पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशा और भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है। बीते 20 दिनों में इसके खिलाफ सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। यह मात्र एक ट्रेलर है। आने वाले दिनों में ‘‘आप’’ सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए कई बड़े उठाएगी। लुधियाना के जवाहर कैंप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान और लुधियाना पश्चिम से उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के साथ जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस पंजाब में नशे का धंधा कराती थीं और इसमें इनके बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां पंजाब को लूटती थीं, लेकिन ‘‘आप’’ सरकार अब वो सारा पैसा बचाकर पूरे पंजाब को मुफ्त बिजली दे रही है और शानदार स्कूल- अस्पताल बनवा रही है।
75 साल में पहली बार कोई मुख्यमंत्री जनता को माइक देकर कह रहा है कि मुझसे प्रश्न पूछो, यह दिखाता है कि पंजाब में एक ईमानदार सरकार है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए। जवाहर कैंप में आज तक कोई भी मुख्यमंत्री लोगों से मिलने के लिए नहीं आया। मुख्यमंत्री तो बड़ी बात है, कोई मंत्री भी नहीं आया होगा। जवाहर कैंप में पहली बार कोई मुख्यमंत्री यहां की जनता से मिलने के लिए आया। पंजाब में अकाली दल, भाजपा या कांग्रेस के मुख्यमंत्री की कभी भी हिम्मत नहीं हुई कि वह जनता को माइक पकड़ा कर कहें कि आपको जो पूछना है, पूछ सकते हैं। इन पार्टियों के मुख्यमंत्रियों की जनता को माइक देने की हिम्मत इसलिए नहीं हुई, क्योंकि इन्होंने लूट मचा रखी थी। इन्होंने घपले कर रखे थे और पंजाब को बर्बाद कर दिया था। अकाली दल और कांग्रेस के लोगों ने ही पंजाब में नशा शुरू किया था। इनको पता था कि अगर जनता को माइक दे दिया तो जनता इन्हें बहुत गंदी-गंदी गालियां देगी। इस बात से ये लोग डरते थे। इसलिए ये लोग मंच पर आकर भाषण देते थे और नारा लगाकर भाग जाते थे।
‘‘आप’’ की सरकार ने भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री हिम्मत करके जनता को माइक दे रहा है और कह रहा है कि मेरे से प्रश्न पूछो। यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार कितनी ईमानदार है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरे पंजाब में नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ा है, कई लोग कह रहे हैं कि बीते 20 दिनों के अंदर कुछ चमत्कार हो रहा है। ‘‘आप’’ की सरकार ने भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। यह तो अभी ट्रेलर है। आगे पंजाब की जनता देखेगी कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए कई बड़े-बड़े कदम उठाए जाएंगे।
नशा तस्करों से किसी की मिलीभगत सामने आई तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी- केजरीवाल
पहले पंजाब में नशे का धंधा ये पार्टियां करती थीं। नशे के कारोबार में इन पार्टियों के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में बहुत बड़े-बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीं। पहले ये लोग नशा का धंधा करवाते थे। हम लोग नशे का धंधा नहीं करवाते हैं। आम आदमी पार्टी का कोई मंत्री, विधायक इसमें शामिल नहीं है। इसलिए हमारी हिम्मत है कि नशा तस्करों के घरों पर बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं, उनको गिरफ्तार किया जा रहा है और उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को भी चेतावनी दे दी गई है कि नशा तस्करों के साथ किसी की मिलीभगत सामने आई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुनने में आता था कि पुलिस में कई लोग नशा तस्करों के साथ मिलकर तस्करी करवाते थे। अब नशा तस्करों के साथ मिलकर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।
नशे का विरुद्ध युद्ध अकेले सरकार नहीं लड़ पाएगी, इसके खिलाफ पूरे पंजाब को एकजुट होकर लड़ना होगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नशा से हमारे बच्चे बर्बाद हो रहे हैं, हमारी पूरी पीढ़ी बर्बाद हो रही है। यह सारा नशा पाकिस्तान से आता है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा पंजाब के बॉर्डर पर आता है और वहां से नशा तस्कर उसको लेते हैं और पूरे पंजाब में बांटते हैं। जब से नशे के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है, पाकिस्तान भी बुरी तरह से छटपटा रहा है। अब उनका ड्रोन पंजाब के बॉर्डर पर नशा फेंक कर जाता है तो उसे कोई उठाने वाला नहीं है। इस नशे के विरुद्ध युद्ध में पंजाब की जनता का सहयोग चाहिए। पंजाब के तीन करोड़ पंजाबियों को एक होकर नशा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी, सरकार अकेले नहीं कर पाएगी। पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके इलाके में कोई व्यक्ति नशा बचने के लिए आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में एक भी नशा तस्कर को नहीं छोड़ना है।
अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा ने पंजाब की कानून-व्यवस्था का बेड़ा गर्क किया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। पंजाब के अंदर अकाली दल,