Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

रोहिणी में 400 झुग्गियां जलकर खाक, दो मासूम बच्चों की हुई मौत, मन की बात कार्यक्रम देखती रही सीएम रेखा गुप्ता: सौरभ भारद्वाज

  • April 28, 2025

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि कल बवाना विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी इलाके में स्थित एक बड़े झुग्गी बस्ती एरिया में आग लगने की घटना घटित हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 400 झुग्गियां जलकर खाक हो गई, दो मासूम बच्चों की जलकर मृत्यु हो गई। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने की यह घटना सुबह 11:00 से 11:30 के बीच घटित हुई। उन्होंने कहा इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक और दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रविंद्र सिंह इंद्रराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के साथ घटनास्थल से मात्र 10 मिनट की दूरी पर बैठकर मन की बात कार्यक्रम सुन रहे थे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार और सरकार के मंत्री एवं मुख्यमंत्री इतने निर्दयी और निर्लज हैं, कि इतनी बड़ी आगजनी की घटना हुई, 400 झुग्गियां जलकर खाक हो गई, दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई, परंतु मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी और स्थानीय विधायक एवं दिल्ली सरकार में मंत्री रविंद्र सिंह इंद्रराज जी घटनास्थल से मात्र 10 मिनट की दूरी पर बैठकर मन की बात कार्यक्रम तो सुनते रहे, परंतु उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर उन गरीब झुग्गी वालों की सुद लेना जरूरी नहीं समझा। घटना से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दमकल केंद्र घटनास्थल से मात्र 5 मिनट की दूरी पर स्थित है, परंतु आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल घटना के लगभग दो घंटे बाद वहां पहुंचा, जब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। उन्होंने कहा कि सामान्यतः जब कहीं आग लगने की घटना होती है तो स्थानीय लोग दमकल की सहायता करते हैं, ताकि जल्द से जल्द आग बुझाई जा सके। परंतु पहली बार ऐसा हुआ कि स्थानीय लोगों ने दमकल पर पथराव कर दिया। उसका कारण यह था, कि मात्र 5 मिनट की दूरी होने के बावजूद दमकल की गाड़ियां 2 घंटे बाद पहुंची। जब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था, मासूमों की जलकर मृत्यु हो चुकी थी। यही कारण था कि गुस्साए लोगों ने दमकल की गाड़ियों पर पथराव किया।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब हमें इस घटना की सूचना मिली तो हम रात लगभग 9:00 बजे आम आदमी पार्टी के कुछ निगम पार्षद विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमने मौके पर पहुंचकर झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत की। बातचीत करने पर पता चला की सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास आग लगने की घटना घटित हुई थी, परंतु भाजपा शासित दिल्ली सरकार की ओर से अब तक ना तो वहां पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था की गई, ना ही पीड़ितों के उपचार के लिए कोई मेडिकल सहायता की व्यवस्था की गई, ना ही उनके रहने के लिए किसी प्रकार के टेंट की व्यवस्था की गई, कोई भी सहायता दिल्ली सरकार की ओर से पीड़ितों को नहीं दी गई, लाइट तक की व्यवस्था वहां नहीं थी, पीड़ित लोग अंधेरे में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, हजारों लोग घर से बेघर हो गए, परंतु दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने इन पीड़ितों की सुद लेना तो दूर इस हृदय विदारक घटना पर एक ट्वीट तक करना उचित नहीं समझा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर आवाज उठाई, मीडिया में यह मामला उठा, तब कहीं जाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की नींद खुली और उन्होंने इस घटना पर एक ट्वीट किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ट्वीट के माध्यम से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने केवल झूठ ही बोला। उन्होंने ट्वीट में कहा कि पीड़ितों को दवाइयां, खाना पीना तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा चुकी है, जबकि हम मौके पर मौजूद थे और घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग बता रहे थे, कि इस प्रकार की कोई सुविधा दिल्ली सरकार की ओर से नहीं दी गई है। सौरभ भारद्वाज ने घटना से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए बताया, कि स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी कि यह आग लगी नहीं है बल्कि लगाई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक भूमिया जो की इस बड़े भू भाग पर, जो की डीडीए की

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

Presenting BJP’s latest innovation: The ₹32,00 Presenting BJP’s latest innovation: The ₹32,000 Steel Jug!

Holds water, sherbat… and a full serving of corruption.
160 jugs = ₹51 lakh 💀
बीजेपी सरकार के भीतर कुछ तो गड़बड़ है‼️

अब दिल्ली सरकार के मंत्री या विधायक अगर किसी बैठक में DM, ADM और SDM को बुलाना चाहें तो पहले मुख्य सचिव से इजाज़त लेनी होगी ऐसा आदेश खुद राजस्व विभाग ने निकाला है।

क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं रहा?
AAP गुजरात के लिए ऐतिहासिक दिन🔥

विसावदर से BJP को Record मतों से हराने वाले AAP के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया जी ने आज विधायक पद की शपथ ली।
दिल्ली, महाराष्ट्र दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद, अब बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर विपक्ष के वोट काटकर बिहार चुनाव जीतने की फ़िराक़ में है🛑
केजरीवाल सरकार के समय जिस दिल्ली में नल से साफ़ पानी आता था, वहीं अब बीजेपी सरकार में पूरी दिल्ली में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है।
When Minister Nitin Gadkari asked Tesla to shift i When Minister Nitin Gadkari asked Tesla to shift its manufacturing from China to India — they refused. ❌
Now Tesla is importing cars made in China… and BJP’s Maharashtra CM is doing PR for Chinese-imported Teslas like a salesman. 🚗
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस अब चालान नहीं, लूटपाट कर रही है! ग्रीन सिग्नल पर गाड़ी रोककर झूठे चालान कर जनता से वसूली की जा रही है।

ये सब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस कमिश्नर की नाक के नीचे हो रहा है। अब ये दोनों या तो गहरी नींद में है या फिर इस लूट में शामिल हैं।
बीजेपी की डबल इंजन सरकार की तानाशाही से परेशान है राजस्थान की जनता‼️

राजस्थान में जब गांववालों ने मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क की माँग की, तो मंत्री ने अफसरों को भेजकर पूरे गांव की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी।

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी अब सवाल पूछने पर लोकतंत्र का गला घोंट रही है और जनता से उनके बुनियादी अधिकार तक छीन रही है।
BJP अब वोट से नहीं, वोटर मिटाकर चुनाव जीतना चाहती है।
बिहार में लाया गया SIR फॉर्म असल में एक चाल है — जिससे लाखों वोटरों को मतदाता सूची से चुपचाप हटाया जा रहा है।

ये सिर्फ धांधली नहीं है,
ये लोकतंत्र पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। ⚠️
बीजेपी और नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी की काली सच्चाई‼️
पूरे देश में Flyover, Expressw पूरे देश में Flyover, Expressway और सड़कों के टूटने, धँसने और गिरने से मोदी और बीजेपी का भ्रष्टाचार सामने आ रहा रहा है
Congratulations 👏👏 Congratulations 👏👏
यमुना सफाई पर बीजेपी ने दिल्ली की जनता को ठगा है‼️

पहले से कई गुना गंदी और जहरीली हो गई है यमुना नदी
हक़ीक़त में तो मोदी के विकास वाले पोस्टर के झूठ की पोल ख़ुद पास ही ‘चरवाहा विधालय’ खोल रहा है। 20 साल पहले जो चरवाहा विधालय फूस के छप्पर में चल रहे थे, आज भी वो मोदी सरकार और नीतीश के राज में उनकी वही दशा है। 

क्या ये है मोदी और नीतीश का बिहार में विकास?
मोदी जी ने ‘नमामि गंगे’ से लेकर ‘यमुना शुद्धिकरण’ तक बड़े-बड़े वादे किए थे।

बीजेपी ने हर बार यमुना जी को माँ कहने का ढोंग किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हर बार यमुना मैया को धोखा दिया है।

मानसून के मौसम में जब नदियाँ खुद को शुद्ध करती हैं, तब भी यमुना मैया झाग,काला पानी और फ़ैक्ट्रियों से निकलने वाले ज़हर से भरी पड़ी है।

यमुना मैया भी बीजेपी सरकार के झूठ और धोखे का शिकार हो गई है।
मोदी और योगी की “डबल इंजन सरकार” की असलियत‼️

मैनपुरी के भोगांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर कीचड़ से लथपथ और टूटी सड़कों से बचकर स्कूल जा रहे हैं।

एक बच्ची फिर भी कीचड़ में गिर गई, लेकिन बीजेपी सरकार के पास न जवाब है, न शर्म।

हर पोस्टर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा लिखा है लेकिन बेटियों के लिए पढ़ना और बचना भी मुश्किल है।
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री को शर्म आनी चाहिए—

पूरी दिल्ली जलभराव से त्रस्त है,
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री बॉलीवुड फ़िल्म का प्रमोशन करने में मस्त हैं।
AAP ने जो कहा, वो करके दिखाया।
40 साल बाद किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचाया।
यह 30 सालों में पहली बार है जब दिल्ली में कांवड़ यात्रा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई।

दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए 12 जुलाई को दावा किया कि कांवड़ मार्ग पर कांच बिछाया गया, 13 July को LG साहिब ने भी ट्वीट किया।

जबकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि घटना 10 जुलाई की थी और एक ई-रिक्शा Vehicles में इस्तेमाल होने वाले Glass लेकर जा रहा था जिसे पीछे से किसी ने टक्कर मारी और Glass टूटकर सड़क पर बिखर गए।

जब सच सामने आ चुका है, तो क्या अब कपिल मिश्रा और LG को सही जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए?
Modi hai to mumkin hai 💯 Modi hai to mumkin hai 💯
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us