िल्ली की लाखों महिलाओं को भाजपा की दिल्ली सरकार से हर महीना 2500 रुपए दिलाने का वादा पूरा करने के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई। आम आदमी पार्टी के कई विधायकों व वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बड़ी तादात में महिलाओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया और भाजपा से 2500 रुपए देने का वादा पूरा करने की मांग की। इस दौरान महिलाओं को ‘बैंक ऑफ जुमला’ नाम से 2500 रुपए का चेक देकर भाजपा को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे को याद दिलाया गया।
2500 रुपए को लेकर मुख्य रुप से ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गोविंदपुरी, कालकाजी, दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय व विधायक विशेष रवि ने करोलबाग, विधायक कुलदीप कुमार व नेता अंजना पारचा ने कोंडली और जरनैल सिंह ने तिलक नगर में प्रदर्शन किया और भाजपा से पूछा कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपए कब आएंगे? पार्टी का कहना है कि महिलाओं को यह चेक देने का उद्देश्य यह है कि भाजपा को थोड़ी शर्म आएगी और वह दिल्ली की माताओं-बहनों को 2500 रुपए प्रतिमाह देकर अपना वादा पूरा करेगी।
इस दौरान ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री का वादा था कि आठ मार्च को दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2,500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन 8 मार्च आकर निकल भी गई, दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी ने ‘बैंक ऑफ जुमला’ के नाम से महिलाओं को चेक दिया है, जिस पर 2,500 रुपये लिखा है। हम महिलाओं को यह चेक दे रहे हैं, ताकि भाजपा को अपना वादा याद आ जाए। हमें लगता है कि अब भाजपा को थोड़ी शर्म आएगी और वह अपना वादा पूरा करेगी।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला के खाते में 2,500 रुपये आएंगे। लेकिन महिलाओं के खाते में 2500 रुपए नहीं आए। मोदी जी का महिलाओं को 2500 रुपए देने का वदा महज एक जुमला था। 8 मार्च आकर चला भी गया, 2500 रुपए तो छोड़िए, अभी तक स्कीम का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ। तो यह साफ हो गया है कि मोदी जी झूठ बोल रहे थे। वह असली बैंक से पैसे नहीं देने वाले हैं। वह दिल्ली की महिलाओं को जुमले के बैंक से पैसे देने वाले हैं।
सीएम रेखा गुप्ता द्वारा मंत्रियों की कमेटी बनाए जाने और पैसे आवंटित होने के सवाल पर आतिशी ने कहा कि मोदी जी ने वादा ही क्यों किया कि पैसे आठ मार्च को देंगे, मैंने तो वादा नहीं किया था। वादा मोदी जी ने किया था। उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। सभी महिलाओं के फोन में ढाई हजार रुपए आने का मैसेज आएगा, लेकिन नहीं आए। अब यह साफ हो गया है कि मोदी जी झूठ बोलते हैं, वह गारंटी के नाम पर जुमले करते हैं।
उधर, करोलबाग में प्रदर्शन कर दिल्ली की पूर्व महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि जैसे ही दिल्ली में उसकी सरकार बनेगी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे। आज भी दिल्ली की महिलाएं 2500 रुपए का इंतजार कर रही हैं। भाजपा ने 2500 रुपए के नाम पर झूठी कमेटी बना दी। इस कमेटी को बने भी 12 दिन हो गए हैं, लेकिन महिलाओं के खाते में 2500 रुपए नहीं आए। आज आम आदमी पार्टी ने बैंक ऑफ जुमला नाम से एक चेक दिया है, ताकि भाजपा अपनी नींद से जागे और दिल्ली की महिलाओं से किया गया वादा पूरा करे। दिल्ली की जनता ने भाजपा को बड़ी उम्मीद से चुना है। भाजपा ने बहुत सारे वादे किए हैं। अब वह अपना एक-एक वादा पूरा करे।
इस दौरान विधायक विशेष रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं ने मंच से खड़े होकर बकायदा तारीख बताई थी कि पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम पास होगी और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे। आम आदमी पार्टी सिर्फ भाजपा को उसका वादा याद दिलाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम भाजपा को याद दिला रहे हैं कि आपने जो वादा किया था, वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करें, दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि कब उनके खाते में 2500 रुपए आएंगे।
महिलाओं ने ‘बैंक ऑफ जुमला’ चेक के साथ किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने भाजपा को महिलाओं से 2500 रुपए का किया गया वादा याद दिलाने के लिए अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने ‘बैंक ऑफ जुमला’ नाम से एक बड़ा चेक प्रिंट करवाया था। जिसे ‘‘आप’’ नेताओं ने महिलाओं को दिए। चेक पर ‘बैंक ऑफ जुमला’ लिखा हुआ है। उसके दोनों तरफ कमल का फूल है जो नीचे की दिशा में है। साथ ही, चेक के नीचे पीएम मोदी की तश्वीर है। इस चेक के साथ बड़ी तादात महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और ‘2500 रुपए कब मिलेंगे, मोदी जी 2500 रुपए कब दोगे, जुमलेबाजों की सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी’ समेत तमाम नारे भी लगाए।