उनके मकान नहीं तोड़ सकती है। मकान देने के लिए देश का कोई कोर्ट सरकार को मना नहीं कर रहा है। दिल्ली सरकार कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जा रही है। इसी भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर संसद में कानून पास किया था। झुग्गी तोड़ने के आदेश के खिलाफ कानून लाने से भाजपा को कौन रोक रहा है? भाजपा कोर्ट के आदेश की आड़ में झुग्गी उजाड़ रही है। सरकार पहले मकान दे, फिर झुग्गी उजाड़े। दिल्ली के झुग्गीवालों ने फैसला किया है कि 29 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर अपनी आवाज उठाएंगे और भाजपा की केंद्र व दिल्ली सरकार की सच्चाई पूरे देश को बताएंगे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

अमेरिकी कपास से Import D अमेरिकी कपास से Import Duty हटाकर मोदी सरकार ने भारतीय कपास किसानों की पीठ में छुरा घोंपा‼️

मोदी जी, कहीं आपने अपने दोस्त Adani को बचाने के लिए देशवासियों के हित से समझौता तो नहीं कर लिया....
ED अफसरों के कारनामो ED अफसरों के कारनामों की सौरभ भारद्वाज जी ने की शिकायत‼️

♦️मेरे घर Raid के दौरान ED अफसरों ने कागज चोरी समेत कई कारनामे किए, सबकी शिकायत की ED Director को की गई

♦️लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया, यह बताता है कि इसमें सब मिले हुए हैं
Why is PM Modi not uttering a word against Trump? Why is PM Modi not uttering a word against Trump?
जब तक BJP सरकार अपना व जब तक BJP सरकार अपना वादा निभाते हुए छात्रों का किराया Half नहीं करेगी, ASAP छात्रों के हक़ में आवाज़ बुलंद करता रहेगा‼️
Waheguru ji mehar karan 🙏 AAP MP @raghavchadha Waheguru ji mehar karan 🙏

AAP MP @raghavchadha88 visited Gurdaspur & Dinanagar today to assess the damage, distribute relief kits, and assure people of quick rehabilitation. 

Funds from MPLADS will also be allocated to flood safety measures in vulnerable areas so that such devastation never repeats and our people stay safe in the future too. 💪

Together, we will rebuild. Together, we will rise. 🙏
📍 पटपड़गंज, दिल्ली 📍 पटपड़गंज, दिल्ली 

दिल्ली में आज जरा सी बारिश हुई और BJP सरकार के Proper Management से सड़क Swimming Pool में तब्दील हो गई। 

अब दिल्लीवाले इस Pool में Swimming कर रहे हैं।
While the world protected its economy from Trump’s tariffs, Modi bent over backwards—zero import duty on US cotton. While Indian farmers are left to starve.

Why can’t you speak up against Trump Modi Ji❓

Why can’t you stand up for your own farmers❓
कल को मोदी जी अपनी व कल को मोदी जी अपनी विदेश यात्राओं को भारत भ्रमण का नाम दे दें तो किसी को अचंभा नहीं होना चाहिए…😳
मोदी जी, अमेरिका के मोदी जी, अमेरिका के 50% Tariff और आपकी चुप्पी से भारत के आम नागरिकों को नुक़सान हो रहा है। चमड़ा और कपड़ा उद्योग समेत तमाम उद्योगों के करोड़ों के ऑर्डर रद्द हो गए हैं। 

बदले में आप अमेरिकी कपास से Import Duty हटाकर किसानों को आत्महत्या करने की तरफ धकेल रहे हैं। ट्रम्प के आगे झुकिए मत थोड़ी हिम्मत दिखाइए....
ogi govt’s so-called Job Fair exposed! 🚨 In ogi govt’s so-called Job Fair exposed! 🚨

In Lucknow, BJP govt beat the drum of success, but reality? Only delivery boy jobs were offered—not a single IT or Tech company showed up. Just another stunt to fool the youth!
भारत के किसानों को बर्बाद करके अमेरिका को क्यों फ़ायदा पहुंचा रहे मोदी जी⁉️

आख़िर मोदी जी, आपकी ऐसी क्या मजबूरी है जो आप बार-बार Trump के दबाव में आ रहे हैं…
Petrol for people: ₹100/ltr. Profits for Gadkar Petrol for people: ₹100/ltr. 
Profits for Gadkari’s family: ₹510 crores. 
Welcome to the Modi regime. 👏👏
मोदी जी की कथनी और क मोदी जी की कथनी और करनी में है जमीन आसमान का फ़र्क़‼️

समझिये कैसे
National Herald के मामले में आजतक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया। 2014 का लोकसभा चुनाव जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता गया मगर उसपर भी कुछ नहीं किया गया

@arvindkejriwal
गोरखपुर में AAP नेता कुंज बिहारी निषाद की गुंडों द्वारा हुई निर्मम हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योगी सरकार अराजकता की प्रतीक बन चुकी है।

अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और पुलिस हत्यारों को बचाने में लगी है।

प्रदेश सरकार और पुलिस अगर 3 दिन के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो AAP सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी‼️
UP में बेरोजगार युवा UP में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर किया गया मजाक‼️

योगी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के नाम पर पिछले दिनों लखनऊ में रोजगार मेला लगवाया। इस मेले में अव्यवस्था इतने चरम पर थी कि युवा कंपनियों के स्टॉल तक पहुंच भी नहीं पा रहे थे। 

बेरोजगार युवाओं की CV ली जा रही थी और उन्हें वहीं फेंक दिया जा रहा था। यह रोजगार मेला नौकरियां देने के लिए नहीं बल्कि केवल दिखावा और ड्रामा करने के लिए लगाया गया था।
कपास के किसानों को बचाने और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए आवाज बुलंद करेगी AAP🔥

🗓️ 07 सितंबर, 2025
📍 सुरेंद्रनगर, गुजरात
👉 मोदी जी, आज पूरा देश जानना चाहता है कि आप अमेरिका के आगे झुके हुए क्यों हैं? आज लोग कह रहे हैं कि अमेरिका में Adani को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए आप देश को दांव पर लगा रहे हैं। अगर यह सच है तो यह देश के साथ बहुत बड़ा धोखा है

@arvindkejriwal
👉अमेरिकी कपास पर Impo 👉अमेरिकी कपास पर Import Duty हटाने से उन इलाकों में सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जहां पहले ही किसान सबसे ज़्यादा आत्महत्या करते हैं

👉 Donald Trump ने गुंडागर्दी करके भारत पर 50% Tariff लगाया है। इसके जवाब में हमें भी कपास पर 50% Tariff कर देना चाहिए था

👉 अमेरिका ने अन्य देशों पर भी Tariff लगाया तो उन देशों ने भी अमेरिका पर जवाबी Tariff लगाया, जिसके बाद ट्रंप को झुकना पड़ा लेकिन मोदी जी ऐसा नहीं कर पाए

@arvindkejriwal
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में BJP और AAP में फ़र्क़ साफ़ है💯
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us