Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

फीस बढ़ोतरी को लेकर बनाया गया बिल दिल्ली विधान सभा के सदन में प्रस्तुत क्यों नहीं किया? : सौरभ भारद्वाज

  • June 11, 2025

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि सबने देखा जब से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, प्राइवेट स्कूलों का पहला सेशन शुरू होते ही लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने यूनिफॉर्म के नाम पर, किताबों के नाम पर, स्टेशनरी के नाम पर, अलग-अलग चीजों के नाम पर स्कूल फीस बढ़ा दी और अभिभावक मजबूर थे, स्कूलों की बड़ी हुई फीस अभिभावकों को देनी पड़ी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तक का कानून यह था, कि यदि कोई प्राइवेट स्कूल अपनी फीस बढ़ाएगा तो पहले उसे दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी होगी। परंतु बीजेपी की सरकार बनते ही स्कूलों ने अपनी फीस बढ़ा दी और सरकार ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई किसी भी स्कूल पर नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ तो कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा उनके समर्थन में एक ऐसा बिल भाजपा सरकार लेकर आई है, जो कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ है।

बिल के संबंध में पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने सबसे चोरी छुपे यह बिल बनाया जो प्राइवेट स्कूलों के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि इस बिल को भाजपा सरकार ने दिल्ली विधानसभा के सदन में नहीं रखा, ना ही इस बिल के संबंध में अभिभावकों से या उनकी किसी संगठन से किसी प्रकार का कोई परामर्श किया गया और ना ही कहीं किसी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब ऐसा सुनने में आ रहा है, कि भाजपा सरकार ने यह बिल एक ऑर्डिनेंस के रूप में पास किया और अब दिल्ली की भाजपा सरकार इसे उपराज्यपाल के द्वारा सत्यापित कराकर राष्ट्रपति के पास भेजने की तैयारी में है, ताकि इसे कानून बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है, कि भारतीय जनता पार्टी पर प्राइवेट स्कूल लॉबी का कितना भारी दबाव है की चोरी छुपे दिल्ली की भाजपा सरकार ने यह बिल बनाया, पास किया और अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजने की तैयारी में है। सौरभ भारद्वाज ने कहा जब भी कोई कानून बनाया जाता है तो उसे विधानसभा के सदन में रखा जाता है, ताकि उस बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में तर्क वितर्क हो सके, उसमें जो कमियां है उनका पता चल सके। परंतु दिल्ली की भाजपा सरकार ने जानबूझकर इस बिल को दिल्ली विधानसभा के सदन पर प्रस्तुत नहीं किया, क्योंकि यदि ऐसा करती तो दिल्ली की जनता के सामने भाजपा की इस चोरी का खुलासा हो जाता।

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के माध्यम से दिल्ली की भाजपा सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहा, कि यदि यह ऑर्डिनेंस दिल्ली के अभिभावकों के भले के लिए है तो इसे छुपाया क्यों जा रहा है? उन्होंने कहा केवल दो अखबारों में चोरी छिपे खबर प्लांट कराई गई और उसमें भी ऑर्डिनेंस के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या डर है, कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार इस ऑर्डिनेंस को छिपा रही है? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अखबार में छपी खबर के हिसाब से भी यह ऑर्डिनेंस पूरी तरह से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के खिलाफ है और प्राइवेट स्कूल लॉबी के पक्ष में है। सौरभी भारद्वाज ने कहा कि 1973 में केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया कानून है, उसमें भी प्रावधान है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में कहा है, कि यदि फीस बढ़ोतरी के संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करनी है तो पहले शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी होगी, परंतु आपने इस बात को भी दरकिनार कर दिया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा भाजपा शासित दिल्ली सरकार अपनी नैतिकता को चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले भी हमने कई बड़ी प्रेस वार्ता के माध्यम से इस बात को बताया था, कि किस प्रकार से प्राइवेट स्कूलों की संगठन के बड़े पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। वह चाहते थे की दिल्ली में भाजपा की सरकार बने ताकि भाजपा की सरकार के सहारे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी मनमानी चला सके। कानून से जुड़ी एक और अहम बात पत्रकारों के साथ साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि इस कानून में लिखा है यदि कोई स्कूल, फीस रेगुलेशन कमेटी द्वारा तय की गई फीस से अधिक फीस मांगेगा तो उस पर 50000 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा की फीस रेगुलेशन कमेटी के अंदर पांच सदस्य तो स्कूल प्रशासन के ही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा मान लीजिए यदि फीस रेगुलेशन कमेटी ने स्कूल की फीस 1 लाख से बढ़कर 195000 कर दी तो स्कूल प्रशासन 195000 से अधिक क्यों मांगेगा? इस प्रकार से स्कूल पर कभी भी जुर्माना लगेगा ही नहीं और अभिभावकों की जेब पर 95000 रुपए का अतिरिक्त फीस का भार भी बढ़ जाएगा।

इस संबंध में एक और महत्वपूर्ण बिंदु पर रोशनी डालते हुए सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया, कि इसमें एक प्रावधान और किया गया है, कि यदि कोई अभिभावक बढ़ी हुई फीस से खुश नहीं है तो वह इसके खिलाफ फीस रेगुलेशन कमेटी के समक्ष अपील कर सकता है। परंतु उसके लिए 15% अभिभावकों की सहमति उसे लेनी होगी। अब प्रश्न यह उठता है, कि यदि स्कूल में 3000 बच्चे पढ़ते हैं तो 15% का मतलब है लगभग 450 अभिभावक। अब कोई व्यक्ति इन साढे चार सौ अभिभावकों को कहां से ढूंढेगा, कहां से उनका पता निकलेगा, कहां-कहां जाकर उनकी सहमति लेकर आएगा, कौन व्यक्ति 450 लोगों के घर-घर जाकर एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर कराएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रावधान जानबूझकर किए गए हैं, ताकि कोई अभिभावक उनकी पूर्ति न कर सके। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जानबूझकर पूरा का पूरा कानून स्कूल प्रशासन के पक्ष में बनाया गया है और दिल्ली की मिडिल क्लास वर्ग को मूर्ख बनाने का काम इस बिल में किया गया है। उन्होंने कहा भाजपा की दिल्ली सरकार इस बात को भली भांति जानती है। यही कारण है कि सरकार इस बिल को सदन में लेकर नहीं आई। सरकार चर्चा से भाग रही है, क्योंकि सरकार की नियत में खोट है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

AAP सरकार की ‘काम की र AAP सरकार की ‘काम की राजनीति’ और BJP सरकार की ‘विनाश की राजनीति’ में अंतर साफ़ है💯
बीजेपी सरकार के 6 मह बीजेपी सरकार के 6 महीने दिल्ली में ले आए तबाही का मंजर‼️
BJP ने 6 महीने में ही दिल्ली को कर दिया बर्बाद‼️
भाजपा के हरीश खुराना AI Generated फोटो के ज़रिए झूठ फैलाते रंगे हाथ पकड़े गए...

याद रहे, जो पार्टी वोट चोरी कर सकती है वो कुछ भी कर सकती है....‼️
जो पार्टी Vote चोरी कर जो पार्टी Vote चोरी कर सकती है, वह किसी भी हद तक गिर सकती है...

बीजेपी नेताओं द्वारा CM रेखा गुप्ता के हमलावर की AAP नेता गोपाल इटालिया के साथ पोस्ट की गई AI Generated तस्वीर Aaj Tak के फैक्ट चेक में निकली फ़र्जी‼️
UAE, Singapore, and China empower citizens with fr UAE, Singapore, and China empower citizens with free AI access. Why not India?

In Rajya Sabha, AAP MP @raghavchadha88 demanded FREE access to advanced AI tools (ChatGPT, Gemini & more) for every Indian.

From farmers to students — AI can unlock India’s true potential. 🇮🇳🦾
AAP नेता @mlasaurabhgk.official जी न AAP नेता @mlasaurabhgk.official जी ने CM आदि के गिरफ़्तार होने पर इस्तीफ़ा देने वाले मोदी सरकार के बिल के पीछे की साजिश का किया खुलासा‼️

यह साज़िश नई नहीं है, यह कई वर्षों से चल रही है। जब भी ऐसी योजनाएँ बनाई जाती हैं, अरविंद केजरीवाल हमेशा सबसे पहले उन्हें समझ लेते हैं। केजरीवाल जी ने पहले कई बार कहा कि ये लोग विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को गिरफ़्तार करके उनकी सरकारें गिरा देंगे। इसी वजह से उन्होंने इस्तीफ़ा नहीं दिया था।

अब जब केंद्र सरकार के पास कोई और विकल्प नहीं बचा, तब वह इस क़ानून को एक सुनियोजित साज़िश के तहत ला रही है, ताकि विपक्षी सरकारों को इसी तरह गिराया जा सके।
दिल्ली की जुमलेबाज दिल्ली की जुमलेबाज़ BJP सरकार के 6 महीने का Report Card ❌
उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण बरसात में यह माताएं खाद लेने के लिये लाइन में लगी हैं। इन्हें बरसात में भीगते हुए अपनी नहीं बल्कि खेतों में खड़ी फसल की चिंता है। 

लेकिन BJP सरकार को ना ही इन माताओं-बहनों और ना ही खेती और किसानों की चिंता है और ना ही थोड़ी सी शर्म।UP में किसानों को खाद नहीं मिल रही है, खाद मांगने पर उन्हें लाठियां और गालियाँ मिल रही हैं।
In the 6 months of governance, the BJP government In the 6 months of governance, the BJP government of Delhi has failed on all fronts 💯
शिक्षा माफियाओं के शिक्षा माफियाओं के हक वाले इस बिल के ख़िलाफ़ जारी रहेगी लड़ाई💯
लोकतंत्र में हिंसा लोकतंत्र में हिंसा और हमले का कोई स्थान नहीं हो सकता है।

दिल्लीवालों की परेशानियां पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं, उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। लेकिन किसी पर हमला करना बिलकुल ग़लत है। 

हम दिल्ली पुलिस से माँग करते हैं कि इसकी जाँच करके आरोपियों को सजा दी जाये और हम कामना करते हैं दिल्ली की CM पूरी तरह से सुरक्षित हों।

@iamanuragdhanda
मोदी ने साफ़ कह दिया—

दिल्ली में विकास करना उनके बस की बात नहीं है‼️
वैसे तो आशीष सूद दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं,

लेकिन अभिभावकों के ख़िलाफ़ जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा बोल रहे हैं, वो ‘शिक्षा माफिया’ के सरगना लग रहे हैं😳
Who’s the biggest thief of em all? Tell us in co Who’s the biggest thief of em all? Tell us in comments 👇
BJP के कानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के अभिभावकों को जागरूक करने के लिए ASAP ने पर्चा बाँटने का शुरू किया अभियान!! 

हर रोज़ निजी स्कूलों के बाहर बांटे जाएँगे पर्चे💯
BJP विकास को शायद पाताल लोक तक पहुंचाना चाहती है…
BJP की दिल्ली सरकार के तय पैमाने से कम के झंडे सप्लाई किए गये, जिसमें ₹4 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ

इन झंडों का इस्तेमाल 15 अगस्त को होना था लेकिन इसका टेंडर ही 16 अगस्त को खोला गया
यह RSS और संविधान के ब यह RSS और संविधान के बीच की लड़ाई है। BJP का उम्मीदवार RSS से आता है और विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रहे हैं। वे आंध्र प्रदेश से आते हैं और अब यह टीडीपी व आंध्र प्रदेश की अन्य पार्टियों पर निर्भर है कि वे जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन करेंगी या नहीं।

हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन करेगी।
BJP सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को किया बदहाल‼️

♦️ दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कभी भी दवाओं की Private दुकानें नहीं थीं। बीजेपी की सरकार आई और अस्पतालों में दवा की प्राइवेट दुकानें खुल गईं 

♦️ अब अस्पतालों की Labs और Report Room के बाहर ताला समय से पहले ही डाल दिया जाता है
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us