Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

In just 100 days, the BJP Govt has failed across every sector — electricity, water, healthcare, and education: Atishi

  • May 28, 2025

The Bharatiya Janata Party (BJP) came to power in Delhi riding on tall promises, but a hundred days into its rule, it has delivered little more than disappointment. In a scathing critique, Aam Aadmi Party (AAP)’s senior leader and Leader of Opposition (LoP) in the Delhi Assembly, Atishi, declared the BJP’s tenure an unmitigated failure across every critical front—power, water, education, and drainage.

Sharing an image titled ‘100 Days: Report Card Fail’ on X, Atishi charged that the Rekha Gupta-led government has let down the people of Delhi at every step. “The BJP’s 100-day mark is around the corner, and it is clear they have failed spectacularly on all counts,” she said, announcing that AAP will release a detailed report card this Friday exposing the BJP’s non-performance.

AAP’s National Media In-Charge Anurag Dhanda has also shared the same photograph on X, stating: “The AAP will present a detailed report of the BJP government’s 100-day performance in Delhi before the public on Friday.” Appealing to the people of Delhi, he said they can send in their suggestions to be included in the report card.

According to the Aam Aadmi Party, the first 100 days of BJP rule in Delhi have brought nothing but suffering for the people. Delhiites have been subjected to long and frequent power cuts—an issue that is persisting even as the city braces for a severe heatwave. In contrast, when AAP was in power, Delhi enjoyed 24×7 electricity at the most affordable rates. But since BJP took charge, power tariffs have been hiked.

The AAP pointed out that its government had successfully dismantled the education mafia, but private schools under the BJP regime have increased fees arbitrarily by 30 to 80 percent. “They never dared to raise fees under the AAP government,” the party said.

The party further stated that the water crisis has worsened under the BJP government. Several areas are receiving either no water or highly contaminated water. Instead of resolving the issue, the BJP has enabled the tanker mafia to thrive. Delhi’s air quality has also deteriorated dramatically under BJP’s watch. The AQI crossed 500 on multiple occasions—something that never happened during previous summers, AAP noted.

The Aam Aadmi Party also highlighted the BJP’s broken promises. During the elections, the BJP had promised to transfer ₹2,500 per month to every woman in Delhi and to pass this scheme in the first cabinet meeting. “But women are still waiting for the money to be credited into their accounts,” the party said.

Similarly, the BJP had promised free LPG cylinders on Holi and subsidised cylinders at ₹500 thereafter. Yet, after forming the government, it conveniently forgot these assurances. Delhiites neither received free cylinders during Holi, nor can they get them at the promised ₹500 rate. AAP said, “The only thing the BJP has delivered in its first 100 days in Delhi is hardship and distress for the people.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बीजेपी की डबल इंजन सरकार की तानाशाही से परेशान है राजस्थान की जनता‼️

राजस्थान में जब गांववालों ने मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क की माँग की, तो मंत्री ने अफसरों को भेजकर पूरे गांव की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी।

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी अब सवाल पूछने पर लोकतंत्र का गला घोंट रही है और जनता से उनके बुनियादी अधिकार तक छीन रही है।
BJP अब वोट से नहीं, वोटर मिटाकर चुनाव जीतना चाहती है।
बिहार में लाया गया SIR फॉर्म असल में एक चाल है — जिससे लाखों वोटरों को मतदाता सूची से चुपचाप हटाया जा रहा है।

ये सिर्फ धांधली नहीं है,
ये लोकतंत्र पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। ⚠️
बीजेपी और नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी की काली सच्चाई‼️
पूरे देश में Flyover, Expressw पूरे देश में Flyover, Expressway और सड़कों के टूटने, धँसने और गिरने से मोदी और बीजेपी का भ्रष्टाचार सामने आ रहा रहा है
Congratulations 👏👏 Congratulations 👏👏
यमुना सफाई पर बीजेपी ने दिल्ली की जनता को ठगा है‼️

पहले से कई गुना गंदी और जहरीली हो गई है यमुना नदी
हक़ीक़त में तो मोदी के विकास वाले पोस्टर के झूठ की पोल ख़ुद पास ही ‘चरवाहा विधालय’ खोल रहा है। 20 साल पहले जो चरवाहा विधालय फूस के छप्पर में चल रहे थे, आज भी वो मोदी सरकार और नीतीश के राज में उनकी वही दशा है। 

क्या ये है मोदी और नीतीश का बिहार में विकास?
मोदी जी ने ‘नमामि गंगे’ से लेकर ‘यमुना शुद्धिकरण’ तक बड़े-बड़े वादे किए थे।

बीजेपी ने हर बार यमुना जी को माँ कहने का ढोंग किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हर बार यमुना मैया को धोखा दिया है।

मानसून के मौसम में जब नदियाँ खुद को शुद्ध करती हैं, तब भी यमुना मैया झाग,काला पानी और फ़ैक्ट्रियों से निकलने वाले ज़हर से भरी पड़ी है।

यमुना मैया भी बीजेपी सरकार के झूठ और धोखे का शिकार हो गई है।
मोदी और योगी की “डबल इंजन सरकार” की असलियत‼️

मैनपुरी के भोगांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर कीचड़ से लथपथ और टूटी सड़कों से बचकर स्कूल जा रहे हैं।

एक बच्ची फिर भी कीचड़ में गिर गई, लेकिन बीजेपी सरकार के पास न जवाब है, न शर्म।

हर पोस्टर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा लिखा है लेकिन बेटियों के लिए पढ़ना और बचना भी मुश्किल है।
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री को शर्म आनी चाहिए—

पूरी दिल्ली जलभराव से त्रस्त है,
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री बॉलीवुड फ़िल्म का प्रमोशन करने में मस्त हैं।
AAP ने जो कहा, वो करके दिखाया।
40 साल बाद किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचाया।
यह 30 सालों में पहली बार है जब दिल्ली में कांवड़ यात्रा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई।

दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए 12 जुलाई को दावा किया कि कांवड़ मार्ग पर कांच बिछाया गया, 13 July को LG साहिब ने भी ट्वीट किया।

जबकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि घटना 10 जुलाई की थी और एक ई-रिक्शा Vehicles में इस्तेमाल होने वाले Glass लेकर जा रहा था जिसे पीछे से किसी ने टक्कर मारी और Glass टूटकर सड़क पर बिखर गए।

जब सच सामने आ चुका है, तो क्या अब कपिल मिश्रा और LG को सही जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए?
Modi hai to mumkin hai 💯 Modi hai to mumkin hai 💯
60 लाख से ज़्यादा गाड़ियों को बंद कराकर Middle Class को तबाह करने का BJP ने रच लिया है षड्यंत्र‼️

बीजेपी के षड्यंत्र को नाकाम करके लाखों परिवारों को बचाएगी AAP💯
वाह मोदी जी क्या सड़क बनाई है....
अहंकार में चूर भाजपा की शर्मनाक हरकत‼️

सुमेरपुर के गुरदाई गांव के निवासियों ने BJP सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क को लेकर कुछ सवाल पूछ लिए। मंत्री जी बिना कुछ जवाब दिए ही वहाँ से निकल लिए। 

इसके बाद मंत्री जी अपनी ताक़त और सत्ता की हनक का बेजा इस्तेमाल करते हैं और गांव की बिजली और पानी ही बंद करवा देते हैं। उनकी इस गुंडागर्दी में स्थानीय जिला प्रशासन भी पूरा साथ देता है।
योगी के‘Farzi Model’ की हक योगी के‘Farzi Model’ की हक़ीक़त —

👉स्कूल किए जा रहे बंद 
👉अस्पताल हैं बदहाल 
👉बेटियों के साथ रोज हो रहे बलात्कार 
👉भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार
अनंगपुर गांव बचाने अनंगपुर गांव बचाने के लिए ग्रामीणों की लड़ाई में साथ है AAP🔥
रेखा गुप्ता कहाँ चुप्पी साधे बैठीं हैं जिन्होंने दिल्ली में जलभराव पर प्रॉपर मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी?
बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us