Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

आप’’ नेताओं ने वजीरपुर में बेघर हुए झुग्गीवासियों से मुलाकात कर कहा, ‘‘हम हमेशा गरीबों के साथ खड़े हैं’’

  • June 4, 2025

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बुधवार को वजीरपुर का दौरा कर भाजपा सरकार द्वारा बेघर किए गए झुग्गीवासियों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है। भाजपा ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा किया था, लेकिन आज पूरी दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं। वज़ीरपुर में भी सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता रोज झूठ बोलती हैं कि उनकी सरकार एक भी झुग्गी टूटने नहीं देगी। चुनाव के वक्त भाजपा नेता रात्रि प्रवास के बहाने झुग्गियां देखने आते थे, ताकि सरकार में आते ही इन गरीबों को उजाड़ सकें। इस दौरान बुराड़ी से विधायक संजीव झा और मॉडल टाउन से पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से लेकर सांसद-विधायक तक दिल्ली चुनाव से पहले झुग्गियों में रात्रि प्रवास के लिए जाते थे। उस वक्त भी “आप” ने झुग्गीवालों को आगाह किया था कि भाजपा के नेता रात्रि प्रवास करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि झुग्गियां देखने आ रहे हैं। अगर भाजपा चुनाव जीत गई, तो ये लोग झुग्गियों को तुड़वा देंगे। उन्होंने कहा कि झुग्गीवासियों ने भाजपा के वादों पर भरोसा किया और सोचा कि शायद वे सच बोल रहे हैं कि “जहां झुग्गी, वहां मकान” बनाकर देंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झुग्गीवासियों की मांग यही है कि उनके लिए मकान बनवा दिए जाएं और फिर झुग्गी तोड़ी जाए। लेकिन बिना एक भी मकान दिए, दिल्ली के कई इलाकों में झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। वजीरपुर ही नहीं, ओखला, बारापुला के मद्रासी कैंप, एंर्ड्यूजगंज की झुग्गियों पर भी भाजपा सरकार ने कार्रवाई की। बवाना रोहिणी सेक्टर-22 में 300 झुग्गियों को पहले जला दिया गया और फिर झुग्गियों को पूरी तरह साफ कर दिया गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रोज झूठ बोलती हैं और कहती हैं कि उनकी सरकार एक भी झुग्गी नहीं टूटने देगी, लेकिन हकीकत में रोज सैकड़ों झुग्गियां खुलेआम तोड़ी जा रही हैं। मुख्यमंत्री खुल्लम-खुल्ला रोज झूठ बोल रही हैं और गरीबों को ठगा जा रहा है? यह कैसा मजाक है। उन्होंने एक परिवार का जिक्र किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे हैं, एक दूसरी कक्षा में, एक चौथी में और एक छठी में पढ़ता है। अब ये बच्चे अब कहां और कैसे पढ़ेंगे?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झुग्गीवासियों की छोटी-छोटी आजीविका, जैसे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, को भी तोड़ दिया गया। सरकार ने न तो इन लोगों को रोजगार दिया और न ही उनकी आजीविका का कोई वैकल्पिक इंतजाम किया। दिल्ली में गरीबों का रोजगार और सिर से छत दोनों छीने जा रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलर वाला बाग में बने फ्लैट्स का दौरा कर वादा किया था कि पहले सभी झुग्गीवासियों को जहां झुग्गी वहां मकान दिए जाएंगे। इसके बाद झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। लेकिन अब खुल्लम-खुल्ला झूठ बोला जा रहा है और सबसे गरीब लोगों को धोखा दिया जा रहा है।

वहीं, “आप” विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता इन्हीं झुग्गियों में प्रवास किया और बड़े-बड़े वादे करके गए। दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रोज यह दावा करती हैं कि कहीं कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जा रही है। आज वह मुख्यमंत्री को दिखाना चाहते हैं कि वजीरपुर में किस तरह झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं। अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है, तो उन्हें इन गरीबों के उजड़े आशियानों को देखना चाहिए। जिन बच्चों का आशियाना छीन लिया गया, जो स्कूल में पढ़ रहे हैं, वे अब कहां रहेंगे? ये बच्चे बिना छत के खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

संजीव झा ने कहा कि थोड़ी सी इंसानियत भी कोई चीज होती है और मुख्यमंत्री को इन गरीबों के प्रति इंसानियत दिखानी चाहिए, जिनका आशियाना उजाड़ा जा रहा है, जिन गरीबों की झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, यही लोग दिल्ली की बड़ी-बड़ी कोठियों में काम करने जाते हैं। सरकार यह गलतफहमी न पालें कि झुग्गीवासियों को उजाड़ देंगे तो यह शहर नहीं चलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके “जहां झुग्गी, वहां मकान” के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं। अगर सीएम के अंदर इंसानियत है, तो वह मौके पर आकर देखें कि इन गरीबों के साथ क्या अन्याय हो रहा है।

संजीव झा ने कहा कि “आप” के नेता लगातार इन इलाकों में आ रहे हैं और जहां तक संभव होगा, कानूनी मदद प्रदान की जाएगी। चाहे सड़क पर लड़ना पड़े या न्यायालय में, “आप” इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा भी में उठाएगी। संसद में भी “आप” के सांसद इस मुद्दे को उठाएंगे। पार्टी इन गरीबों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी।

“आप” के पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। चुनाव से पहले जब भाजपा के नेता झुग्गीवासियों के साथ रात्रि प्रवास करते थे और उनके साथ खाना खाते थे, तभी अरविंद केजरीवाल ने इनको चेताया था कि भाजपा से सतर्क रहने की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल की आशंका सही साबित हुई है। चुनाव से पहले “जहां झुग्गी, वहां मकान” का वादा करने वाली भाजपा आज “जहां झुग्गी, वहां मैदान” बनाने का काम कर रही है। भाजपा का यह चरित्र देखकर लोग बहुत दुखी हैं। लोग बिलख रहे हैं और कई परिवारों ने तीन-तीन दिन से रोटी नहीं खाई है।

अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को इन झुग्गीवासियों का पुनर्वास करना चाहिए था और उन्हें मकान देना चाहिए था। कानून के मुताबिक, जब भी कोई झुग्गी तोड़ी जाएगी, पहले सर्वे किया जाएगा, फिर मकान दिए जाएंगे और उसके बाद ही झुग्गियों को तोड़ा जाएगा। लेकिन इस सरकार ने न केवल मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि झुग्गियों को इस तरह तोड़कर कानून का भी उल्लंघन किया है। “आप” इस अन्याय के खिलाफ कानूनी और सड़क से लेकर संसद तक हर मंच पर लड़ाई लड़ेगी। “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज यहां अरविंद केजरीवाल के नुमाइंदे के रूप में आए हैं और सभी “आप” नेता झुग्गीवासियों की आवाज बनकर उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

मोदी जी, अमेरिका के मोदी जी, अमेरिका के 50% Tariff और आपकी चुप्पी से भारत के आम नागरिकों को नुक़सान हो रहा है। चमड़ा और कपड़ा उद्योग समेत तमाम उद्योगों के करोड़ों के ऑर्डर रद्द हो गए हैं। 

बदले में आप अमेरिकी कपास से Import Duty हटाकर किसानों को आत्महत्या करने की तरफ धकेल रहे हैं। ट्रम्प के आगे झुकिए मत थोड़ी हिम्मत दिखाइए....
ogi govt’s so-called Job Fair exposed! 🚨 In ogi govt’s so-called Job Fair exposed! 🚨

In Lucknow, BJP govt beat the drum of success, but reality? Only delivery boy jobs were offered—not a single IT or Tech company showed up. Just another stunt to fool the youth!
भारत के किसानों को बर्बाद करके अमेरिका को क्यों फ़ायदा पहुंचा रहे मोदी जी⁉️

आख़िर मोदी जी, आपकी ऐसी क्या मजबूरी है जो आप बार-बार Trump के दबाव में आ रहे हैं…
Petrol for people: ₹100/ltr. Profits for Gadkar Petrol for people: ₹100/ltr. 
Profits for Gadkari’s family: ₹510 crores. 
Welcome to the Modi regime. 👏👏
मोदी जी की कथनी और क मोदी जी की कथनी और करनी में है जमीन आसमान का फ़र्क़‼️

समझिये कैसे
National Herald के मामले में आजतक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया। 2014 का लोकसभा चुनाव जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता गया मगर उसपर भी कुछ नहीं किया गया

@arvindkejriwal
गोरखपुर में AAP नेता कुंज बिहारी निषाद की गुंडों द्वारा हुई निर्मम हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योगी सरकार अराजकता की प्रतीक बन चुकी है।

अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और पुलिस हत्यारों को बचाने में लगी है।

प्रदेश सरकार और पुलिस अगर 3 दिन के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो AAP सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी‼️
UP में बेरोजगार युवा UP में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर किया गया मजाक‼️

योगी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के नाम पर पिछले दिनों लखनऊ में रोजगार मेला लगवाया। इस मेले में अव्यवस्था इतने चरम पर थी कि युवा कंपनियों के स्टॉल तक पहुंच भी नहीं पा रहे थे। 

बेरोजगार युवाओं की CV ली जा रही थी और उन्हें वहीं फेंक दिया जा रहा था। यह रोजगार मेला नौकरियां देने के लिए नहीं बल्कि केवल दिखावा और ड्रामा करने के लिए लगाया गया था।
कपास के किसानों को बचाने और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए आवाज बुलंद करेगी AAP🔥

🗓️ 07 सितंबर, 2025
📍 सुरेंद्रनगर, गुजरात
👉 मोदी जी, आज पूरा देश जानना चाहता है कि आप अमेरिका के आगे झुके हुए क्यों हैं? आज लोग कह रहे हैं कि अमेरिका में Adani को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए आप देश को दांव पर लगा रहे हैं। अगर यह सच है तो यह देश के साथ बहुत बड़ा धोखा है

@arvindkejriwal
👉अमेरिकी कपास पर Impo 👉अमेरिकी कपास पर Import Duty हटाने से उन इलाकों में सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जहां पहले ही किसान सबसे ज़्यादा आत्महत्या करते हैं

👉 Donald Trump ने गुंडागर्दी करके भारत पर 50% Tariff लगाया है। इसके जवाब में हमें भी कपास पर 50% Tariff कर देना चाहिए था

👉 अमेरिका ने अन्य देशों पर भी Tariff लगाया तो उन देशों ने भी अमेरिका पर जवाबी Tariff लगाया, जिसके बाद ट्रंप को झुकना पड़ा लेकिन मोदी जी ऐसा नहीं कर पाए

@arvindkejriwal
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में BJP और AAP में फ़र्क़ साफ़ है💯
जब मोदी जी ख़ुद कहते हैं कि उन्होंने पढ़ाई ही नहीं की तो अब डिग्री कहाँ से दिखायेंगे⁉️
जब ED ने ख़ुद ही कर लि जब ED ने ख़ुद ही कर लिया अपने झूठ और षड्यंत्र को Expose
नरेंद्र मोदी जी, जब नरेंद्र मोदी जी, जब आप मुख्यमंत्री थे तब कहा करते थे कि जब डॉलर के मुक़ाबले रुपया गिरता है तो प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है। 

अब तो आप पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री हैं और रुपया गिरता ही चला जा रहा है। अमेरिका के वित्त मंत्री Scott Bessent Live TV पर रुपए की स्थिति का मजाक बना रहे हैं।
The Action - The Reason - The Impact🔥 The Action - The Reason - The Impact🔥
बिहार की जनता का मूड बता रहा, प्रदेश BJP और NDA मुक्त होने जा रहा है💯
देश के जनतंत्र को बचाने के लिए AAP का एक-एक कार्यकर्ता BJP की गुंडागर्दी से लड़ रहा है🔥
AAP’s @mlasaurabhgk.official exposes BJP’s ven AAP’s @mlasaurabhgk.official exposes BJP’s vendetta politics and misuse of ED🔥🔥
ED ने 19-20 घंटे तक मेरे घर पर छापेमारी की और इन्हें कुछ नहीं मिला। इनके छापेमारी का रिजल्ट Zero रहा। 

अगर मैं होता तो इनकी तनख़्वाह और काट लेता। 19-20 घंटे मेरे घर पर तलाशी लेते रहे और मिला कुछ नहीं।

@mlasaurabhgk.official
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us