Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

भाजपा ने महिलाओं को दिया धोखा, पहली कैबिनेट में 2500 रुपए देने का वादा तोड़ा- आतिश

  • February 21, 2025

दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को 2500 रुपए देने की महिला समृद्धि योजना को पहली कैबिनेट बैठक में पास नहीं करने पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। “आप” की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा ने पहली कैबिनेट में 2500 रुपए महीना देने की स्कीम पास करने का अपना वादा तोड़कर महिलाओं के साथ धोखा किया है। जबकि पीएम मोदी ने द्वारका रैली में कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम पास होगी। यही वादा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी किया था। लेकिन सीएम रेखा गुप्ता ने सबको झूठा साबित कर दिया। साथ ही ये भी साबित किया कि मोदी की गारंटी, कोई गारंटी नहीं, सिर्फ एक जुमला है। इसलिए पूरी दिल्ली भाजपा से एक ही सवाल कर रही है कि महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए कब आएंगे?

आतिशी ने कहा कि 31 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में एक रैली की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि माताएं और बहनें तो मोदी का सुरक्षा कवच हैं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना के तहत हर लाभार्थी बहन को हजार रुपए मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि मैं दिल्ली की बहनों से कहूंगा कि वह अपने बैंक से पता कर लें कि उनका फोन नंबर उनके बैंक खाते से लिंक है या नहीं। अगर नहीं है तो लिंक करा लें ताकि भाजपा सरकार बनने के बाद आपके फोन पर मैसेज आए कि आपको पैसा जमा हो चुका है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही बहनों के खाते में 2500 रुपए जमा करने का फैसला हो जाएगा, यह मोदी का गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की सब महिलाओं को यह वादा किया था।

आतिशी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 जनवरी को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि भाजपा के संकल्प में यह जोड़ा गया है कि महिला समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक माह 2500 महिलाओं को दिया जाएगा। कैबिनेट की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना पारित की जाएगी और दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का संकल्प भाजपा लेती है।

आतिशी ने कहा कि गुरुवार को भाजपा की दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली। उनकी मंत्री परिषद से शपथ ली। जिसके बाद शाम 7 बजे भाजपा की दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। अगर मोदी जी की गारंटी असली होती तो पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की स्कीम पारित होती। अगर जेपी नड्डा की बात सच्ची होती तो शपथ के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना पास होती। लेकिन रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनने के साथ पहले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी को झूठा साबित कर दिया। रेखा गुप्ता ने यह साबित कर दिया कि मोदी जी की गारंटी, गारंटी नहीं होती बल्कि जुमला होती है। उन्होंने साबित किया कि मोदी जी की बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्होंने तो हर मंच से बार-बार कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की योजना पास होगी।

आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनते ही पहले दिन मोदी जी और जेपी नड्डा को झूठा साबित कर दिया। जेपी नड्डा ने भी कई रेलियां, रोड शो, प्रेस कॉन्फ्रेस किए और हर जगह यही कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना पारित की जाएगी लेकिन रेखा गुप्ता ने जेपी नड्डा को झूठा साबित कर दिया। अब मोदी जी के वादे कहां गए कि सब महिलाएं अपने बैंक अकाउंट अपने फोन नंबर से लिंक कर लें, जब उनकी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ही उनके वादे को झूठा साबित कर दिया। 

आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता ने मोदी जी की एक गारंटी को तो पूरी दिल्ली और देश के सामने झूठा साबित कर दिया कि पहली योजना में महिलाओं के लिए 2500 रुपए की योजना पारित होगी। मोदी जी ने यह भी कहा था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपए पहुंच जाएंगे। आज मैं रेखा गुप्ता ने पूछना चाहती हूं कि क्या वह फिर से मोदी जी को झूठा साबित करने वाली हैं? या 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपए आएंगे? आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में महिलाएं यही सवाल पूछ रही है कि 2500 रुपए कब आएंगे?

आतिशी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि रेखा गुप्ता अभी एक दिन पहले ही भाजपा की मुख्यमंत्री बनी हैं और पहले ही दिन मोदी जी से पूछ रही हैं कि आप हमें एजेंडा बताने वाले कौन होते हैं? वो पहले ही दिन जेपी नड्डा से पूछ रही हैं कि मेरी सरकार है जेपी नड्डा मुझे एजेंडा बताने वाले कौन होते हैं? क्योंकि यह वादा तो मोदी जी और जेपी नड्डा ने किया था। रेखा गुप्ता पहले ही दिन मोदी जी से पूछ रही हैं कि वह उन्हें एजेंडा बताने वाले कौन होते हैं, अब दिल्ली सरकार मैं चलाऊंगी और मैंने पहले दिन ही मोदी जी और जेपी नड्डा के वादे को झूठा साबित कर दिया। रेखा गुप्ता कह रही हैं कि वो मुझसे सवाल पूछने वाले कोई नहीं होते। मैं अपनी मर्जी से सरकार चलाऊंगी।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
‘गरीब विरोधी बीजेप ‘गरीब विरोधी बीजेपी’ फिर करेगी गरीबों को बेघर‼️

मद्रासी कैंप और वजीरपुर की झुग्गियों के बाद अब बीजेपी गरीबों को बेघर करने के लिए नंगली डेयरी की झुग्गियों पर चलाएगी बुलडोजर

गरीबों से नफ़रत ही, BJP की राजनीति की पहचान है 💯
From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar brid From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar bridge is not a structure, it’s a symbol of BJP’s corruption.

Built in 2023, demolished in just 2 years.
Public money looted, public safety ignored.
And guess what? ₹4 crore more to break what never stood strong.

Welcome to the BJP’s model of “development.”
Bridges fall, but commissions rise.
यह रीवा का ₹300 करोड़ यह रीवा का ₹300 करोड़ में नवनिर्मित Airport है। इस Airport का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 

कल रात में रीवा में बारिश हुई और इस Airport की Boundary wall मिट्टी में मिल गई। यह टूटी हुई Boundary wall बता रही है कि Airport के निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार म महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायक संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बिस्तर के पास अधखुले बैग में नोटों की गड्डियाँ रखी हुई दिखाई दे रही हैं।

विपक्षी नेताओं के यहां हर रोज पहुंचने वाली ED-CBI इन मंत्री जी के यहां अभी तक क्यों नहीं पहुंची है?
दिल्लीवालों, आपके घर में बच्चों और बुजुर्गों की तबियत ख़राब हो रही है क्या? अगर आप इसका कारण बदलता मौसम समझ रहे हैं तो आप ग़लत हैं…

जी हाँ, तबियत बदलते मौसम से कम इस सड़े हुए कीड़े वाले पानी की वजह से ख़राब हो रही है। यह सड़ा हुआ पानी आपके घरों में BJP की दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।
अरबों रुपए खर्च करके भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे रोड के हाल, यह कहीं और नहीं बल्कि वर्षों से बीजेपी शासित राज्य गुजरात में हो रहा है। 

मोदी जी संसद में जिस Space Technology का इस्तेमाल करके सड़क निर्माण की बात कर रहे थे, वह शायद यही है।
बीजेपी और आरएसएस ने बनाया था नियम - “75 साल का होने के बाद किसी भी नेता को किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी”

तो क्या अब मोदी जी दो महीने बाद 75 वर्ष का होते ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे❓
दिल्ली के लाखों गरीबों की झुग्गियाँ तोड़कर, अपने लिए मायामहल और रंग महल बना रहे हैं बीजेपी की मुख्यमंत्री और मंत्री
दिल्ली के गाँव देहात को बीजेपी के बुलडोजर से बचाने के लिए होगी महापंचायत‼️

360 गाँवों के युवा 13 July को अनंगपुर में अपने बुजुर्गों की विरासत बचाने के लिए होंगे इकट्ठा🔥
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार की रात को एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसने 112 और 108 टोल फ्री नंबरों पर कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

इसके बाद महिला ख़ुद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर पहुंची, लेकिन वहां ताला पड़ा हुआ था। महिला दर्द से कराहती रही और मजबूर बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
अब RSS प्रमुख मोहन भागवत भी यही कह रहे हैं कि 75 साल के बाद आपको पद छोड़ देना चाहिए। तो अब मोदी जी जब 17 सितंबर 2025 को आप 75  वर्ष के हो जाएँगे तो प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देंगे ना?
Supreme Court ने निष्पक्ष Chie Supreme Court ने निष्पक्ष Chief Election Commissioner की नियुक्ति के लिए एक प्रक्रिया तय की थी लेकिन केंद्र सरकार ने इस आदेश को पलट दिया और अपने ‘Yes Man’ को Chief Election Commissioner बना दिया।

@mlasaurabhgk.official
BJP सरकार के जुमलों से डूब रही दिल्ली‼️
क्या ऐसे ही बनेगा भारत विश्वगुरु⁉️
यह है BJP सरकार का असल यह है BJP सरकार का असली इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल —
Balaghat में NHAI की 1100 करोड़ की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई!

ना क्वालिटी, ना जवाबदेही — सिर्फ ठेके, कमीशन और भ्रष्टाचार।
जनता के टैक्स का पैसा बहा दिया, जैसे खुद की जागीर हो।

जब सड़क उद्घाटन से पहले ही उखड़ जाए, तो समझ लीजिए निर्माण नहीं हुआ — घोटाला हुआ है।
केंद्रीय परिवहन मं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मोदी सरकार को उनकी ग़लत नीतियों पर दिखाया आईना —

👉 दिल्ली में प्रदूषण इतना है कि वो यहाँ तीन दिन नहीं रुक सकते 
👉गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है और सारा पैसा कुछ लोगों के हाथों में जा रहा है
PM Modi may be visiting around the world, but CM B PM Modi may be visiting around the world,
but CM Bhagwant Mann just handed him a mic drop moment! 🎤
BJP सरकार की लापरवाही की वजह से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
हर हफ्ते गिरता कोई पुल, टूटता कोई फ्लाईओवर, बहती कोई सड़क, ये हादसे नहीं हैं, ये BJP सरकार की घातक लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा हैं।

ठेके अपने लोगों को, निर्माण में घटिया माल, और निगरानी का नामोनिशान नहीं।

BJP ने भ्रष्टाचार से सिर्फ अपनी जेबें भरीं — और जनता के हिस्से आई लाशें।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us