आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली “आप” सरकार द्वारा बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट को पंजाब की चहुंमुखी उन्नति के लिए मील का पत्थर करार दिया। केजरीवाल ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट नशामुक्त, स्वस्थ और समृद्ध पंजाब की ओर एक साहसिक कदम है। पंजाब में नशे के ख़िलाफ़ जंग, ग्रामीण विकास और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में “आप” सरकार का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। आम आदमी पार्टी की सरकार ज़मीन पर असली बदलाव ला रही है। अब “उड़ता पंजाब” नहीं, “बदलता पंजाब” होगा।
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशे के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है। अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा। नशे का एक भी विक्रेता या सप्लायर बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी की सरकारों में पंजाब को उन्होंने “उड़ता पंजाब” के नाम से बदनाम किया था। अब लोग मिलकर “बदलता पंजाब” बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में जनता से संवाद के दौरान पंजाब को नशा मुक्त कर रंगला पंजाब बनाने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा था कि पंजाब में “आप” सरकार ने नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ा हुआ है। पिछले कुछ दिनों की कार्रवाई में कई बड़े नशा तस्करों पर कार्रवाई हुई है। कई तस्करों को जेल में डाल दिया गया है, करोड़ों रुपए का माल और पैसे बरामद हुए है। जिन लोगों ने पंजाब के अंदर नशा शुरू किया था, जो इसके असली किंग-पिंग हैं, उनको भी नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो?
उस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में नशा तस्करों की कमर तोड़ने को लेकर “आप” सरकार द्वारा आगामी दिनों में कई अहम कदम भी उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब के पूरे बॉर्डर पर कई एंटी ड्रोन लगाए जाएंगे। साथ ही, पुलिस में 5 हजार नई भर्तियां की जा रही हैं, जो बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ मिलकर पाकिस्तान से आने वाले नशे को रोकेंगे। साथ ही, एक अप्रैल को पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ जन आंदोलन शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने एक मोबाइल नंबर 9779100200 जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि कहीं भी नशा बिकता दिखे तो इस पर तत्काल सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके। बुधवार को आया पंजाब सरकार बजट अरविंद केजरीवाल के दिए गए सारे आश्वासनों को पूरा करता है।