Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Since BJP came to power in Delhi, women have been denied their widow pensions: Saurabh Bharadwaj

  • April 22, 2025

Two months into BJP’s rule in Delhi, the most vulnerable women are already paying the price. AAP Delhi State President Saurabh Bharadwaj has called out the BJP government for abandoning thousands of widowed women by halting their pensions. He demanded immediate release of pending pensions and warned the BJP against targeting the lifelines of those who need support the most.

During a press conference, AAP Delhi State President Saurabh Bharadwaj stated that it has been over two months since the BJP government took over the administration in Delhi, yet the most vulnerable sections of society—particularly destitute women—are being neglected. “These include widows, women abandoned by their families, or those who are otherwise helpless. Their pension has not been released for the past two months,” he said.

Saurabh Bharadwaj expressed concern that these widowed women have been left with no option but to run from one government office to another. “They are going from office to office, hoping their pension will come, but nothing is happening,” he said.

He further stated that new information has surfaced about the BJP government’s intention to discontinue the pensions of several thousand widowed women in Delhi. He said, “Women who have been receiving this pension for many years are now being targeted by the BJP government. The pensions of a large number of women are being discontinued .This is extremely sensitive,” he said.

The AAP Delhi State President appealed to the BJP government, urging them to understand how delicate the matter is. “If you stop a widow’s pension, how is she expected to run her home or manage her basic needs? It becomes nearly impossible for her to survive,” he said.

Saurabh Bharadwaj said, “Before making any such decision, the government must seriously consider whether there might be even one woman in need whose pension they are about to cut.”

He demanded that the BJP government immediately release all pending pensions. “Because of these delays, women and their families are suffering immensely,” he said. “The government must act swiftly and release everyone’s pension at the earliest.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

उन्होंने कहा — पूरे देश को अरविंद केजरीवाल जी का ‘शिक्षा मॉडल’ अपनाना चाहिए💯
बीजेपी को अपने गढ़ के ध्वस्त होने का एहसास हो चुका है इसीलिए उन्होंने अब गुजरात पुलिस को गुंडई के लिए सड़कों पर उतार दिया है। 

गुजरात पुलिस ने कल बीजेपी की तानाशाही सरकार के आदेशानुसार AAP विधायक @chaitarvasava.aap जी की गिरफ्तारी की और आज कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया, वकील व MLA @gopal_italia जी तथा उनकी टीम तक को कोर्ट में जाने नहीं दिया जा रहा है।

भाजपा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
‘शिक्षा विरोधी बीज ‘शिक्षा विरोधी बीजेपी’ उत्तर प्रदेश में 5,000 सरकारी स्कूलों को बंद कर लाखों गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है
बीजेपी चाहे जितना भी जुल्म करे, AAP के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का भ्रष्टाचार गुजरात की जनता के सामने लाने से नहीं डरेंगे 🔥
गुजरात में बारिश होते ही सड़कों पर गड्ढे नहीं, झीलें बन जाती हैं।
लोगों ने खुद भाजपा का झंडा गाड़कर सरकार को उसका “विकास” दिखाया।

अब जो गड्ढे हैं, पानी है, बदहाल सड़कें हैं —
इनका क्रेडिट भी भाजपा को ही मिलना चाहिए!
पंजाब की जनता की सालों पुरानी माँग अब होगी पूरी‼️

👉 भगवंत मान सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून लेकर आ रही है

👉 10-11 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में ऐतिहासिक बिल पर लगेगी मुहर

अब कोई भी किसी भी धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करेगा तो उसके ख़िलाफ़ किया जाएगा सख़्त Action💯
UP में स्वास्थ्य व्य UP में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है, अस्पतालों के बुरे हाल हैं। अब मामला इससे आगे बढ़ चुका है, अस्पताल Auto Pilot Mode में चल रहे हैं। मरीज ख़ुद ही ख़ुद का इलाज कर रहे हैं। 

महोबा के एक सरकारी अस्पताल में टीवी के मरीज़ को ना ही अलग कोई वॉर्ड मिला और ना ही उसे डॉक्टर और नर्स से इलाज मिल सका। जिसके बाद मरीज ने ख़ुद को ही इंजेक्शन लगा लिया।
चीन ने भारत के दुश्मन देश को हथियार और Live Input देकर भारत की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ किया है। शी जिनपिंग को गुजरात बुलाकर झूला झुलाने वाले मोदी जी बताएं कि आखिर चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?
💔 💔
बिहार पुलिस क़ानून बिहार पुलिस क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की बजाय वसूली करने और अपराधियों को सुरक्षित रखने में जुटी हुई है। उनके लिए प्राथमिकता जनता की सुरक्षा नहीं बल्कि गुंडे और बदमाशों की सुरक्षा है।
महिला सेल में तैनात DSP ने भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए ₹1 लाख की रिश्वत मांगी थी।

भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शेगी 🔥
विसावदर के चुनाव ने BJP और कांग्रेस के प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को किया Expose‼️

अब गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही और AAP की सरकार बनवाने जा रही💯
मोदी सरकार में छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं‼️
A new era for Bihar begins now 💯 A new era for Bihar begins now 💯
ये मोदी का विनाश मॉडल है‼️

महाराष्ट्र के पालघर में बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर बहते बांध पार कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार में ना बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल है और ना ही सुरक्षित स्कूल पहुँचने के लिए पुल।

ये शर्म की बात है कि अपने लिए राजमहल बनाने वाले मोदी, देश के बच्चों के लिए पुल नहीं बना सकते।
BJP सरकार के मंत्री जब पुरानी गाड़ियों को तेल देने से मना करने की बात कर रहे थे तब बीजेपी चुप्पी साधे बैठी थी। इस दौरान दिल्ली की जनता और AAP ने जबरदस्त विरोध किया। 

बीजेपी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को जारी करने के लिए NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देने लगी। लेकिन बीजेपी अपने ही चंगुल में फँस गई। 

कोर्ट और NGT का यह आदेश 2015 में आया था और इस दौरान दस साल हमारी सरकार थी और हमने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया।

@mlasaurabhgk.official
धौलपुर में हर दिन स्कूल के मासूम बच्चों सहित 2000 लोग जान हथेली पर रखकर ट्यूब से नदी पार करते हैं, ताकि 2 किमी दूर कस्बे में पहुंच सकें।

हजारों करोड़ टैक्सपेयर्स का पैसा विदेश यात्राओं और रोड शो में उड़ाने वाली मोदी सरकार एक पुल तक नहीं बना सकी।

अब देश की जनता को इन भ्रष्टाचारी पार्टियों से आज़ादी चाहिए।
Danka to baj raha hai 💯 Danka to baj raha hai 💯
मोदी जी द्वारा बनाई देश की पहली Under Water और Smart City सूरत में आपका स्वागत है
दिल्लीवालों का बीज दिल्लीवालों का बीजेपी से सवाल —

आख़िर कब तक दिल्ली के Middle Class को यूं ही लूटते रहोगे❓
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us