दिल्ली नगर निगम की सत्ता हाथ में आते ही भाजपा के पार्षद गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। ताजा मामला ओल्ड राजेंद्र नगर के करोल बाग जोन का है, जहां वार्ड 141 की भाजपा पार्षद आरती चावला और उनके पति रजत चावला एमसीडी के बंद प्राइमारी स्कूल की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले की शिकायत स्कूल की इंचार्ज ने डीसी और स्कूल इंस्पेक्टर से की है। बुधवार को यह खुलासा एमसीडी में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा की पार्षद स्कूल इंचार्ज से जबरन चाभी मांग रही हैं और मना करने पर नौकरी नहीं करने देने की धमकी दे रही हैं। इस बाबत उन्होंने एमसीडी के कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है और मामले की जांच कराकर पार्षद और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को प्रेसवार्ता कर अंकुश नारंग ने कहा कि करोलबाग जोन के चेयरमैन पुनीत राय ने एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी के जरिए ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल का मुद्दा मेरे संज्ञान में लाया है। यहां दो स्कूल हैं, एक स्कूल बंद है और एक चल रहा है। ये दोनों स्कूल मर्ज हो गए थे और एक ही स्कूल में चलने लगे थे। स्कूल इंचार्ज ने लिखित में डीसी और स्कूल इंस्पेक्टर से शिकायत की है कि वार्ड 141 से पार्षदा और उनके पति ने स्कूल प्रभारी को बंद स्कूल को जबरन खोलने को कहा और जब स्कूल इंचार्ज ने मना किया तो उन्होंने उसे धमकाया और कहा कि हम ताला तोड़ देंगे। यह बीते शुक्रवार का मामला है।
अंकुश नारंग ने कहा कि स्कूल इंचार्ज का कहना है कि भाजपा पार्षद बार-बार फोन करके परेशान कर रहे हैं और जबरन स्कूल खोलने को कहते हैं। स्कूल इंचार्ज ने वाट्सएप पर भी डीसी और स्कूल के इंस्पेक्टर से शिकायत की है। साथ ही, इनको ई-मेल से भी शिकायत भेजी है। इसके बाद स्कूल इंचार्ज ने खुद जाकर लिखित शिकायत डीसी और स्कूल इंस्पेक्टर को दी है। शिकायत में स्कूल इंचार्ज ने कहा कि वार्ड 141 के निगम पार्षदा व उनके पति बंद स्कूल को खोलने के लिए जबरदस्ती करते हैं। जब मना किया तो उनको धमकाया गया और ताला तोड़ने की धमकी दी। जब स्कूल इंचार्ज ने पार्षदा से कहा कि स्कूल का ताला नहीं तोड़ सकते हैं, तब उन्होंने स्कूल प्रभारी को नौकरी नहीं करने देने की धमकी दी, नौकरी से बाहर निकलवा देंगे।
अंकुश नारंग ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में जमीन की कीमत आसमान छू रही है। इसलिए भाजपा की पार्षदा स्कूल की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। स्कूल इंचार्ज को परेशान कर रहे हैं। स्कूल इंचार्ज कह रही हैं कि उन पर मानसिक तौर पर दबाव डाला जा रहा है। भाजपा पार्षदा की धमकी की वजह से उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में भ्रष्टाचार करने के लिए जबरन जमीनों पर कब्जा और गुंडगर्दी पर उतर आई है।
अंकुश नारंग ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर एमसीडी के कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है। आम आदमी पार्टी मेयर राजा इकबाल सिंह और कमिश्नर से मांग करते है कि वह तत्काल जांच बैठाएं। जमीन कब्जाने के लिए एक स्कूल इंचार्ज पर चाभी देने का दबाव डाला जा रहा है। स्कूल इंचार्ज को न्याय मिले।
इस दौरान करोलबाग जोन के चेयरमैन और वार्ड 91 से ‘‘आप’’ पार्षद पुनीत राय ने कहा कि 2 जून को मैं करोलबाग जोन का चेयरमैन बना। कार्यभार संभालने के बाद मेरे पास शिक्षा विभाग से चिट्ठी मिली कि वार्ड 141 से पार्षदा आरती चावला और पति रजत चावला जबरन एक स्कूल की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दरअसल, ओल्ड राजेंद्र नगर में एमसीडी का प्राइमरी स्कूल है। यहां दो स्कूल थे, लेकिन 2006 में दोनों को मर्ज कर एक स्कूल बना दिया गया। एक स्कूल की जमीन अभी पूरी तरह खाली है। आरती चावला और रजत चावला ने स्कूल की प्रिंसिपल पर दबाव बनाया हुआ है कि बंद स्कूल की चाभी उनको दी जाए। रजत चावल उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
पुनीत राय ने कहा कि जनता हमें किसी चीज पर कब्जा करने के लिए नहीं, बल्कि हमें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुनती है। भाजपा नेताओं को दिल्ली में चार इंजन की सरकार होने का घमंड हो गया है कि वह कुछ भी कर सकते हैं और कोई एक्शन नहीं लेगा। मैं स्पष्ट कर दूं कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका बड़ी ईमानदारी से निभाएगी। मैंने नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग से इस मुद्दे को बड़ी गंभीरता से लेने का आग्रह किया है, क्योंकि यह बहुत ही गंभीर मसला है। नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध किया है कि वह इस मसले को एमसीडी कमिश्नर के संज्ञान में लाएं। इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जाए ताकि एक उदाहरण बने कि कोई निगम पार्षद अपने आपको इतना ताकतवर न समझे कि वह जाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर सके।