आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अतिशी ने दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या मामले को लेकर सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद देने के साथ-साथ न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही इस मामले में दिल्ली सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए गहरा दुख जताया। आतिशी ने कहा कि कोई भी मुआवज़ा उन्हें उनकी बेटी को वापस नहीं ला सकता है, लेकिन यह आर्थिक मदद परिवार को फिर से खड़ा होने में मदद जरूर करेगा। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी हमारी बच्चियों के साथ ऐसे जघन्य अपराध हो रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में 9 साल की बच्ची के साथ क्रूरतापूर्वक यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी गई है। अपराध इतना भयानक है कि पूरा देश स्तब्ध है। मैं सोमवार को पीड़िता के माता-पिता और पड़ोसियों से मिली। उन्होंने अपना दर्द मुझसे साझा किया, जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। पीड़ित परिवार की एक ही मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
आतिशी ने लिखा है कि यह दिल दहला देने वाली घटना राजधानी दिल्ली के बीचों-बीच हुई। घटना को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन आपकी सरकार की ओर से कोई भी पीड़िता के माता-पिता से मिलने नहीं पहुंचा है, उनका दर्द बांटना तो दूर की बात है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपके मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में महिलाओं के ऊपर इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं।
आतिशी ने आगे लिखा है कि पीड़ित परिवार जिस मानसिक स्थिति से गुजर रहा है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है। हालांकि, कोई भी मुआवजा उनकी बेटी को वापस नहीं ला सकता, लेकिन कुछ तात्कालिक मदद परिवार को अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद जरूर कर सकती है। आम आदमी पार्टी सरकार ने पहले भी कई मौकों पर ऐसे परिवारों की मदद की है। दिल्ली सरकार को तुरंत परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करनी चाहिए।