िल्ली में भाजपा की सरकार बने दो महीने ही हुए हैं और वह काम नहीं करने के लिए बहाने तलाशने लगी है। दिल्ली में पानी की कमी का ठिकरा पंजाब सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रहे भाजपा के मंत्री प्रवेश वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा रोज़ झूठ बोलती है और रोज़ पकड़ी जाती है। अब भाजपा के मंत्री बोल रहे हैं कि दिल्ली का पानी पंजाब ने रोक दिया। जबकि ना यमुना और ना गंगा, इनमे से कोई भी नदी पंजाब से नहीं बहती है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है। फिर भी इनसे सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दे दें, लेकिन बहानेबाजी न बनाएं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंत्री प्रवेश वर्मा मजाक कर रहे हैं। जब केंद्र सरकार ने सिंधु नदी को रोक कर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है तो भारत के पास पानी ही पानी है। इसमें से मात्र एक फीसद पानी भारत सरकार दिल्ली को दे दे तो दिल्ली में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार कहती थी कि हरियाणा से दिल्ली को पानी नहीं आ रहा है, तब भाजपा और एलजी कहते थे कि पानी बहुत है लेकिन दिल्ली सरकार को पानी बांटने नहीं आ रहा है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली सरकार चलानी नहीं आती है। भाजपा तो कहती थी कि दिल्ली के पास बहुत पानी है। भाजपा दिल्ली में अच्छे से सरकार चलाए।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि कमाल कर दिया, भाजपा कह रही थी कि केन्द्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोककर, पूरा पाकिस्तान सुखा दिया है। वहां तो टॉयलेट तक में पानी नहीं बचा। वो सारा पानी कहां गया? थोड़ा सा सिंधु नदी का पानी दिल्ली भी ले आओ या सब झूठ था?
सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अब तो पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द हो चुका है। केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक दिया है। पाकिस्तान में सूखा पड़ गया है। वो पाकिस्तान के हिस्से का पानी हरियाणा और दिल्ली को क्यों नहीं दे देते? भाजपा पंजाब का ही पानी क्यों छीन रही है। भाजपा की सरकार गुंडागर्दी करके पंजाब के हिस्से का पानी छीन रही है। अब दिल्ली में इनकी चार इंजन की सरकार है। फिर भी इनसे सरकार नहीं चल रही है। अभी भी ये हमें गाली दे रहे हैं। पूरी दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो क्या हमने किया है। पूरी दिल्ली में गंदा पानी आ रहा है, वो क्या हमने किया है, पूरी दिल्ली में बिजली जा रही है, वो क्या हमने किया है। सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दे दो। बहानेबाजी मत करो।