िल्ली की पहली ही बारिश ने भाजपा के चारों इंजनों की पोल खोल कर रख दी। भाजपा सरकार के चारों इंजन खटारा साबित हुए और मिंटो रोड, आईटीओ, धौंला कुंआ, दिल्ली एयरपोर्ट, ओल्ड राजेंद्र नगर समेत दिल्ली के तमाम इलाकों की सड़के जलमग्न हो गईं। सड़कों पर कई फीट पानी भर जाने से वहां चालकों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा और लोगों को खासी परेशानी हुई। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष आतिशी व जैस्मीन शाह समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुए जलभराव की वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर साझा कर दिल्ली में फेल है चुकी भाजपा की चार इंजन की सरकार पर तीखा हमला बोला।
आम आदमी पार्टी ने सबको पर हुए जल भराव की वीडियो व फोटो साझा करते हुए कहा कि भाजपा की विपदा सरकार में अब नाले सड़कों पर बह रहे हैं। गुरुवार की रात हुई बारिश से सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं और कई मासूम लोगों की जान भी चली गई। देश की राजधानी दिल्ली को बर्बाद करने में भारतीय जनता पार्टी की विपदा सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
“आप” ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के मंत्रालय पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने से गुजर रही सड़क की वीडियो को साझा किया, जहां भारी जलभराव हुआ था। पार्टी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने से गुजर रही पूरी सड़क पानी से भरी हुई है। अब डर इस बात का लग रहा है कि अभी तो बारिश का मौसम आया भी नहीं है और अभी इतनी बुरी स्थिति है तो बारिश के मौसम में क्या ही होगा? जब समय था तब तो विपदा सरकार ने कुछ काम किया नहीं, अब जब दिल्ली डूब रही है तो मंत्री फोटो खिंचवा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि पहली बारिश में 4 लोगों की मौत, एक माँ और उसके तीन बच्चों की मौत। दिल्ली की चार इंजन की सरकार की सच्चाई आज सबके सामने है। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और धूल भरी आंधी के बाद 4 की मौत, उड़ान का संचालन प्रभावित
“आप” के वरिष्ठ नेता व पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि बीजेपी राज में दिल्ली का हाल देखिए। ट्रिपल इंजन सरकार के सारे इंजन और उनके कलपुर्जे सुबह से शाम तक, केवल अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ घुर्र -घुर्र करने में लगे रहते हैं और दिल्ली का ये हाल बना दिया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि बर्बादी की गारंटी भाजपा। मैं बार-बार कहता हूं कि भाजपा के सारे इंजन खटारा हो चुके हैं। दिल्ली में तीन इंजन की सरकार का हाल देखिए, पहली ही बारिश में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भाजपा ने बहुत कम समय में ही दिल्ली को बर्बाद करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह दिल्ली में पहली बारिश के बाद धौला कुआं और दिल्ली एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों से ली गई तस्वीरें है। क्या दिल्ली के लोगों को 4 इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?
वहीं, “आप” के वरिष्ठ नेता जैस्मीन शाह ने सांसद संजय सिंह द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो को रिपोस्ट कर कहा कि पहली ही बारिश में दिल्ली की सड़कें पानी से भर गई हैं! पिछले 3 महीनों में दिल्ली में रोज़मर्रा की व्यवस्था चरमरा गई है। रोज़ाना बिजली कटौती, पानी/सीवर की समस्या, मोहल्ला क्लीनिक और क्लस्टर बसें बंद होना और अब यह सब। भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘अंधकार’ की ओर धकेल दिया है।
दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर हुए जलभराव से लोग परेशान
मिंटो रोड, आईटीओ, करोलबाग मेट्रो स्टेशन, ओल्ड राजेंद्र नगर समेत तमाम इलाकों में जल भराव हो गया। सड़कें बृष के पानी से लबालब भर गईं। वाहनों के आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में इतना पानी भर गया कि बड़े वाहनों के भी पहिए पानी में डूब गए। लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।
भाजपा की विपदा सरकार के स्रोत से निकले पानी के किनारे मॉर्निंग वॉक करते मंत्री- आप
बारिश थमने के बाद अपनी सरकार में दिल्ली में जलभराव की बुरी हालत देखने निकले भाजपा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की एक वीडियो को एक्स पर साझा कर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला। “आप” ने कहा कि भाजपा की विपदा सरकार के स्रोत से निकले पानी के किनारे मॉर्निंग वॉक करते मंत्री जी। दिल्ली में गुरुवार की रात जरा सी बारिश हुई और दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। नालों से निकलकर पानी सड़कों पर बहने लगा। जब समय था तब तो मंत्री जी ने कुछ काम किया नहीं अब जब दिल्ली डूब रही है तो फोटो खिंचाने निकल पड़े हैं